herzindagi
famous vada in india,

दाल और मेदू ही नहीं वड़ा की ये अलग-अलग किस्में हैं भारत में मशहूर

वड़ा एक ऐसा भारतीय नाश्ता है, जिसे उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर जगह लोग खाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको 5 अलग-अलग तरह के फेमस वड़ा के बारे में बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-26, 17:35 IST

भारत में खानपान की बात ही कुछ और है, यहां के स्ट्रीट फूड हो या पारंपरिक व्यंजन सभी के स्वाद अनोखे और निराले हैं। ऊपर कश्मीर से लेकर नीचे कन्याकुमारी और इधर गुजरात राजस्थान से लेकर असम और मेघालय तक हर राज्य और क्षेत्र में अलग-अलग तरह के मशहूर और स्वादिष्ट व्यंजन प्रसिद्ध हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत में प्रसिद्ध और लोकप्रिय वड़ा के कुछ अलग-अलग किस्मों के बारे में बताएंगे जो पूरे भारत में पसंद किए जाते हैं।

मेदु वड़ा

दक्षिण भारत का प्रसिद्ध नाश्ता जिसे आमतौर पर सांभर के साथ परोसा जाता है। काली या उड़द की दाल को पीसकर इस वड़ा को बनाया जाता है। गरमा-गरम डोनट की तरह दिखने वाले इस वड़ा को नारियल की चटनी और सांभर में डुबोकर दिया जाता है।

राजस्थानी मिर्ची वड़ा

राजस्थान में मिर्च बहुत खाया जाता है, मिर्च की चटनी हो या आचार सब्जी से लेकर वड़ा तक कई अलग मिर्च की रेसिपीज मशहूर हैं। हरी मिर्च में आलू का मसाला भरकर बेसन के घोल में लपेटकर गर्म तेल में वड़ा को तला जाता है और तीखी टमाटर की चटनी के साथ वड़ा को परोसा जाता है।

इसे भी पढ़ें: तिल और गुड़ के अलावा सर्दियों में लें इन 6 तरह के गजक का स्वाद  

बटाटा वड़ा

types of vada in south india,

तरला दलाल की खास रेसिपी बटाटा वड़ा सुबह में परोसने के लिए परफेक्ट नाश्ता है। मसालेदार आलू को बेसन के घोल में लपेटकर सुनहरा होने तक तला जाता है और तीखी, खट्टी मीठी इमली की चटनी के साथ सर्दियों में मजा लेने के लिए बेस्ट है। बटाटा वड़ा महाराष्ट्र का फेमस स्ट्रीट फूड है।

साबूदाना वड़ा

types of vada in north india

व्रत हो या कुछ क्रिस्पी और चटपटा खाने का मन साबूदाना वड़ा खाना तो हम सभी को पसंद है। आलू, साबूदाना, धनिया, मिर्च और मूंगफली दाने से तैयार इस वड़ा को चाय के साथ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है। क्रिस्पी आलू और साबूदाने के स्वाद से भरपूर इस वड़ा को हर व्रतधारी खाना पसंद करता है।

मसाला वड़ा

मसालेदार अरहर की दाल से बना यह वड़ा मेदु वड़ा या उड़द दाल वड़ा के स्वाद से बेहद अलग है। खाने में स्वादिष्ट और कुरकुरेपन से भरपूर इस वड़ा को चटनी और सांभर के अलावा चाय के साथ परोसें। सर्दियों की शाम में चाय के साथ परोसने के लिए यह वड़ा परफेक्ट स्नैक्स का ऑप्शन है। 

इसे भी पढ़ें: मैदे से नहीं इस बार बेसन से बनाएं स्वादिष्ट जलेबी, नोट करें आसान रेसिपी

कांजी वड़ा

 different types of vada across india

कांजी वड़ा गुजरात का लोकप्रिय नाश्ता है। कांजी या राई के पानी में नमक और तीखे सरसों के स्वाद वाले घोल में मूंग दाल वड़ा को डुबोकर इसे बनाया जाता है। स्ट्रीट फूड होने के नाते इसे हर आने जाने वाले पर्यटक इसके स्वाद से परिचित हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।