herzindagi
indian snacks for evening tea

वीकेंड को बनाएं और भी ज्यादा खास, गरमा-गरम परोसें ये टेस्टी स्नैक्स

वीकेंड में अक्सर लोग आलस महसूस करते हैं। सुबह का नाश्ता हो या शाम का स्नैक्स हर कोई यही चाहता है, कुछ टेस्टी और बनाने में आसान रेसिपी मिल जाए तो मजा आ जाए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-02, 12:33 IST

शनिवार और रविवार को अक्सर लोगों का ऑफ होता है। ऐसे में लोग सुबह देर से जागते हैं और देर से भोजन करते हैं। देर से भोजन करने के कारण लोगों को शाम होते होते भूख लगने लगती है। लोग अपने शाम के भूख का इलाज ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर करते हैं। ऐसे में यदि आप इस वीकेंड में ऑनलाइन जंक और स्ट्रीट फूड को अवॉइड करना चाह रहे हैं और कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना पसंद कर रहे हैं, तो एक बार इस लिस्ट को जरूर देखें। यहां हम आपके लिए कुछ टेस्टी खाने की लिस्ट लाए हैं, जो काफी कम वक्त में बन जाती है और खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी है।  

कॉर्न भेल

easy snacks for sunday evening

फ्रेश कॉर्न की सभी रेसिपी को लोग पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपने बोरिंग वीकेंड को कॉर्न के साथ मजेदार बना सकते हैं। फ्रेश कॉर्न और हरी सब्जियों से बनी ये रेसिपी बनाने में आसान और काफी कम वक्त में बनकर तैयार हो जाती है। फ्रेश कॉर्न, टमाटर, हरी मिर्च, प्याज, धनिया पत्ती, सेव, मुरमुरा और नींबू के रस को मिलाकर इस इंस्टेंट रेसिपी को ट्राई करें।

राइस उपमा

easy snacks for evening tea

दानेदार राइस उपमा खाने में रवा उपमा से कई गुना स्वादिष्ट लगती है। चावल के छोटे दाने और हरी सब्जियों से तैयार यह डिश साउथ इंडिया में खूब पसंद किया जाता है। शाम के भूख के इस इंस्टेंट इलाज को आपने स्नैक्स लिस्ट में जरूर शामिल करें। अबकी बार जब भी भूख लगे, करी पत्ता, चना दाल और उड़द दाल के तड़के से इस सुपर इजी रेसिपी को ट्राई करें। 

इसे भी पढ़ें: सब्जियों से भरे रोल्स बनाने का कैसे आया होगा आइडिया? जानें स्प्रिंग रोल्स का रोचक इतिहास

ढोकला

healthy evening snacks indian,

गुजराती ढोकला हेल्दी होने के साथ-साथ खाने में भी काफी टेस्टी लगती है। चना दाल और चावल को भिगोकर पीस लें और दही, ईनो और नमक डालकर बैटर बनाएं। 15 मिनट के लिए स्टीम करें और करी पत्ता, राई, मिर्च के साथ फ्राई कर झटपट परोसें।

चॉकलेट ब्राउनी

healthy evening snacks indian vegetarian

नमकीन के अलावा यदि आपको कुछ मीठा खाना है, तो चॉकलेट ब्राउनी जरूर बनाएं। चॉकलेट ब्राउनी बनाने के लिए मैदा, चीनी, बटर, बेकिंग सोडा और चॉकलेट को मिक्स करें। 15 मिनट के लिए बेक कर झटपट खाने के लिए सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: सीजन आउट होने से पहले जरूर ट्राई करें मेथी वड़ा की लाजवाब रेसिपी

मसाला ओट्स

इंस्टेंट नूडल्स तो हम सभी को पसंद है, ऐसे में क्यों न मसाला ओट्स के हेल्दी पैक को ट्राई किया जाए। मार्केट में मिलने वाले मसाला ओट्स के पैकेट लाएं और एक से डेढ़ कप पानी ऐड कर 2 मिनट के लिए पकाएं। 2-3 मिनट बाद आंच बंद करें आपका हेल्दी मसाला ओट्स तैयार है, खाने के लिए सर्व करें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।