आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में था गुजराती से लेकर इटालियन खाना तक

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई का मेन्यू सोशल मीडिया पर आ गया है। पार्टी जितनी शानदार थी, इसका मेन्यू उतना ही लज़ीज था। इसमें हर तरह का खाना था। 

akash ambani engagement menu card Big

देश के सबसे बड़े और अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई 30 जून को हो गई। लेकिन इस सगाई से जुड़ी खबरें अब तक सामने रोज आ रही हैं। कभी किसी सेलेब का लुक रिलीज हो जाता है तो कभी किसी डिज़ाइनर की बात वायरल हो जाती है। बीते दिनों पार्टी का मेन्यू कार्ड रिलीज हो गया है जिससे पता चला है कि इस पार्टी में सभी तरह के वे व्यंजन थे जो आपके मुंह में पानी ले आएंगे।

एंटीलिया में थी पार्टी

A post shared by Nita Ambani (@nitaambani5) onJun 30, 2018 at 8:40pm PDT

इन दोनों की सगाई की पार्टी एंटीलिया में हुई थी। यह मुकेश अंबानी का घर है जो देश का सबसे अच्छा घर है। अगर पार्टी देश के सबसे महंगे घर में रखी गई थी तो मेन्यू तो शानदार तो होना ही था। वैसे भी अंबानी परिवार के खास जश्न में हर तरह के पकवान मौजूद होते ही हैं।

सेलिब्रिटी शेफ रितू डालमिया ने किया था इंतजाम

इस पार्टी में खाने का सारा इंतजाम सेलिब्रिटी शेफ रितू डालमिया ने किया था। पार्टी में देश की सभी सेलिब्रिटी मौजूद थे तो फिर खाना भी तो किसी सेलिब्रिटी शेफ से बनना ही था। रितु ने खुद मेहमानों को गोरमेट पिज्जा बनाकर खिलाया। बता दें कि रितू दालमिया इटालियन रेस्टोरेंट 'दिवा' की सह मालिक और शेफ भी हैं।

इटालियन से लेकर गुजराती था

akash ambani engagement menu card inside

खाने-पीने के मेन्यू में सभी चीजें रखी गई थीं। खाने का मेन्यू तीन हिस्सों में डिवाइड था। पहला इटालियन, दूसरा गुजराती और तीसरा राजस्थानी। इटालियन खाने के लिए इटली से बाकायदा इटालियन शेफ बुलाए गए थे जिन्होंने बुर्राता, रिकोता, ब्लैक ट्रूफल्स जैसी डिशेस सर्व की। ये सारी डिशेस सभी मेहमानों को पसंद आईं। वहीं गुजराती और राजस्थानी खाने में सभी चीजें शामिल की गई थीं।

अलग से था बेकरी कॉर्नर

akash ambani engagement menu card inside

इस पार्टी में अलग से बेकरी कॉर्नर भी बनाया गया था जिसमें कई तरह की पेस्ट्रीज जैसे मैरी एंटोनेट केक, प्रेलाइन बम (बादाम और कैरामेल चीनी से तैयार), और ओपेरा डिशेश शामिल थीं।

Ambani Engagement at Antilia An insider suggests that the Ambani’s favorite gourmets - Foodlink - will may be curating the food and dessert menus! The engagement is a great opportunity to get introduced to @maisonladuree, Paris, the uber-luxurious macaron makers with a lineage that goes back to King Albert II, the Prince of Monaco and includes haute couture collaborations with @louboutinworld and @marni. We hear more international gourmet brands from London and New York will also be whipping up delicacies for the starry engagementtonight. #ambaniengagement #akustoletheshlo #ambani #ambaniwedding #akashambani #shlokamehta #bollywood #bollywoodnews #trending #weddingsutra #weddingnews #celebritywedding #celebrity #news #karentran #laduree #interflora #countdown #marni #christianlouboutin

A post shared by WeddingSutra.com (@weddingsutra) onJun 27, 2018 at 11:31pm PDT

ओपेरा केक

akash ambani engagement menu card inside

ओपेरा एक तरह का केक है। यह एक फ्रेंच केक है जिसमें कॉफी सिरप में भिगोए हुए बादाम के लेयर्स होते हैं। कॉफी बटर क्रीम और चॉकलेट ग्लेज से इसकी टॉपिंग की जाती है। यह खाने में बहुत टेस्टी लगता है और लोग इसे खाने में बहुत पसंद करते हैं। इन सारी चीजों के अलावा इस पार्टी में फ्रेंच टोस्ट, हॉट चॉकलेट का भी डिजर्ट्स में इंतजाम था।

इस भव्य पार्टी का एक और आकर्षण विशाल पारदर्शी छाता था जिस पर कई चॉकलेट्स लटक रहे थे। आप भी एक नजर डालेँ।

akash ambani engagement menu card inside

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP