हर किचन में होने चाहिए ये यूजफुल गैजेट्स, एक हाउसवाइफ का काम बना देंगे आसान

Useful Gadgets for kitchen: यदि आप भी स्मार्ट हाउसवाइफ बनकर अपने किचन के काम को आसान बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ यूजफुल गैजेट्स के नाम बताने जा रहे हैं, जो कि हर किचन में जरूर होने चाहिए। यह आपके काम को आसान बना देंगे।
mini food chopper

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम चाहते हैं कि हमारा हर काम जल्दी और आसानी से हो जाए। ऐसे में एक गृहिणी को तो किचन में काम करते हुए जल्दी काम करने होते हैं। ताकि हर काम को समय पर और जल्दी किया जा सके। ऐसे में यदि आप भी एक हाउसवाइफ हैं और किचन में घंटों काम करती रहती हैं, लेकिन आपको खुद के लिए टाइम नहीं मिलता है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी किचन में कुछ यूजफुल गैजेट्स को रखकर अपने काम को आसान बना सकती हैं। इन गैजेट्स की मदद से आपके सभी काम आसान हो जाएंगे। साथ ही, आप हर काम को बिना किसी झंझट के आसानी से निपटा भी लेंगी। अगर आपको भी स्मार्ट हाउसवाइफ बनाकर अपने किचन के सभी काम को जल्दी पूरा कर लेना है तो आज हम आपको कुछ गैजेट्स के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको आप खरीदकर किचन में यूज करके अपने बहुत काम आसान कर सकती हैं।

मिनी चार्जेबल चॉपर

आजकल छोटे चार्जेबल चॉपर काफी देखने को मिल रहे हैं। इनमें आप प्याज, टमाटर समेत अन्य बहुत सब्जियों को चॉप कर सकती हैं। साथ ही, इसमें ड्राई फ्रूट्स भी बारीक पिस जाता है। इसको आप कहीं भी चार्ज करके ले जा सकती हैं। यह हैंडी होता है ऐसे में इसको रखने के लिए आपको ज्यादा जगह नहीं चाहिए होती है। इसमें आप थोड़ा बहुत शेक और कॉफी भी फेंट सकती हैं।

mini charging blendar

गार्लिक चॉपर

अक्सर लोगों को लहसुन काटने में बहुत मुसीबत लगती है। ऐसे में आजकल बाजारों में गार्लिक चॉपर आने लगा है। आप लहसुन की कलियां छीलकर एक साथ रखें और इसकी मदद से दबा दें। सभी लहसुन पिस जाएंगी। ऐसे में आपके हाथों से स्मेल भी नहीं आएंगी और लहसुन भी एकदम बारीक हो जाएगी। ऐसे में यह चीज हर हाउसवाइफ के पास होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में ये बेसिक किचन अप्लाइंसेस आपके काम को बना देंगे बेहद आसान

garlic masher

सैंडविच मेकर

यदि आपको सुबह ब्रेकफास्ट का काम सुबह जल्दी निपटाना है तो उसके लिए सैंडविच मेकर बेस्ट है। इसकी मदद से आप बेहद आसानी से ब्रेड, सूजी और किसी भी तरह का सैंडविच मिनटों में बिना किसी झंझट के बना सकती हैं। इसके अलावा आप इसमें पूड़ी रोटी और सैंडविच जैसी चीजों को गर्म भी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: हर किचन में होने चाहिए ये जरूरी टूल्स और अप्लायंसेज, कई सारे काम हो सकते हैं आसान

sandwich maker

एयर फ्रायर

आजकल लोग ऑयली चीजें खाना थोड़ा कम पसंद करते हैं। जिसके चलते आपकी किचन में एयर फ्रायर होना बेहद जरूरी है। एयर फ्रायर की मदद से आप किसी भी चीज को बिना तेल के फ्राई कर सकती हैं। शाम को चाय के साथ पापड़ और कुरेरी खाने के मन करे तो आप तुरंत इसमें डालकर सेक सकती हैं। इसके अलावा आप इसमें कम तेल की मदद से चीजों जैसे फ्राइज, समोसे, चिकन सब्जियां आदि को बेक्ड भी कर सकती हैं।

air fryer

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock/amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP