इस राखी भाई-बहन Delhi-NCR की इन शानदार जगहों पर जरूर घूमने पहुंचें

Delhi-NCR में ऐसी कई खूबसूरत और शानदार जगहें मौजूद हैं जहां रखी के शुभ मौके पर भाई-बहन घूमने के लिए जा सकते हैं। इन जगहों पर एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

best places to visit with your sister or brother

कहते हैं कि 'भाई बहन की शान होती हैं........और बहन भाई की जान होती हैं..' भाई-बहन का प्यार और रिश्ता इतना पवित्र होता है कि दोनों एक दूसरे के लिए हर दुःख की घड़ी में खड़े रहते हैं।

भाई-बहन बचपन में जितना लड़ते हैं, बड़ा होने पर उतना ही एक दूसरे ख्याल रखते हैं। राखी का त्यौहार भाई-बहन के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर रखी बांधती है और भाई उम्र भर रक्षा करने का वादा करता है।

राखी के विशेष मौके पर दोनों ही किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने और मौज मस्ती करने का प्लान जरूर बनाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Delhi-NCR में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी जा सकते हैं।

प्रतापगढ़ फार्म (Pratapgarh Farms)

Pratapgarh Farms in hindi

अगर आप बहन या भाई के साथ दिल्ली-एनसीआर में स्थित किसी बेहतरीन जगह मौज मस्ती करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको प्रतापगढ़ फ्रार्म जरूर पहुंचना चाहिए।

प्रतापगढ़ फार्म एक ऐसी जगह है जहां भाई-बहन घूमने के साथ-साथ कई बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मौज-मस्ती करने के अलावा यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि यह यह हरियाणा के झज्जर में मौजूद है और दिल्ली से करीब 55 किमी की दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें:वाराणसी की धरती पर इन बेहतरीन चीजों का लुत्फ उठाना आप भी न भूलें

तिजारा फोर्ट (Tijara Fort)

Tijara Fort in hindi

अगर आप भाई या बहन के साथ किसी ऐतिहासिक फोर्ट को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर इस बार आपको तिजारा फोर्ट जरूर पहुंचना चाहिए। राजस्थान के अलवर में स्थित इस ऐतिहासिक फोर्ट को एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन कई लोग पहुंचते हैं।

तिजारा फोर्ट खूबसूरत दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। फोर्ट की ऊंचाई से देखने पर हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। मानसून के समय फोर्ट के आसपास का नजारा भी चरम पर होता है।(नीमराना फोर्ट के आसपास स्थित बेहतरीन जगहें)

दमदामा झील (Damdama Lake)

Damdama Lake in hindi

अगर आप भाई या बहन के साथ एक शानदार जगह घूमने के साथ-साथ बोटिंग का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको दमदामा झील जरूर पहुंचना चाहिए। दिल्ली-एनसीआर में मौजूद यह एक ऐसी जगह है जहां पिकनिक मनाने और मस्ती धमाल करने के लिए कई लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं।

वीकेंड में यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह आप खूबसूरत और शानदार फोटो को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं। आपको बता दें कि मानसून में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

इसे भी पढ़ें:मेरठ के बेहद करीब हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड में आप भी एक्सप्लोर करें


ग्रैंड वेनिस मॉल (Great Venice Mall)

Great Venice Mall in hindi

ग्रैंड वेनिस मॉल राखी के शुभ मौके पर बहन और भाई के साथ घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। ग्रेटर नोएडा में मौजूद यह मॉल बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है।

ग्रैंड वेनिस मॉल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे इटेलियन शहर वेनिस से तुलना की जाती है। यह भारत पहला थीम आधारित मॉल भी माना जाता है। ग्रैंड वेनिस मॉल में शॉपिंग कर करने के अलावा लजीज फूड का स्वाद भी चख सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP