छोटे किचन को बनाना है खूबसूरत तो ये टिप्स ट्राय करें

अगर आपकी ख्वाहिश आपके छोटे किचन को खूबसूरत बनाने की है तो ये टिप्स ट्राय करें। इन टिप्स से आपका छोटा किचन बन जाएगा सुंदर और स्टायलिश। 

stylish kitchen to make your kitchen modern main

एक किचन ही होता है जिसकी आप रियल में मालकिन होती है। वहां केवल आपका राज चलता है। इसलिए तो हर महिला अपने किचन को सुंदर और स्टायलिश बनाने की ख्वाहिश रखती है। किचन छोटा ही सही, लेकिन हर महिला अपने किचन को नए-नए तरीके से सजाने की चाहत रखती है। लेकिन छोटी रसोई को सजाना और स्टायलिश दिखाना थोड़ा मुश्किल होता है।

फिर भी कोई प्रॉब्लम नहीं। छोटी किचन को भी कुछ नए फंडों से अच्छे से सजाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले ये जानने की जरूरत है कि छोटी किचन को सजाने में प्रॉब्लम क्या आती है?

स्पेस की प्रॉब्लम

छोटे किचन को सजाने में ज्यादा प्रॉब्लम स्पेस की होती है। छोटे किचन में स्पेस कम पड़ जाता है जिसकी वजह से थोड़े से ही समान में किचन भरा-भरा लगने लगता है और ज्यादा समान आप रख नहीं पाती हैं। वैसे भी कम स्पेस की वजह से रसोई बिखरी-बिखरी ज़्यादा लगती है। जिसके कारण आपको समझ नहीं आता है कि कौन सी चीजें किचन से बाहर रखनी चाहिए और कौन सी नहीं।

stylish kitchen to make your kitchen modern inside

लें इंटिरियर डिज़ाइनर की सलाह

छोटी किचन को स्टायलिश दिखाने के लिए सबसे पहले इंटिरियर डिज़ाइनर की सलाह लें। आप छोटे किचन में भी बहुत सारा समान रख सकती हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा स्मार्टली सोचने की जरूरत है। अगर आप इंटरनेट पर दो-तीन दिन तक अच्छे और सुंदर किचन पर रिसर्च कर खुद आइडिया ले सकती हैं तो और भी अच्छी बात है। नहीं तो किसी इंटिरियर डिज़ाइनर से एक बार सलाह ले लें। वह आपको आपकी जरूरत के अनुसार कम स्पेस में अच्छे और यूनिक आइडियाज़ देगा। (Read More:रोटी कैसे बनाई जानी चाहिए? आटे को छानकर या बिना छाने)

stylish kitchen to make your kitchen modern inside

अगर है किराए के घर पर

अगर आप किराए के घर पर रहती हैं या पीजी में रहती हैं तो बहुत सारा सामान भरने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि आप रसोईघर की जगह को ज़्यादा नहीं बदल सकते हैं। इतना ही नहीं आपको कोशिश कर के कम जगह में ही फिट होने का प्रयास करना चाहिए।

दीवार का करें इस्तेमाल

अगर किचन छोटा है तो ज्यादा से ज्यादा चीजों को रखने के लिए दीवार का इस्तेमाल करें। इससे आपके पास काफी सारी स्पेस बच जाएगी। बर्तनों को दीवार पर लटकाने के लिए बर्तन टांगने वाले या S शेप के हुक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे रसोई की जगह भी कम इस्तेमाल होगी। साथ ही आप आसानी से बर्तनों तक पहुंच सकती हैं।

stylish kitchen to make your kitchen modern inside

दराजों को डिवाइड करें

अगर रखी हुई चीजों को सलीके से रखना चाहती हैं तो दराजों को डिवाइड कर लें। किसी में बर्तन रखें। किसी में मासले रखें। किसी में ग्लासेस रखें। किसी में आटा-चावल रख दें।

Recommended Video

इसी तरह से आप वॉश-बेसिन के ऊपर भी बर्तन टांगने वाला लगा सकती हैं। जिससे आप बर्तन धोकर वहीं रख सकती हैं। इससे आपके पास काफी सारा स्पेस बच जाएगा। ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स को दिमाग में रख आप किचन में बहुत सारा स्पेस बचा सकती हैं और अपने किचन को स्टायलिश और सुंदर बना सकती हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP