बिना झंझट एयर फ्रायर कैसे साफ करें? ये टिप्स आएंगे काम

Air Fryer Ko Saaf Kaise Kare: एयर फ्रायर इस्तेमाल करने के बाद जरूरत से ज्यादा गंदा हो जाता है, जिसे साफ करना काफी मुश्किल होता है। अगर आपका भी एयर फ्रायर पुराना लगने लगा है, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है।
image

एयर फ्रायर का इस्तेमाल स्नैक्स को फ्राई करने के लिए किया जाता है। इसमें फ्राई करने में वक्त भी बहुत कम लगता है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं फ्रायर में पकोड़े, समोसे, आलू टिक्की या तंदूरी चीजें ज्यादा पकाती हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल करना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल फ्रायर साफ करना है। इसलिए इसकी साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी है।

कई महिलाएं इसकी सफाई टालती रहती हैं या फिर सोचती हैं कि यह बहुत पेचीदा और समय लेने वाला काम है। हालांकि, हकीकत यह है कि अगर सही तरीके और कुछ आसान घरेलू टिप्स अपनाए जाएं, तो एयर फ्रायर को आसानी से साफ किया जा सकता है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका एयर फ्रायर हमेशा चमकता रहे और उसमें बदबू न आए, तो आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है।

इस्तेमाल करने के बाद तुरंत सफाई करें

air fryer cleaning hacks (2)

अक्सर हम खाना पकाने के बाद हमें आलस आने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो इस बात पर ध्यान दें क्योंकि अगर एयर फ्रायर को ऐसे ही छोड़ दिया जाए, तो ग्रीस और खाने के टुकड़े जमने लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-घर में लाए हैं नया एयर फ्रायर? इस्तेमाल करते वक्त ध्यान में रखें ये बातें

इससे सफाई मुश्किल हो जाती है। इसलिए बेहतर है कि आप फ्रायर इस्तेमाल करने के बाद साफ कर लें, ताकि इसमें किसी भी तरह की बदबू न आए।

ट्रे को साफ कर धोना शुरू करें

धोना शुरू करने से पहले कोशिश करें कि आप ट्रे को अच्छी तरह से साफ कर दें। इसके बाद ट्रे को निकालकर गुनगुने पानी और हल्के लिक्विड डिशवॉश से धोएं। अगर इसमें तेल या मसालों की बदबू आ रही है, तो इसे लगभग 15 मिनट तक पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद स्क्रबर की मदद से इसे साफ करें।

गंदगी हटाने के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल करें

What is the easiest way to clean an airfryer

गंदगी को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चिकनाई बहुत ही अच्छी तरह से साफ हो जाएगी, बस आपको 2 कप पानी के साथ 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालना होगा।

इसके बाद, स्क्रबर की मदद से साफ करें और कुछ देर के लिए रख दें। पानी से धोने के बाद सूखे या हल्के गीले कपड़े का इस्तेमाल करें, ताकि धूल-मिट्टी जमा न हो।

हफ्ते में एक बार डीप क्लीनिंग जरूर करें

हर रोज एयर फ्रायर को साफ करना सही नहीं रहता, लेकिन हफ्ते में एक बार सफाई करने का जरूर प्लान करें। डीप क्लीनिंग करना बेस्ट रहेगा, क्योंकि इससे एयर फ्रायर के हर कोने को बारीकी से साफ किया जा सकता है। डीप क्लीनिंग में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी।

एयर फ्रायर का पंखा कैसे साफ करें?

How to clean air fryer heating element

एयर फ्रायर का पंखा भी साफ करना बहुत जरूरी होता है। अगर इसे सही तरह से साफ नहीं किया जाता, तो यह काम करना बंद कर देगा। इसलिए एयर फ्रायर के साथ पंखा भी साफ करें। इसके लिए सबसे पहले पंखे को बाहर निकालें, फिर एक तरफ रख दें।

इसे जरूर पढ़ें-एयर फ्रायर के इन सरप्राइजिंग हैक्स से चुटकियों में निपटाएं किचन के काम

अब साबुन के पानी में पंखे को भिगो दें। इससे पंखे पर लगी तमाम गंदगी साफ हो जाएगी। हालांकि, आपको इसकी मोटर का ध्यान रखना है क्योंकि इसमें पानी जाने से यह खराब हो जाएगी।

इस तरह आप एयर फ्रायर को साफ करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP