Welcome drinks for wedding: शादी में मेहमानों के लिए तरह-तरह के जायकेदार पकवान परोसने के साथ सबसे पहले कुछ स्नैक्स और ड्रिंक्स भी रखी जाती हैं। ताकि खाने से पहले कुछ अच्छी और टेस्टी ड्रिंक्स से हाजमा सही कर लिया जाए और इसके बाद खाने का मजा लिया जाए। वहीं अगर शादी गर्मियों के है फिर तो ज्यादा मात्रा में ठंडी-ठंडी ड्रिंक्स रखना जरूरी हो जाता है। दरअसल, शादी में एक अलग से पेय पदार्थ की स्टॉल लगाई जाती है। जहां पर आपको जूस, शेक, मॉकटेल, मोजितो और कई तरह की ड्रिंक्स मिल जाती है। अधिकतर लोग सबसे पहले इन पेय पदार्थ से शादी खाने-पीने की शुरुआत करते हैं। जबकि कुछ लोग खाने के बाद इन्हें पीते हैं, लेकिन खाने से पहले पीने का इन्हें सही तरीका है। इसी के चलते इनको वेलकम ड्रिंक्स कहा जाता है।
आपने भी अपने घर की या कहीं शादी में गए होंगे तो इन वेलकम ड्रिंक्स को जरूर एन्जॉय किया होगा। बच्चे से लेकर बड़ा हर कोई इनको पसंद करता है। गर्मियों में तो बस खाने की जगह कुछ ठंडा पीने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। ऐसे में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और आपके घर में शादी है तो आज हम आपको यूनिक और टेस्टी वेलकम ड्रिंक्स के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको आप अपने वेडिंग मेन्यू में शामिल करा सकती हैं। इन स्वाद और ताजगी से भरी ड्रिंक्स पीने के बाद आपके गेस्ट भी वाह वाह करेंगे और आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
गर्मियों में शादियों के लिए आम पन्ना सबसे क्लासिक और देसी वेलकम ड्रिंक्स में से एक है। आम खाना गर्मियों के मौसम में सेहत के लिए अच्छा भी होता है। ऐसे में आप आम पन्ना को अपने वेडिंग मेन्यू में जरूर शामिल करें। इसमें आम के साथ पुदीना, जलजीरा और काले नमक का स्वाद आपकी जुबान पर आते ही आपका तन-मन खुश कर देगा। गर्मियों में इसको पीने से शरीर में ठंडक बनी रहती है। ऐसे में आप इसको पीने के बाद कुछ भी खाएंगे तो वो जल्दी हजम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 मिनट में तैयार करें ये देसी और हेल्दी ड्रिंक्स, जानें आसान रेसिपीज
लाल-लाल तरबूज जितना खाने में अच्छा लगता है उससे कहीं ज्यादा इसका जूस पीने में बेहतरीन स्वाद देता है। यह हमारे शरीर से लेकर पेट तक को ठंडक प्रदान करता है। वहीं इसका मीठा-मीठा स्वाद पीने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा। कई जगहों पर तरबूज के जूस की जगह इसका शेक भी मिलता है। जिसमें रूह अफजा भी मिक्स किया जाता है। यह जूस गर्मियों के लिए काफी हेल्दी भी रहता है।
अगर आपको गर्मियों की शादी में वेलकम ड्रिंक में कुछ यूनिक रखना है तो उसके लिए लेमन मिंट मॉकटेल बेस्ट ऑप्शन है। यह वेलकम ड्रिंक खूबसूरत से ग्लास में नींबू और पुदीने से सजाकर सर्व की जाती है। इसमें नींबू, सोडा और मिंट के साथ अलावा स्पार्कलिंग वॉटर का बबल्स इसे एकदम फ्रेश और बेहतरीन स्वाद देता है। इस ड्रिंक को देखते ही आपको पीने का मन कर जाएगा।
आप चाहे तो अपने वेडिंग मेन्यू में कोकम का शरबत भी एड करवा सकती हैं। कोकम शरबत गर्मियों के लिए बेस्ट होता है। डार्क गुलाबी और जामुनी रंग का यह शरबत टेस्ट में खट्टा-मीठा होता है। यह दिखने में जितना अच्छा लगता है उससे कहीं ज्यादा इसको पीने में मजा आता है। इसको कोकम के गूदे से तैयार किया जाता है। जिसमें भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक और थोड़ा सा पुदीना बनाया जाता है। ऐसे में आप वेलकम ड्रिंक में कोकम का शरबत भी शामिल कर सकते हैं।
गर्मियों में भर-भरकर आम आते हैं। ऐसे में आप मैंगो लस्सी को भी वेडिंग के लिए वेलकम ड्रिंक के ऑप्शन में रख सकती हैं। दही, आम और चीनी के मिश्रण स्य तैयार होने वाली मैंगो लस्सी गर्मियों में पीने के बाद मन खुश हो जाता है। यह ड्रिंक बच्चों और बड़ों सबकी पसंद रहती है। हालांकि इसको पीने के बाद आपका बहुत हद तक पेट भर जाता है।
ये भी पढ़ें: Hydrating Drink Recipes: गर्मियों में हाइड्रेट रखेंगी ये ड्रिंक्स, झटपट तैयार करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/meta ai
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।