Where to go in uttarakhand with mother: 'मां' यह शब्द अपने आप में खास है। मां...वो महिला होती है, जो सिर्फ अपने बाल-बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए पूरा जीवन न्योछावर कर देती है। इसलिए भारतीय समाज में मां का दर्जा सबसे ऊंचा माना जाता है।
मां जब अपने बाल-बच्चों का ख्याल रखती है, तो बाल-बच्चों का भी धर्म और फर्ज बनता है कि उनका ख्याल रखें और उनकी ख्वाहिशों को भी पूरा करें। इसलिए कई बच्चे हमेशा अपनी मां का ख्याल रखते हैं।
इस साल 11 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी मदर्स डे के मौके पर मां को किसी शानदार और सुरक्षित जगह घूमना चाहते हैं, तो उत्तराखंड की इन खूबसूरत जगहों पर पहुंच सकते हैं।
उत्तराखंड में सबसे खूबसूरत और सुरक्षित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश का ही नाम लेते हैं। ऋषिकेश, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां कई लोग मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं।
गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। ऋषिकेश में मां के साथ गंगा में डुबकी भी लगा सकते हैं। इसके अलावा, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन आश्रम और नीलकंठ महादेव मंदिर का दर्शन करने भी पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मी में राहत की तलाश...मध्य प्रदेश का यह एक हिल स्टेशन आपको कर देगा तरोताजा, वीकेंड में बनाएं प्लान
अगर आप मदर्स डे पर नैनीताल की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको अल्मोड़ा की हसीन वादियों में मां के साथ पहुंच जाना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद अल्मोड़ा एक सुरक्षित हिल स्टेशन भी माना जाता है। मई में यहां का तापमान भी एकदम सुहावना रहता है। मां के साथ यहां सुकून का पल बिता सकते हैं।
अगर आप मसूरी की भीड़ में मां के साथ घूमने नहीं जाना चाहते हैं, तो फिर आपको चकराता पहुंच जाना चाहिए। देहरादून से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित चकराता उत्तराखंड का एक खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन माना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने चकराता की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। आपकीमां को भी यहां का शांत और शुद्ध वातवरण खूब पसंद आएगा।
इसे भी पढ़ें: One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में हल्द्वानी के आसपास की इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें
देहरादून से करीब 78 किमी दूर स्थित कानातल उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इसके अलावा, कानातल को देहरादून के आसपास छिपा हुआ हसीन खजाना भी माना जाता है।
कानाताल, मदर्स डे पर घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन भी माना जाता है। इसलिए मदर्स डे के मौके पर यहां कई लोग अपनी मां के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। कानाताल में आप सुरकंडा देवी मंदिर, कौडिया जंगल और नई टिहरी डैम जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।