Top Places To Visit In 15 August: पूर्व से लेकर पश्चिम और दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक 15 अगस्त को आजादी का दिन होता है। इस गौरवपूर्ण दिन के मौके पर देश के हर कोने में ध्वजारोहण होता है और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ मौके पर भारत की खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों पर घूमने का एक अलग ही मजा होता है। भारत की कुछ जगहों पर तो एक सप्ताह पहले से ही आजादी का जश्न दिखने लगता है।
अगर आप भी 15 अगस्त के शुभ मौके पर परिवार के साथ कुछ बेहतरीन और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इन जगहों पर पहुंच सकते हैं।
अमृतसर (Amritsar)
अमृतसर पंजाब के साथ-साथ भारत का एक ऐसा शहर है जो खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक जगहों के लिए भी लोकप्रिय स्थान माना जाता है। 15 अगस्त के उपलक्ष पर घूमने के लिए इससे बेहतर कोई और जगह नहीं।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वाघा-अटारी बॉर्डर पर हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। बॉर्डर पर होने वाली परेड को देखने के बाद हर भारतीय प्रफुल्लित हो उठता है। अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके वाला अमृतसर की शान गोल्डन टेम्पल का भी दर्शन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:अगस्त में इन हसीन ऑफबीट समुद्री तटों का नजारा आपका मन मोह लेगा
जैसलमेर (Jaisalmer)
राजस्थान के साथ-साथ पूरे भारत में 'गोल्डन सिटी' नाम से फेमस जैसलमेर स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर घूमने के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। जैसलमेर को झीलों, अलंकृत जैन मंदिरों, हवेलियों और महलों के अलावा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के लिए काफी फेमस माना जाता है।
15 अगस्त के खास मौके पर परिवार संग 'तनोट बॉर्डर' बॉर्डर घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां होने वाली परेड में भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा जैसलमेर वॉर म्यूजियम, जैसलमेर फोर्ट, गडीसर झील, सागर झील और डेजर्ट नेशनल पार्क को भी एक्सप्लोर सकते हैं।
शिमला (Shimla)
अगर आप हसीन वादियों में परिवार संग स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो शिमला पहुंच जाना चाहिए। 15 अगस्त के दिन शिमला में कुछ अधिक ही रौनक दिखाई देती है।
15 अगस्त के गांधी चौक पर हजारों पर्यटक घूमने और मस्ती-धाम करने के लिए पहुंचते हैं। शाम ढलते ही गांधी चौक और मॉल की रोड खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है। शिमला में आप जाखू मंदिर, कुफरी और द रिज जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:इस राखी भाई-बहन Delhi-NCR की इन शानदार जगहों पर जरूर घूमने पहुंचें
गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway Of India)
अगर आप 15 अगस्त के मौके पर माया-नगरी यानी मुंबई घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले गेटवे ऑफ इंडिया पहुंच जाना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस के दिन यहां हजारों पर्यटक घूमने और फोटोशूट के लिए पहुंचते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर गेटवे ऑफ इंडिया को लाइट से सजा दिया जाता है। गेटवे ऑफ इंडिया को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ मरीन ड्राइव पर परिवार के साथ मस्ती करने निकल सकते हैं। मुंबई में आप समुद्र की लहरों को करीब से महसूस कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों