
बहुत से लोगों को लगता है कि वाइट सॉस के लिए चीज की आवश्यकता होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हेल्दी सब्सीट्यूट के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में शायद आपको पता न हो। बहुत से लोग चीज का सेवन नहीं करते हैं इसलिए यह लेख खास उनके लिए ही है। आप यदि वाइट सॉस या वाइट सॉस पास्ता खाना पसंद करती हैं, लेकिन चीज नहीं खाते तो आप अपने सॉस में इन चीजों को मिलाकर स्वाद को बढ़ा सकते हैं।

फूल गोभी से मंचूरियन, पुलाव, पकोड़ा और न जाने किन किन रेसिपीज के लिए इसका उपयोग किया जाता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल वाइट सॉस बनाने के लिए कर सकती हैं। यह एक हेल्दी विकल्प है जिसमें कार्ब मात्रा कम होती है। फूल गोभी को छोटे टुकड़ों में काट लें और ब्लांच कर प्यूरी बना लें। इसे चीज की जगह वाइट सॉस में डालें।
मशरूम चीजी सॉस को गाढ़ा करने का काम करता है और इससे सॉस में बढ़िया स्वाद भी आती है। आप सॉस में इसका उपयोग चीज के स्थान पर करें और स्वाद एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा दें।
इसे भी पढ़ें: नहीं खाते हैं Cheese, तो इन अल्टरनेटिव को कर सकते हैं ट्राई

दूध और पनीर का मिश्रण ताजे वाइट सॉसको बेहतरीन स्वाद तो देगा ही साथ ही, यह चीज का बढ़िया विकल्प भी बनता है। वाइट सॉस में दूध और मलाई को अच्छे से ब्लेंड कर मिलाएं इससे सॉस में क्रिमी टेस्ट आएगा।
जिस प्रकार ग्रेवी में काजू के पेस्ट का उपयोग कर क्रिमी फ्लेवर लाया जाता है, वैसे ही कुछ देर काजू को भिगोकर पीस लें और इस पेस्ट को सॉस में मिलाने से सॉस गढ़ी भी होगी और बढ़िया स्वाद भी आएगा।

भारतीय भोजन में आलू का उपयोग खूब होता है, ऐसे में आप इसका इस्तेमाल सॉस में चीज के विकल्प के तौर पर भी कर सकते हैं। उबले हुए आलूको मैश करें और फिर उसे ब्लेंड कर प्यूरी बनाएं। इसे सफेद सॉस में मिक्स कर बढ़िया स्वाद लाएं।
इसे भी पढ़ें: मार्केट से खरीदने के बजाय घर पर बनायें हेल्दी और टेस्टी चीज़
वाइट सॉस में इन चीजों का चीज के स्थान पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।