Best valleys to visit in summer: गर्मियों में किसी शानदार और मनोहक जगह घूमने की बात होती है, तो लगभग हर कोई पहाड़ों में मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं।
पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में ऐसे कई हिल स्टेशन्स हैं, जो हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। पहाड़ों में हर मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा है।
देश के शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो पहाड़ों में स्थित मनमोहक वैली का जिक्र जरूर होता है। देश में ऐसी कई वैली हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना कई लोगों के लिए सपना होता है।
अगर आप भी गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको देश की कुछ ऐसी वैली के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ यादगार छुट्टियां माना सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य है। इस राज्य में स्थित हिल स्टेशन जिस तरह खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, ठीक उसी तरह यहां के हसीन पहाड़ों में मौजूद वैली भी करती है। पार्वती वैली भी हिमाचल की एक मनमोहक जगह है।
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित पार्वती घाटी एक ऐसी जगह है, जहां गर्मियों में घूमने के बाद किसी अन्य जगह को भूल जाएंगे। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और हजारों किस्म के फूल इस घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। भीषण गर्मी में भी यहां ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Long Weekend: जून में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, इन जगहों पर पहुंचें
यह विडियो भी देखें
लेह-लद्दाख की हसीन वादियों में एक से एक बेहतरीन और अद्भुत घाटियां मौजूद हैं। जैसे- नुब्रा वैली, द्रास वैली, इंडस वैली मरखा घाटी और रिपचर घाटी इस केंद्र शासित प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगाने की काम करती है। (मियार वैली)
लेह-लद्दाख की हसीन वादियों में मौजूद ज़ंस्कार घाटी भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है। गर्मियों में यहां घूमने का सपना लगभग हर कोई देखता है। इस खूबसूरत वैली को तारों का घर भी बोला जाता है, क्योंकि रात के समय टिमटिमाते तारे मन मोह लेते हैं। यह घाटी ट्रेकिंग, राफ्टिंग और मनमोहक झीलों के लिए प्रसिद्ध मानी जाती है।
नॉर्थ ईस्ट इंडिया देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती को निहारने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। असम से लेकर सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और नागालैंड तक ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां घूमना कई लोगों के लिए सपना हो सकता है। (देश की सबसे खूबसूरत घाटियां)
नॉर्थ ईस्ट इंडिया में मौजूद कई घाटियां भी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। दजुकू वैली भी एक ऐसी जगह है। नागालैंड में स्थित दजुकू वैली गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट वैली मानी जाती है। यह वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं। भीषण गर्मी में भी यहां की ठंडी हवाएं आपको दीवाना बना देगी। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ समुद्री तट और घाटियों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। आंध्र प्रदेश में स्थित अरकू घाटी भी दक्षिण भारत की एक टॉप डेस्टिनेशन है।
अरकू घाटी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शांत वातावरण के लिए भी जानी जाती है। इस घाटी को दक्षिण भारत में सबसे कम प्रदूषित क्षेत्रों में से एक माना जाता है। गर्मियों के यह देश के कई राज्यों से पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप कातिका वाटरफॉल और अनंतगिरी हिल्स जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भीड़-भाड़ से दूर जुलाई में देश के इन शानदार हिल स्टेशन को डेस्टिनेशन बनाएं
गर्मी के मौसम में ठंडी जगहों पर घूमने की बात हो और जम्मू कश्मीर का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में ऐसी कई जगह और घाटियां मौजूद हैं, जहां घूमना कई लोगों के लिए सपना हो सकता है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम से करीब 15 किमी की दूरी पर मौजूद बेताब वैली भी एक ऐसी जगह है, जहां गर्मी के मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा है। गर्मी में यहां का मौसम एकदम साफ रहता है। यहां ट्रेकिंग और यादगार फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि यहां बॉलीवुड फिल्म बेताब की शूटिंग हुई थी और इसी फिल्म पर ही इसका नाम बेताब घाटी रखा गया था।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@insta,dream_photography_n, dzukouvalleyofficial
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।