Best Less crowded hill stations: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो पसंदीदा जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
बेहतरीन जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग ऐसी जगह सेलेक्ट करना पसंद करते हैं, जहां अधिक भीड़-भाड़ न हो। शांत जगह कई लोगों के लिए स्वर्ग के बराबर होता है। इसलिए कई लोग खूबसूरत जगह के साथ-साथ शांत हिल स्टेशन की तलाश करते रहते हैं।
अगर आप भी जुलाई के महीने में देश के शानदार और शांत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सुकून का पल बिता सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित किसी शानदार हिल स्टेशन का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल, मसूरी या ऋषिकेश हिल स्टेशन नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप जुलाई के महीने में उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मुनस्यारी पहुंच सकते हैं।
समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित मुनस्यारी एक शांत और रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है। यहां आप पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। मुनस्यारी में स्थित बिर्थी झरना, पंचाचूली चोटियां, मदकोट गांव, दरकोट गांव, बेटुली धार, माहेश्वरी कुंड और खलिया टॉप जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Water Cafes: पानी के बीच में रोमांटिक डेट का प्लान है, तो इन शानदार वाटर कैफे में पार्टनर के संग पहुंचें
हिमाचल में स्थित शिमला, कुल्लू-मनाली, धमर्शाला या डलहौजी जैसे हिल स्टेशनों पर अक्सर भीड़-भाड़ रहती है। कसोल एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां बहुत कम भीड़ रहती है और जुलाई में इसकी खूबसूरती भी चरम पर होती है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरनों के बीच में सुकून का पल बिता सकते हैं। यहां आपको दूर-दूर तक कोई नहीं दिखाई देगा। कसोल में एक बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। कसोल में आप मणिकरण साहिब, पार्वती वैली, खीर गंगा, तोश गांव और खीरगंगा ट्रेक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो सिर्फ उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र का माथेरान हिल स्टेशन भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है।
जुलाई के महीने में माथेरान की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि उस समय बारिश का मौसम रहता है। यहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सुकून का पल बिताने के लिए पहुंच सकते हैं। माथेरान को टॉप मानसून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां आप इसा पॉइंट, चार्लोट झील, मंकी पॉइंट, शिवाजी सीढ़ी और पैनोरमा पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं, बल्कि नॉर्थ एस्ट इंडिया में भी कई शांत और अद्भुत हिल स्टेशन मौजूद हैं। सिक्किम में स्थित पेलिंग भी एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां घूमना हर किसी का सपना हो सकता है।
समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद पेलिंग प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। जुलाई के महीने में पेलिंग की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि बारिश का मौसम रहता है। पेलिंग में आप सुकून का पल बिताने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Mahabaleshwar Trip: मानसून में दिल्ली से 3 दिन महाबलेश्वर घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, घूमकर खुशी से झूम उठेंगे
देश के अन्य ऐसे कई शानदार और शांत हिल स्टेशन्स मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप उत्तराखंड में धारचूला और चमोली, हिमाचल में मूरंग और ठियोग इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट इंडिया में दापोरिजो, दिफू हिल स्टेशन को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@insta, munsiyaritourism
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।