अगस्त में इन हसीन ऑफबीट समुद्री तटों का नजारा आपका मन मोह लेगा

भारत में एक से एक खूबसूरत और हसीन समुद्री तट मौजूद हैं जहां हर रोज हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मुंबई, गोवा, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा आदि राज्यों के समुद्री तट काफी फेमस माने जाते हैं।

offbeat beaches in india for august

Offbeat Beaches In India: अपनों के साथ समुद्र तट के किनारे घूमना भला किसे पसंद नहीं होता है। भारत में ऐसे कई ऑफबीट समुद्री तट हैं जहां हर रोज हजारों लोग घूमने और मस्ती-धमाल के लिए पहुंचते रहते हैं।

मुंबई, गोवा, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा आदि कई राज्यों में मौजूद बीचेज के किनारे-किनारे हजारों पर्यटक घूमने हुए आपको दिखाई दे देंगे। इन राज्यों से सिर्फ स्थानीय ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ऑफबीट समुद्री तटों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी अगस्त के महीने में घूमने और मस्ती-धमाल करने पहुंच सकते हैं।

अरम्बोल बीच (Arambol Beach)

Arambol Beach

गोवा में एक से एक खूबसूरत और शानदार बीचेज मौजूद हैं और इन बीचेज पर हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अगर आप अगस्त में ऑफबीट समुद्री तट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको अरम्बोल बीच पहुंच जाना चाहिए।

उत्तरी गोवा में मौजूद यह पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। इस खूबसूरत बीच के किनारे समय-समय कई प्रोग्राम भी होते रहते हैं। यहां कई लोग वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने के लिए भी पहुंचते हैं। यहां नाइटलाइफ भी बेहद रंगीन होती है।

इसे भी पढ़ें:इन जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे, फ्रेशशिप डे को बनाएं यादगार

गोकर्ण (Gokarna)

Gokarna beach

दक्षिण-भारत में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। ऐसे में अगर आप अगस्त के महीने में दक्षिण भारतीय ऑफबीट समुद्री तट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको गोकर्ण पहुंच जाना चाहिए।

कर्नाटक का गोकर्ण एक से एक खूबसूरत और हसीन समुद्री तटों के लिए फेमस डेस्टिनेशन माना जाता है। गोकर्ण में आप ओम बीच, कुडले बीच, गोकर्ण बीच और पैराडाइज़ बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ भी घूमने जा सकते हैं।(इन 5 बीचेज की खूबसूरती का लीजिए मजा)

बंगाराम बीच (Bangaram Beach)

Bangaram Beach

लक्षद्वीप देश का एक बेहद ही खूबसूरत और हसीन पर्यटक केंद्र है। लक्षद्वीप विश्व भर में मनमोहक समुद्री तटों के लिए भी काफी लोकप्रिय माना जाता है। ऐसे में अगर आप लक्षद्वीप किसी ऑफबीट समुद्री तट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको बंगाराम बीच पहुंच जाना चाहिए।

दिन के समय बंगाराम बीच के किनारे पर्यटकों की भीड़ मौजूद रहती है और रात तक यहां रौनक रहती है। कहा जाता है कि शाम होते ही समुद्र का पानी एकदम नीला-नीला दिखाई देने लगता है। यहां आप वॉटर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। लक्षद्वीप बंगाराम बीच के अलावा अगत्ती द्वीप को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:इन जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे, फ्रेशशिप डे को बनाएं यादगार

राधा नगर बीच (Radhanagar Beach)

Radhanagar Beach

अंडमान और निकोबार द्वीप भारत की एक ऐसी जगह है जहां हर कोई घूमने जाना चाहता है। यह जगह भारत के साथ-साथ विश्व में भी खूबसूरत और मनमोहक समुद्री तटों के लिए जाना जाता है।(अंडमान में इन द्वीप को करें एक्सप्लोर)

अगर आप अंडमान और निकोबार द्वीप में ऑफबीट समुद्री तट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको राधा नगर बीच पहुंचना चाहिए। आपको बता दें कि राधा नगर बीच को ट्रैवलर्स चॉइस और टाइम मैगजीन सहित अन्य कई प्लेटफार्मों द्वारा एशिया के बेहतरीन समुद्र तटों में से एक माना गया है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP