herzindagi
image

त्र्यंबकेश्वर जाने का है प्लान? तो नासिक का ये बाजार है पैठणी साड़ी का हब, जरूर करें दीदार

अगर आप भी अपनी फॅमिली के साथ त्र्यंबकेश्वर जाने का प्लान बना रही हैं, तो आपके लिए यह खबर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आज हम आपको एक ऐसे फेमस बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम कीमत में एक से एक खूबसूरत पैठणी साड़ी खरीद सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 15:58 IST

महिलाओं को शॉपिंग का शौक बहुत होता है। ऐसे में जब भी महिलाएं कहीं घूमने जाती हैं, तो वहां का लोकल मार्केट जरूर एक्सप्लोर करती हैं। अगर आप भी नासिक के त्र्यंबकेश्वर जाने का प्लान बना रही हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको त्र्यंबकेश्वर के एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप हर तरह की खरीदारी कर सकती हैं।  यही नहीं जिस बाजार की हम बात कर रहे हैं, वहां आपको पैठणी साड़ी के भी एक से एक डिजाइंस मिल जाएंगे। आइए जानते हैं इस बाजार के बारे में।

त्र्यंबकेश्वर के पास पैठणी साड़ी का बाजार

अगर आपको भी शॉपिंग का बहुत शौक है और आप नासिक जा रही हैं, तो अब आप नासिक का यह खास बाजार एक्सप्लोर कर सकती हैं। हम बात कर रहे हैं, नासिक से लगभग 80-90 किलोमीटर दूर येओला शहर की. बता दें कि येओला शहर को असली पैठनी साड़ी का "माहेरघर" यानी मायका कहां गया है। अगर आपको साड़ी पहनने का बहुत शौक और आप पैठणी साड़ी खरीदने का सोच रही हैं, तो अब आप इस खास बाजार में जा सकती हैं।  

inside (30)

येओला सिटी मार्केट

अगर आप त्र्यंबकेश्वर फॅमिली के साथ जा रही हैं, तो अब आप वहां से कुछ मिनट की दूरी पर येओला बाजार जरूर विजिट कर सकती हैं। इस बाजार से आप प्योर पैठणी साड़ी अपने बजट में खरीद सकती हैं।  इस बाजर में कई सालों से हाथ से बुनी शुद्ध पठानी (पैठणी) साड़ियों का सबसे बड़ा उत्पादन किया जाता है। साड़ी के अलावा आप इस बाजार से अलग अलग तरह के सिल्क, कॉटन और सिंथेटिक कपड़ों के लिए ड्रेस मटेरियल चुन सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: Delhi Famous cloth Market: सस्ते में खरीदना हैं कॉटन सूट और हर तरह के फैब्रिक, तो दिल्ली का ये बाजार है बेस्ट

महाराष्ट्रियन पारंपरिक ज्वेलरी

आपको इस बाजार में पैठणी डिजाइन के अलग अलग तरह के दुपट्टे और शॉल भी आपके बजट में आसानी से मिल जाएंगे। यहां पर तैयार किये गए दुपट्टे और शॉल की डिजाइन बेहद खूबसूरत होती हैं। आप चाहें तो इस बाजार से एक्सेसरीज भी खरीद सकती हैं वह भी अपने बजट के अंदर। महाराष्ट्रियन शैली की कुछ पारंपरिक ज्वेलरी भी आपको इस बाजार में आसानी से मिल जाएगी।   

inside (29)

पूजन सामग्री के लिए भी बेस्ट है बाजार -

इसके अलावा आप इस बाजार से पूजन सामग्री से जुड़ी चीजें भी खरीद सकती हैं। आपको इस बाजार में थोक में भी सामान मिल जाएंगे।  अगर आप इस बाजार से थोक में सामान खरीदती हैं, तो आपको यहां पर डिस्काउंट भी मिल सकता है। यह बाजार स्थानीय महाराष्ट्रियन मिठाइयों के लिए भी काफी जाना जाता है। ऐसे में जब भी आप त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाने का प्लान करें, तो इस बाजार को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। इस बाजार तक पहुंचने के लिए आप पर्सनल कैब या ऑटो बुक कर सकती हैं।   

यह भी पढ़ें:  50 से 60 रुपए तक मिल जाएगी एक से एक कुर्ती! सस्ते में होगी झोला भर के शॉपिंग, लड़कियों के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 2 बाजार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।

Image Credit - META AI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।