हमारे लिए किचन का काम करना बहुत जरूरी होता है, लेकिन ठंड में कोई भी काम करने का मन नहीं करता। हमेंबर्तन धोने में आलस आता है, खाना बनाने में दिक्कत होती है, सब्जियों को काटने में परेशानी होती है। साथ ही, अगर कोई काम ठंडे पानी से किया जाए तो परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है।
ऐसे में अगर आपसे कहा जाए कि हम छोटे-मोटे अप्लाइंसेस का इस्तेमाल कर अपने काम को आसान बना सकते हैं, तो आपका क्या जवाब होगा? शायद आप सोच में पड़ जाएं। मगर बता दें कि कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेस हैं, जो सर्दियों में हमारे काम बहुत आसान बना सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना, तो चलिए जानते हैं किचन का काम आसान बनाने के लिए बेसिक अप्लाइंसेस के बारे में।
इंडोर ग्रिल
यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि कोई भी काम किचन में बैठकर ही किया जाए। ठंड से बचने के लिए और बिना झंझट के खाना बनाने के लिए आप इंडोर ग्रिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, इंडोर ग्रिल एक तरह का तंदूर है जिसपर आप वेज से लेकर नॉन वेज तमाम चीजें आसानी से बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-बेस्ट किचन अप्लाइंसेस बिगिनर्स के काम को बना देंगे आसान
इसमें लगी रोड से न सिर्फ खाना जल्दी बनेगा बल्कि आपका रूम भी गर्म रहेगा। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा, जिसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकती हैं।
इलेक्ट्रिक कैटल
सर्दियों में सबसे ज्यादा चाय का सेवन किया जाता है। इसलिए बार-बार किचन में जाकर चाय बनाने में न सिर्फ मेहनत लगती है बल्कि आलस भी आती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इलेक्ट्रिक कैटल का इस्तेमाल करें।
इलेक्ट्रिक कैटल में आप चाय बनाने के साथ-साथ पानी गर्म करना या सूप गर्म करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इलेक्ट्रिक कैटल हर कीमत में आसानी से मिल जाएगी, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं।
इलेक्ट्रॉनिक फूड पीलर
अगर आपको रोजाना बहुत सारे फल या सब्जियों को छीलना पड़ता है, तो यकीनन इलेक्ट्रॉनिक फूड पीलर आपके बहुत काम आ सकता है। बता दें कि आप इलेक्ट्रॉनिक फूड पीलर से कुछ ही मिनट में ढेर सारे फल या फिर सब्जियों को छील सकते हैं।
इसके लिए बस आपको पीलर का प्लग लगाना होगा और इसे फूड पर रखकर बटन दबाना होगा। आप मार्केट से हैंड फूड पीलर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक फूड पीलर को आसानी से खरीद सकते हैं।
इलेक्ट्रिक कुकर
जब ठंड ज्यादा बढ़ जाती है तो काम करने का मन नहीं करता। कई बार फ्रीजर में रखे फूड को पकाना भी मुश्किल हो जाता है और टाइम भी अधिक लगता है। ऐसे में सबसे अच्छा है कि आप एक इलेक्ट्रिक कुकरको अपने किचन में शामिल करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-सर्दियों में बर्तन धोना होगा आसान अगर फॉलो करेंगी ये टिप्स
इस कुकर में आप कई चीजें बना सकेंगे और दूसरी अच्छी बात है कि इसमें टाइमर सेटिंग्स होती हैं, तो इसमें बस टाइम सेट करके आप रख दीजिए। खाना पकेगा और आपको पता चल जाएगा। आपको बार-बार किचन में जाकर फूड को देखने से भी छुटकारा मिलेगा।
ऐसे ही कई किचन अप्लाइंसेस हैं जो आपके काम को बहुत आसान बना सकते हैं। अगर आपको किसी और अप्लाइंसेस के बारे में मालूम है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों