herzindagi
natural desiccants for salt in monsoon

मानसून में गीला हो जाता है नमक, तो इन 10 तरीकों से सुखाएं

बारिश के दिनों में धूप न होने के कारण वातावरण में नमी उत्पन्न होती है। इस नमी के कारण बहुत सी चीजें चिपचिपी और गिली हो जाती है, ऐसे में आज हम नमक सूखाने के ट्रिक बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-02, 15:25 IST

बारिश के दिन शुरू हो चुके हैं, इसके साथ ही नमक, मसाले, मिर्च और हल्दी समेत कई सारी चीजें वातावरण में नमी के कारण गिली होने लगेगी। आज के इस लेख में हम आपको नमक को सुखाने के लिए दस अमेजिंग तरीके बताएंगे। इन तरीकों की मदद से आप मानसून में नमी के कारण गिले हुए नमक को सुखाने के लिए कर सकते हैं। बारिश का मौसम तो सुहाना होता ही है, साथ ही इस मौसम में कई सारी परेशानियां भी उत्पन्न होती है। तो चलिए बिना देर किए नमक को झटपट फेंकने के बजाय सुखाने के तरीके अपना लें।

नमी के कारण गीले हुए नमक को ऐसे करें ड्राई

How to keep salt dry in monsoon

चावल के दाने मिलाएं: 

नमक के कंटेनर में कुछ चावल के दाने डालें। चावल नमी को सोख लेगा और नमक को बारिश के दिनों में भी सूखा रखेगा।

सिलिका जेल पैकेट्स का उपयोग करें: 

नमक के जार में सिलिका जेल पैकेट्स डालें। ये नमी को खत्म करने में मदद करेंगे। सिलिका जेलमें नमी सोखने की ताकत होती है और जल्द से जल्द या चीजों को ड्राई करता है।

सूखा नारियल का टुकड़ा: 

नमक में सूखा नारियल का टुकड़ा डालें। यह भी नमी को सोखने में सहायक माना गया है। ध्यान रखें कि नमक अच्छे से सूखा और उसके टुकड़े बड़े हो।

एयरटाइट कंटेनर का उपयोग करें: 

मानसून में नमी से बचाने के लिए नमक को एयरटाइट कंटेनरऔर जार में स्टोर करें, ताकि हवा और नमी अंदर न जा सके और बारिश के दिनों में भी नमक ड्राई रहे।

माइक्रोवेव में गर्म करें: 

Preventing salt from clumping during rainy season

नमक को एक प्लेट में फैलाकर माइक्रोवेव में 1-2 मिनट के लिए गर्म करें। इससे नमी दूर हो जाएगी और नमक फिर से ड्राई हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मसाला दानी और नमक की बरनी में सिलिका जेल रखने से क्या होता है?

सूरज की धूप में रखें: 

यह विडियो भी देखें

बारिश के दिनों में यदि धूप निकले तो नमक को एक प्लेट में फैलाकर धूप में कुछ घंटों के लिए रखें। धूप से नमी सूख जाएगी और आपका नमक बिल्कुल भी गिला नहीं रहेगा।

ड्रायर शीट्स का उपयोग करें: 

नमक के कंटेनर में ड्रायर शीट्स डालें। ये नमी को सोखने में मदद करेंगी, इसके अलावा यदि ड्रायर शीट्स नमक के कंटेनर में रखेंगे, तो मानसून में नमक के गिली होने से भी बचेगी।

फ्रिज में स्टोर करें: 

नमक को एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में स्टोर करें। फ्रिज का ठंडा तापमान नमी को कम करता है।

कोयला का टुकड़ा डालें:

नमक के कंटेनर में एक छोटा कोयला का टुकड़ा डालें। यह नमी को सोखता है और फिर से नमक को ड्राई करता है।

इसे भी पढ़ें: सेंधा ही नहीं उपवास के खाने में डाले जा सकते हैं ये 5 तरीके के नमक

पैन में डालकर सुखाएं:

गीले नमक को पैन या कड़ाही में डालें और उसे गैस में रखकर लगातार कलछी से चलाते हुए सेक लें। सेकने के बाद नमक को अच्छे से ठंडा होने दें और फिर कंटेनर या जार में स्टोर करें। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।