मंगलौर की इन 5 खूबसूरत जगहों को देखने जरूर जाएं

अगर आप इस बार छुट्टियों में मंगलौर घूमने की प्लानिंग कर रही हैं तो आपको यहां के 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन्स की सैर जरूर करनी चाहिए।

travel offbeat travel destinations  mangalore main
travel offbeat travel destinations  mangalore main

मंगलौर देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में शुमार किया जाता है। यहां पर कई खूबसूरत बीच, मंदिर और चर्च देखने को मिलते हैं। यहां की संस्कृति और रोचक इतिहास भी सैलानियों को आकर्षित करता है। कर्नाटक के इस शहर पर कई राजवंशों ने शासन किया है, जिनमें राष्ट्रकूट और चालुक्य प्रमुख रहे हैं। अगर आप मंगलौर घूमने का प्लान बना रही हैं तो यहां के कुछ ऑफबीट डेस्टिनेशन्स की सैर आपको जरूर करनी चाहिए। ऐसी ही 5 खूबसूरत जगहों के बारे में आइए जानते हैं

बेजाई म्यूजियम की करें सैर

offbeat travel destinations  mangalore Bejai Museum

अगर आप कुछ हटकर देखना चाहती हैं तो आपको बेजाई म्यूजियम देखने जरूर जाना चाहिए। दो मंजिला इस म्यूजियम में कई तरह की पेंटिंग्स देखने को मिलती हैं। यहां पुराने समय में इस्तेमाल किए जाने वाले कई तरह के हथियार, सिक्के और अद्भुत आर्टीफैक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। यह म्यूजियम सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है, लेकिन सोमवार को यह बंद रहता है।

इसे जरूर पढ़ें: Vacation In Nepal: पोखरा में बंजी जंपिंग और पैरा ग्लाइडिंग जैसी 5 मजेदार एक्टिविटीज का लीजिए मजा

सोमेश्वर बीच की सैर पर जाएं

offbeat destinations  mangalore someshwar

अगर आपको बीच का वातावरण पसंद आता है तो आपको बेहतरीन एंबिएंस में तरोताजा महसूस करने के लिए आपको सोमेश्वर बीच की सैर पर जरूर जाना चाहिए। सोमनाथ का प्रसिद्ध मंदिर जब बना था, तो यह सोमेश्वर बीच से घिरा हुआ था और इसी वजह से विशेष रूप से प्रसिद्ध हुआ। मंगलौर में यह सबसे रोमांटिक जगहों में शुमार की जाती है। मंगलौर के बाहरी इलाके में स्थित इस जगह को 'रूद्र शिला' के नाम से भी जाना जाता है। शाम के वक्त में यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है।

इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली की इन जगहों पर लीजिए नाइट लाइफ का मजा

St. Aloysius Chapel को करें विजिट

offbeat travel destinations  mangalore aloysius church

St. Aloysius Chapel मंगलौर के सबसे भव्य स्थलों में से एक है। इस चर्च का निर्माण 1800 ईस्वी में हुआ था। इसके विशाल इमारत, पुराने डिजाइन वाले बड़े-बड़े कमरे और यहां की पेंटिंग्स को देखने के साथ यहां के दिलचस्प इतिहास के बारे में जानना भी आपको बहुत रोचक लगेगा। यह चर्च मंगलवार से लेकर रविवार तक खुला रहता है और यहां की एंट्री फ्री है।

Pilikula Nisargadhama देखने जाएं

offbeat travel destinations  mangalore pilikula botanical Garden

अगर आप फैमिली पिकनिक मनाना चाहती हैं तो Pilikula Nisargadhama इसके लिए बेहतरीन स्पॉट हो सकता है। शहर से 15 किलोमीटर दूर यह जगह देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। यहां पर आपको शेर, बाघ, भालू जैसे वन्य प्राणियों को अपने नेचुरल स्पेस में देखने को मिलेंगे। इसके पास ही स्थित है बोटेनिकल गार्डन, जहां घूमते हुए आप खुद को रिलैक्स कर सकती हैं। यहां घूमने के लिए किराया प्रति व्यक्ति ₹125 के लगभग आता है।

लाइट हाउस हिल गार्डन की करें सैर

offbeat travel destinations  mangalore must visit lighthouse

अगर आपकी रुचि ऐतिहासिक चीजों में है तो आप हैदर अली के समय का बनवाया हुआ लाइट हाउस हिल गार्डन भी देखने जा सकती हैं। हरियाली से भरपूर यह जगह आपको बहुत एक्साइटिंग लगेगी। यहां सनसेट का नजारा, समंदर से आती बड़ी-बड़ी लहरों का शोर और चिड़ियों का मधुर कलरव आनंद देता है।

Image Courtesy: Wikimedia, Pinterest

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP