सिंक में हो रही है बदबू और पानी ब्लॉकेज की समस्या? पंकज भदौरिया ये ट्रिक्स आ सकते हैं काम

किचन सिंक में पानी का रूकावट और बदबू की समस्या पूरे किचन को गंदा करके रख देता है। अब ऐसे में अगर इसका तुरंत समाधान न निकाला जाए, तो किचन की सफाई का काम कई गुना बढ़ जाता है। चलिए जानते हैं यहां जानते हैं किस तरह से इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।
image

Kitchen Sink Cleaning Hack: पहले के समय खाना बनाने और बर्तन धुलने की अलग-अलग जगह हुआ करती थी। लेकिन बदलते समय के समय रसोई घर का पूरा स्ट्रक्चर बदल चुका है। अब खाना बनाने के साथ बर्तन धुलने का काम लोग किचन घर में ही करते हैं। अब ऐसे में चावल धुलना हो, सब्जियां धुलना हो या फल। हर किसी चीज के दिन में 50 बार सिंक का इस्तेमाल किया जाता है। अब ऐसे में खाना पकाने से लेकर बर्तन धोने तक, सारा काम यहीं होता है। रोजाना इस्तेमाल होने के कारण कई बार सिंक में से अचानक बदबू या फिर पानी रुक-रुक कर निकलने लगता है। इस दोनों समस्याएं से परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। बदबू न केवल पूरे रसोईघर के माहौल को खराब कर देती है, बल्कि काम को भी बढ़ा देता है। पानी के रूकाव और धीरे-धीरे निकलने की वजह से रोजमर्रा होने वाले काम में बाधा डालता है। चलिए जानते हैं कि बिना केमिकल क्लीनर के सिंक कैसे साफ कर सकते हैं।

किचन सिंक को साफ करने के लिए घरेलू तरीका

kitchen sink cleaning tips

किचन सिंक में अक्सर खाने के छोटे टुकड़े, चिकनाई, साबुन और अन्य अपशिष्ट पदार्थ जमा होते रहते हैं। समय के साथ ये चीजें एक साथ मिलकर पाइपलाइन में जमा हो जाते हैं। अब ऐसे में लोग इस समस्या से निपटने के लिए अक्सर बाजार से महंगे केमिकल क्लीनर खरीदकर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप किचन में रखे कुछ चीजों की मदद लेकर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: किचन सिंक से आ रही है तेज बदबू, नमक वाली इस वायरल ट्रिक से करें दूर

किचन सिंक कैसे साफ करें?

how to clean kitchen sing with baking soda

किचन सिंक को साफ करने के लिए केमिकल क्लीनर के बजाय घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं। अगर आपके किचन का सिंक बार-बार जाम हो जा रहे है या फिर बदबू जैसी प्रॉब्लम आ रही हैं, तो आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तरीके को अपना सकती हैं। इसके लिए किचन में मौजूद 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी।
इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में नींबू का रस, सफेद सिरका, गर्म पानी और बेकिंग सोडा लें। अब इन तीनों चीजों मिक्स करते हुए एक कटोरी में घोल बनाएं या फिर बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू का रस डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद ऊपर से गर्म पानी डालते हुए पतले तार की मदद से सिंक में बने होल को खोले। इस हैक को अपनाने के बाद आप सिंक से आने वाली बदबू और पानी के रुकावट को आसानी से खत्म कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Kitchen Sink Cleaning Hack: किचन के गंदे सिंक को साफ करने का यह है सबसे सस्‍ता और अच्‍छा हैक, बिना ज्‍यादा मेहनत किए ही आ जाएगी चमक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP