Uttarakhand Hidden Places: उत्तराखंड की ये Underrated जगहें किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, आप जरूर पहुंचें

उत्तराखंड की चर्चित और लोकप्रिय जगहों को आपने कई बार एक्सप्लोर किया होगा, लेकिन इन अंडररेटेड जगह घूमने के बाद कई हिल स्टेशन को भूल जाएंगे।

peora and chaukori uttarakhand most underrated places travel

Uttarakhand most underrated places: उत्तराखंड देश का एक प्रमुख और लोकप्रिय पर्यटन केंद्र है। इस खूबसूरत राज्य की खासियत इस कदर प्रचलित है कि यहां हर मौसम में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

उत्तरखंड के ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, मुनस्यारी जैसे चर्चित हिल स्टेशन के बारे में लगभग हर कोई जानता है। इन हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने भी हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई जगहें भी मौजूद हैं, जिन्हें कई लोग अंडररेटेड मानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इन जगहों की खूबसूरती देख आप भी दीवाने हो जाएंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अंडररेटेड तो माना जाता है, लेकिन इनकी खूबसूरती के आगे चर्चित जगहें भी फीकी लगती हैं।

पेओरा (Peora uttarakhand)

Peora uttarakhand

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद पेओरा एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद कई पर्यटक नैनीताल और अल्मोड़ा जैसी जगहों भी भूल जाएंगे। पेओरा के बारे में कई जानते भी नहीं होंगे और कई लोग इसे अंडररेटेड भी मानते हैं। यह नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच में स्थित है।

पेओरा की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे 'फलों का कटोरा' भी माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों के बीच में स्थित पेओरा उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। यहां से हिमालय की मनमोहक चोटियों को देखा जा सकता है। इसके अलावा, यह बर्ड वॉचिंग, ट्रेकिंग और हाईकिंग के लिए जन्नत माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:Valley In India: गर्मियों में देश की इन वैली को एक्सप्लोर नहीं किया, तो फिर आपने कुछ नहीं घूमा

चौकोरी (What is Chaukori famous)

What is Chaukori famous

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले की बेरीनाग तहसील में स्थित चौकोरी एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती के आगे मसूरी और नैनीताल की खूबसूरती भी फीकी भी लगती है।

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौकोरी से नन्दा देवी, नंदा कोट और पंचाचूली का अद्भुत दृश्य देखा जा सकता है। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा अद्भुत दिखाई देता है। गर्मियों के मौसम में सुकून की छुट्टियां बिताने यहां कई पर्यटक पहुंचते हैं। यहां आप बेरीनाग, उदीयारी और बैजनाथ मंदिर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ग्वालदम हिल स्‍टेशन (Gwaldam hill station)

Gwaldam hill station

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद ग्वालदम हिल स्‍टेशन एक अंडररेटेड जगह है, लेकिन इसकी खूबसूरती देखकर आपभी खुशी से झूम उठेंगे। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के पेड़ और झील-झरने इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

ग्वालदम हिल स्‍टेशन की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। यह खूबसूरत जगह कौसानी से करीब 39 किमी दूरी पर है। यहां आप नंदा देवी व्यू पॉइंट, पहाड़ी की चोटी पर स्थित बदनगढ़ी मंदिर और देवल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

लंढौर (landour uttarakhand)

Landour uttarakhand

एक बार नहीं बल्कि, आप कई बार मसूरी घूमने के लिए गए होंगे, लेकिन मसूरी से कुछ ही दूरी पर मौजूद स्थित लंढौर जैसी खूबसूरत और मनमोहक को अंडररेटेड जगह समझकर एक्सप्लोर नहीं किया होगा।

जी हां, आपको बता दें कि मसूरी से करीब 5 किमी दूर लंढौर एक खूबसूरत टॉप है, जहां से एक साथ कई अद्भुत दृश्यों को देख सकते हैं। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यहां आप लाल टिब्बा, केलॉग्स मेमोरियल चर्च और सेंट पॉल चर्च अजसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:भीड़-भाड़ से दूर जुलाई में देश के इन शानदार हिल स्टेशन को डेस्टिनेशन बनाएं


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी अन्य कई बेहतरीन और शानदार अंडररेटेड जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- पंगोट, बिनसर और लोहाघाट हिल स्टेशन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@jannatehimachal,chaukori_tourism

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP