herzindagi
anshula kapoor gor dhani ceremony

अंशुला कपूर की गोर धना सेरेमनी में बहन पर प्यार लुटाती दिखीं जाह्नवी-खुशी, पूरे परिवार संग तस्वीरें आईं सामने

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अपनी सौतेली बहन अंशुला कपूर की गोर धनी सेरेमनी में तरह-तरह के पोज देती नजर आईं। अंशिका कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-04, 19:02 IST

हाल ही में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर की सगाई 2 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ हुई। इस सगाई में अंशुला अपने पूरे खानदान के साथ धूम मचाती नजर आईं। यह फंक्शन बोनी कपूर के बांद्रा स्थित घर पर आयोजित किया गया। अब दो दिन बाद अंशुला ने गोर धनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने न केवल अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें साझा की हैं बल्कि वे अपनी बहनें जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, पिता बोनी कपूर और अर्जुन कपूर के साथ भी हंसते मुस्कुराते अपने फंक्शन को एंजॉय कर रही हैं।

मां की तस्वीर रखी अपने आप

तस्वीरों में परिवार वालों के साथ-साथ सोनम कपूर, शिखर पहारिया, शनाया कपूर और रिया कपूर भी एक अलग अंदाज में मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस खुशी के मौके पर अंशुला ने अपनी मां मोना शौरी को भी श्रद्धांजलि दी है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

उन्होंने अपनी सीट के पास उनकी छोटी सी तस्वीर रखी और कैप्शन में लिखा कि अपनी दिवंगत मां की मौजूदगी का एहसास हो रहा था।

इसे भी पढ़ें - एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने फिल्ममेकर सुभाष घई पर लगाए गंभीर आरोप, इंटरव्यू में किए चौंकाने वाले खुलासे

पिता बोनी कपूर संग नाचती नजर आईं अंशुला

वहीं उन्होंने अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ बेहद ही शानदार पलों को शेयर करते हुए तस्वीर साझा की। साथ ही एक ऐसी फोटो भी शेयर की, जिसमें बोनी कपूर बॉयफ्रेंड रोहन और अंशुला को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। इतनी तस्वीरों के बीच में एक ग्रुप फोटो भी है, जिसमें पूरा खानदान न केवल धूम धड़ाका करता हुआ नजर आ रहा है बल्कि एक प्यारी-सी कैंडिड फोटो में अंशुला अपने पिता बोनी कपूर के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें - The Ba***ds of Bollywood की सान्या अहमद कौन हैं? जानें अन्या सिंह की रियल लाइफ जर्नी

कैसे मिले अंशुला और रोहन?

बता दें कि साल 2022 में अंशुला रोहन की मुलाकात एक डेटिंग एप के माध्यम से हुई थी। वहीं इसी साल रोहन ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में अंशुला को प्रपोज कर उसे अपना हमेशा के लिए बना लिया।

New Project (7)

अब लोगों को सेरेमनी के बाद जल्दी इनकी शादी का इंतजार रहेगा। उम्मीद है कि ये दोनों जल्द ही शादी की तारीख भी अनाउंस करेंगे।

पर्पल लहंगे में कहर ढ़ा रहीं अंशुला

अंशुला ने कभी फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन उनका स्टाइल हमेशा ए-वन रहता है। अपनी गोर धनी सेरेमनी में भी अंशुला सबसे बेस्ट नजर आईं। उन्होंने सुंदर पर्पल कलर का लहंगा पहनकर अपने दिन को एंजॉय किया। बता दें कि उनके इस लहंगे को अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। बारीक डीटेलिंग के साथ बॉर्डर लगने की शान बढ़ा रहा है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: social media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।