herzindagi
Waterproof paint for kitchen

सीलन की वजह से किचन की दीवारों से निकलने लगी है पपड़ी? ये आसान तरीके देंगे न्यू लुक

How to remove kitchen wall dampness: क्या बारिश के मौसम में आपके भी किचन की दीवारों पर सीलन की वजह से पपड़ी हटने लगी है? अगर हां तो आज हम आपको कुछ स्मार्ट तरीके बताने जा रहे हैं, जो कि आपके रसोई की खराब दीवारों को न्यू लुक देंगे।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 13:12 IST

बरसात का मौसम गर्मी से तो राहत दे देता है, लेकिन इसके अलावा इस मौसम में कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं। बारिश के मौसम में आपने देखा होगा हर चीज में नमी रहती है। फिर चाहे वो कपड़े, खाने-पीने की चीजें या फिर दीवारें की क्यों न हों। लगातार नमी की वजह से दीवारों पर सीलन आने लगती हैं। ऐसे में दीवारों से निकलती हुई पपड़ी किचन या कमरों का लुक खराब कर देती है। वहीं सीलन की वजह से जब पेंट की पपड़ी निकलती है तो बार-बार गंदगी भी होती है। दरअसल, बारिश पड़ने की वजह से दीवारें लगातार नमी के संपर्क में आने लगती हैं। जिसकी वजह से दीवारें फूल आती है और उनसे पपड़ी  भी निकलने लगती है। खासकर यह समस्या किचन में ज्यादा देखने को मिलती है। यदि आपके भी किचन की दीवारें सीलन की वजह से खराब हो गई हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं। जिनसे आपके किचन की खराब सीलन वाली दीवार नजर नहीं आएगी। और आपकी रसोई एकदम साफ-सुथरी और सुंदर बनी रहेगी।

किचन की दीवारों पर सीलन कैसे रोकें?

इस लेख में हम आपको किचन की दीवारों पर सीलन को रोकने के तरीके बताएंगे। जिनको आप भी आजमाकर देख सकती हैं।

PVC पैनल लगवाएं

आजकल आपने देखा होगा हर कोई सीलन की समस्या का सामना कर रहा है। ऐसे में आप सीलन वाली इन दीवारों पर पीवीसी पैनल लगवा सकती हैं। यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। साथ ही, पीवीसी पैनल पर आग और पानी किसी चीज का असर नहीं होता है। यानि यह आग नहीं पकड़ते हैं और पानी से भी खराब नहीं होते हैं। जबकि वॉलपेपर जल्दी खराब होते हैं और उनमें पानी से खराब होने और आग लगने का भी डर रहता है।

PVC panel

वॉटरप्रूफ पेंट या डैम्प-प्रूफ पुट्टी  

अगर आपके किचन की दीवारों पर बहुत ही ज्यादा सीलन आ रही है तो इसके लिए आप वाटरप्रूफिंग या डैम्प-प्रूफ पुट्टी लगवा सकती हैं। यह दोनों चीजें सीलन को अंदर नहीं जाने देती हैं। जिससे आपकी दीवारों से सीलन की वजह से निकलने वाली पपड़ी भी नहीं गिरेगी। यह काफी अच्छा सोल्यूशन है। इसके बाद आप ऊपर से पेंट करवा दें।

ये भी पढ़ें: नमी के कारण हर वक्त गीले रहते हैं किचन कैबिनेट्स, तो आजमाएं ये उपाय...लकड़ी फूलने का नहीं रहेगा डर

यह विडियो भी देखें

wall dampness remove tricks

सफेद सीमेंट है सोल्यूशन

यदि सीलन की वजह से आपके किचन की दीवारों पर सीमेंट और ईंट नजर आने लगती हैं तो उसका सबसे बढ़िया उपाय है सफेद सीमेंट। आप उस दीवार पर सफेद सीमेंट करवा दें। यह करने के बाद काफी सख्त हो जाता है। ऐसे में कई दिनों तक सफेद सीमेंट करवाने के बाद आपकी दीवार पर सीलन नजर नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें: पुराने बर्तनों से सजाएं किचन की गंदी दीवार, जगह लगेगी खुली-खुली और सुंदर

white cement

लीकेज की जांच

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसी एक ही दीवार पर सीलन ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में आप उस दीवार पर प्लंबर को बुलाकर लीकेज की भी जांच करवाएं। आजकल दीवारों के अंदर पाइपलाइन होने की वजह से पता नहीं चलता है और अंदर कोई पाइपलाइन लीक करने लगती है। जिसकी वजह से सीलन आने लगती है। किचन सिंक के पास इसका सबसे ज्यादा रिस्क रहता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।