
One Day Trip From Haldwani: हल्द्वानी, उत्तराखंड का एक खूबसूरत जिला है, जो कुमाऊं मंडल में आता है। हल्द्वानी को कुमाऊं मंडल का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर भी माना जाता है। इसे 'कुमाऊं का प्रवेश द्वार' भी कहा जाता है।
हल्द्वानी के बारे में कहा जाता है कि यहां ब्रिटिश शासकों का भी राज रहा है। हल्द्वानी में स्थित शीतला देवी मंदिर, एक प्रसिद्ध मंदिर है, जिनका दर्शन करने देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। यह शहर एक साइड से पहाड़ों से घिरा हुआ है।
हल्द्वानी, एक खूबसूरत शहर तो है, लेकिन जब घूमने की बात होती है तो यहां ऐसी बहुत कम ही जगहें मौजूद हैं, जहां पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए जब भी पर्यटक हल्द्वानी पहुंचते हैं, तो आसपास में स्थित कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में भी सर्च करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको हल्द्वानी के आसपास में स्थित कुछ ऐसी शानदार और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली से हल्द्वानी की दूरी करीब 272 किमी है।

हल्द्वानी के आसपास में किसी शानदार और हसीन जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल का ही नाम लेते हैं। नैनीताल, उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और टॉप क्लास हिल स्टेशन्स में से एक है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
नैनीताल में आप नैनी झील से लेकर नैना देवी, स्नो व्यू पॉइंट, केव गार्डन और नैनीताल चिड़ियाघर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नैनी झील में आप बोटिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। नैनीताल में एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: May Long Weekend: मई की गर्मी में ऑफिस से 1 दिन छुट्टी लेकर 4 दिन ठंडी जगहों पर घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर भीमताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। भीमताल का नाम यहां स्थित खूबसूरत और मनमोहक भीमताल झील से पड़ा है। यह खूबसूरत शहर नैनीताल जिले के अंतर्गत भी आता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और देवदार के बड़े-बड़े पेड़ भीमताल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। भीमताल, अपने शांत और शुद्ध वातावरण से भी सैलानियों को आकर्षित करता है। भीमताल झील प्रवासी पक्षियों के घर के रूप में भी काम करती है। भीमताल में नौका विहार का शानदार और मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित मुक्तेश्वर, एक धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ एक खूबसूरत और मनमोहक पर्यटन स्थल भी माना जाता है। मुक्तेश्वर में स्थित मुक्तेश्वर मंदिर, पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मुक्तेश्वर को प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन भी माना जाता है, क्योंकि मुक्तेश्वर फलों के बगीचे एवं देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है। मुक्तेश्वर में आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग जैसी शानदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। गर्मियों में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित अल्मोड़ा, उन जगहों में से एक है, जहां घूमने का सपना कई लोग देखते हैं। हिमालय की तलहटी में बसा, अल्मोड़ा उत्तराखंड का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। गर्मियों में यहां का मौसम एकदम सुहावना रहता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने अल्मोड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगाने कम करते हैं। अल्मोड़ा की प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इसलिए यहां सालों-साल पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां स्थित नंदा देवी मंदिर और कटारमल सूर्य मंदिर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माने जाते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@arslan_photography_official,ghoomakar_baniya/insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।