आजकल महिलाएं अपने किचन के लुक को क्लासी बनाने के लिए किचन के फर्नीचर का डिजाइन, किचन की वॉल, किचन के सामान के ऑर्गनाइजेशन आदि पर ध्यान देती हैं क्योंकि किचन का खूबसूरत माहौल न सिर्फ किचन की बल्कि घर की शोभा भी बढ़ने का भी काम करते हैं। अगर इन चीजों की नियमित देखभाल नहीं की जाती है, तो ये तमाम चीजें खराब हो जाती हैं, खासकर लकड़ी के कैबिनेट आदि।
बता दें कि लकड़ी में नमी के कारण खटमल भी हो जाते हैं और अगर एक बार खटमल हो जाएं तो इनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आपको किचन कैबिनेट में खटमल हो गए हैं और बहुत उपाय अपनाने के बावजूद कम नहीं हो रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको खटमल से छुटकारा पाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं।
वैक्यूम क्लीनर
आप खटमल से छुटकारा पाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि वैक्यूम क्लीनर की हवा से तमाम खटमल मशीन के अंदर चले जाएंगे। मगर बेहतर होगा कि आप वैक्यूम क्लीनर में नीम का तेल भी डाल दें और इस्तेमाल करें। ऐसा करने से नीम का तेल हवा के जरिए कैबिनेट के अंदर तक चला जाएगा और इससे बचे हुए खटमल भी मर जाएंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें-बिस्तर में छिपे खटमल से इन घरेलू नुस्खों से छुटकारा पाएं
बेकिंग सोडा
खटमल से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा न सिर्फ सस्ता बल्कि एक कारगार तरीका है। आप किचन की कैबिनेट में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि बेकिंग सोडा खटमल को सूखा कर मार देता है। ऐसा करने के लिए आप कैबिनेट के आस-पास बेकिंग सोडा छिड़क दें। इसे एक हफ्ते तक ऐसे ही रहने दें और फिर इसे साफ कर दें। आप देखेंगे कि खटमल से आपको छुटकारा मिल जाएगा। (किचन साफ करने का तरीका)
पिपरमेंट ऑयल
पिपरमेंट ऑयल में एंटी-माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जिसकी बदबू से कीड़े मर जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप पिपरमेंट ऑयल को एक स्प्रे बोतल में भर लें। फिर किचन का कैबिनेट खाली करें और पूरे कैबिनेट में पिपरमेंट का छिड़काव करें। फिर अलमारी को एक दिन के लिए बंद करके रख दें। आप इसका इस्तेमाल लगातार करें यकीनन फायदा होगा। (किचन सिंक की नाली से कॉकरोच भगाने के तरीके)
इसे ज़रूर पढ़ें-छोटे किचन को स्मार्ट लुक देंगे कैबिनेट के ये लेटेस्ट डिजाइन्स
अन्य तरीका
आपको ये थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन ये सच है कि टूथपेस्ट खटमल को खत्म करने में काफी उपयोगी है। इसके लिए आप एक ब्रश में टूथपेस्ट लें और अलमारी की किनारों पर लगा लें। इसे आप कुछ देर के लिए लगा रहने दें और फिर हल्के हाथों से रगड़ें। आप देखेंगे कि खटमल टूथपेस्ट की स्मेल से बाहर निकल जाएंगे।
अगर आप भी खटमल से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों को जरूर अपनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों