Kitchen Cleaning Tips: माइक्रोवेव की सफाई करते भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, वरना हो सकता है खराब

Microwave Cleaning Tips: यदि आपके घर में भी माइक्रोवेव है और आप उसकी सफाई करते समय यह गलतियां करते हैं तो आज के बाद सावधान हो जाइए। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं। जिन्हें आपको माइक्रोवेव की क्लीनिंग करते समय भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
Microwave Cleaning Tips

आज के समय में माइक्रोवेव का इस्तेमाल हर घर में हो रहा है। इसकी मदद से आज हमारे कई काम आसान हो गए हैं। हमें अब पिज्जा, बर्गर, कुकीज आदि जैसी चीजों को खाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है। हम कुछ टिप्स की मदद से इन चीजों को घर पर ही बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा इसका उपयोग आज घरों में खाना, चाय गर्म करने और पापड़, आलू, शकरकंद आदि भूनने के लिए भी हो रहा है। ऐसे में ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करने पर इसमें खाद्य पदार्थों की स्मेल भर जाती है और कुछ चीज गिर जाने पर वो गंदा भी हो जाता है। ऐसे में इसकी कुछ समय बाद सफाई भी जरूर हो जाती है। अन्यथा वो गंदा दिखने के साथ उसको यूज करने का भी मन नहीं करता है।

माइक्रोवेव की समय-समय पर क्लीनिंग जरूरी होती है वरना इसमें बैक्टीरिया भी पनपने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं कुछ लोग माइक्रोवेव की सफाई करते वक्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं ऐसे में आपको इसकी सफाई करते हुए कुछ बरतनी पड़ती हैं। अन्यथा आपका माइक्रोवेव खराब हो सकता है। अगर आप भी अपने माइक्रोवेव को सही रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप माइक्रोवेव की क्लीनिंग के समय ध्यान में रखना है। इससे आपका माइक्रोवेव लंबे समय तक चलेगा।

ज्यादा पानी का यूज न करें

microwave using tips

अक्सर लोग माइक्रोवेव की सफाई करते वक्त पानी में कपड़े को खूब भिगो-भिगोकर साफ करने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना एकदम गलत है। इससे आपके माइक्रोवेव के पार्ट्स में पानी जाने के साथ उसकी कार्यक्षमता पर असर पड़ सकता है। यदि इसके इंटरनल पार्ट्स में नमी गई तो उससे डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। पानी डालने की बजाय माइक्रोफाइबर कपड़े को गीला करके भाप की मदद या फिर लिक्विड क्लीनर की मदद से सफाई करें।

प्लग निकालकर करें साफ

हमेशा माइक्रोवेव की क्लीनिंग से पहले स्विच ऑफ करने के बाद उसका प्लग निकालकर ही सफाई करें। इससे कोई पार्ट खराब भी नहीं होगा और न ही आपको करंट लगने के खतरा रहेगा।

हार्ड केमिकल्स न करें यूज

kichen tips

कभी भी माइक्रोवेव की सफाई के लिए हार्ड केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करें। मार्केट में कई तरह के हार्ड केमिकल और ब्लीच आदि आते हैं। इनको सफाई के लिए यूज करने से बचना ऐसा करने से इनर कोटिंग को हानि हो सकती है। इसके बजाय आप नेचुरल क्लीनर जैसे सिरका, बेकिंग सोडा, फिटकरी आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ज्यादा जोर से न करें सफाई

microwave cleaning tips

जब भी माइक्रोवेव की सफाई करें तो ध्यान रखें की उसके अंदर लगे कांच या फिर किसी भी छोटे पार्ट्स को ज्यादा प्रेशर के साथ साफ नहीं करना है। ऐसा करने से वो डिसबैलेंस और टूट भी सकता है। ऐसे में हमेशा हल्के हाथ से सफाई करें।

नुकीली चीज न करें इस्तेमाल

कभी भी माइक्रोवेव के छोटे-छोटे छिद्रों को नुकीली चीजों जैसे पिन और सुई से साफ नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से वो खराब हो सकते हैं।

तुरंत यूज न करें

kichen tips

माइक्रोवेव की सफाई करने के बाद कभी भी उसका तुरंत यूज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से उसके अंदर मौजूद नमी और क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की गंध खाने में मिक्स हो सकती है। इसके अलावा नमी रहने से माइक्रोवेव यदि आप चलाती है तो उसमें शार्ट सर्किट हो सकता है।

ये भी पढ़ें: भूलकर भी इन 4 चीजों को माइक्रोवेव में रखने की गलती न करें, शेफ पंकज भदौरिया ने बताए नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/META AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP