Safest Hill Stations: ये हैं देश के सबसे सुरक्षित हिल स्टेशन्स, वेलेंटाइन डे के मौके पर बनाएं रोमांटिक डेस्टिनेशन

Valentine's Day Trip: वेलेंटाइन डे कपल्स के लिए काफी खास दिन होता है। अगर आप भी इस खास मौके पर पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो देश के दिन सुरक्षित हिल स्टेशन को रोमांटिक पॉइंट बना सकते हैं।
image

Safest Hill Stations For Couples: फरवरी का महीना आते-आते कपल्स के बीच में रोमांस बढ़ जाता है, क्योंकि फरवरी के दूसरे हफ्ते से वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है।

वेलेंटाइन वीक जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे कपल्स पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए बेहतरीन जगहों को तलाश करने लगते हैं। जब 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे का दिन आता है, तो कई कपल्स पहाड़ों की हसीन वादियों में पहुंच जाते हैं।

भारत में ऐसे कई शानदार और रोमांटिक हिल स्टेशन्स हैं, जहां कपल्स घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं, लेकिन जब सुरक्षित हिल स्टेशन की बात होती है, तो कपल्स इधर-उधर भटकने लगते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको देश में स्थित कुछ ऐसे सुरक्षित हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे के मौके पर घूमने पहुंच सकते हैं।

धर्मशाला (Dharamshala Best Places)

Dharamshala Best Places

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित किसी हसीन, रोमांटिक और सबसे सुरक्षित हिल स्टेशन की बात होती है, तो कई कपल्स धर्मशाला का ही रुख करते हैं। धर्मशाला में सिर्फ वेलेंटाइन डे के मौके पर पर ही नहीं, बल्कि अन्य दिनों में भी कपल्स रोमांटिक पल बिताने के लिए पहुंचते रहते हैं।

बदलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों के बीच में आप अपने पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं। धर्मशाला से कुछ ही किमी दूर स्थित मैक्लॉडगंज को भी पार्टनर के साथ एक्सप्लोर किया जा सकता है। धर्मशाला में आप पार्टनर के साथ त्रिउंड हिल, डल झील, करेरी झील और भाग्सू नाग वॉटरफॉल जैसी रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Romantic Places For Valentine's Day: दिल्ली से 10 हजार में पार्टनर के साथ घूम आएं ये जगहें, रोमांटिक है यहां का मौसम

डलहौजी (Dalhousie Me Ghumane Ki Jagah)

Dalhousie Me Ghumane Ki Jagah

समुद्र तल से करीब 6 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद डलहौजी देश की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन्स में से एक है। यहां सिर्फ देशी है नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

डलहौजी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक सुरक्षित हिल स्टेशन भी माना जाता है। इसलिए यहां कई कपल्स वेलेंटाइन डे के मौके पर पहुंचते हैं। डलहौजी को हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। यहां स्थित खज्जियार को 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से जाना जाता है, जो कपल्स को खूब आकर्षित करता है। डलहौजी में आप पार्टनर के साथ चमेरा झील, पंजपुल्ला, बकरोटा हिल्स और कालाटोप जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मसूरी (Mussoorie Best Places)

Mussoorie Best Places

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित किसी खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मसूरी का नाम जरूर लेते हैं। मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है।

मसूरी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक सुरक्षित हिल स्टेशन भी माना जाता है। इसलिए यहां दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर से लेकर अन्य कई शहरों से कपल्स वेलेंटाइन डे के मौके पर रोमांटिक पल बिताने के लिए पहुंचते रहते हैं। मसूरी में आप पार्टनर के साथ मॉल रोड, कंपनी गार्डन, कैम्पटी फॉल और नो व्यू पॉइंट जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। पार्टनर के साथ यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

मुन्नार (Munnar Me Ghumne Ki Jagah)

Munnar Me Ghumne Ki Jagah

खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन सिर्फ, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड में ही नहीं है, बल्कि दक्षिण भारत में भी मौजूद है। जी हां, केरल मुन्नार भी एक सुरक्षित हिल स्टेशन माना जाता है।
मुन्नार केरल का एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां वेलेंटाइन डे के मौके पर कई कपल्स रोमांटिक और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए पहुंचते रहते हैं। मुन्नार को हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। मुन्नार में आप अट्टुकड़ वॉटरफॉल, चाय बागान और बॉटनिकल गार्डन जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Romantic Places: शिवपुरी के पास में स्थित हैं कई हसीन जगहें, भोपाल वाले बनाएं रोमांटिक डेस्टिनेशन

इन हिल स्टेशन को भी डेस्टिनेशन बनाएं

hill station to celebrate valentine's day

देश में अन्य और भी कई हिल स्टेशन्स हैं, जिन्हें खूबसूरत और सुरक्षित, दोनों ही माना जाता है। इसके लिए आप गुलमर्ग से लेकर नैनीताल, वायनाड से लेकर कूर्ग और नॉर्थ ईस्ट इंडिया में गंगटोक को रोमांटिक पॉइंट बना सकते हैं।
नोट: इन हिल स्टेशनों का नाम Gemini चैट से लिया गया है।

Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@pahadan_monica01,charlyaariday/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP