गर्म-गर्म हवाओं से बचने के लिए निकल रही हैं लेह के सफर में तो ये अवश्य पढ़ें, नहीं होगा घूमने का मजा किरकिरा

इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए लोग हर साल किसी ना किसी ठंडी जगह पर जरूर जाते हैं। तो अगर आप भी किसी ठंडी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो लेह इस द बेस्ट प्लेज़।

keep these things in your mind when you are off the leh main

गर्मी आ गई है और गर्म हवाएं चलने लगी हैं।

तो फिर देर किस बात की ... बैग पैक कर लीजिए और निकल पड़िए लेह के सफर पर। इससे पहले की ज़ेठ की गर्मी आ जाए। जून आने वाला है और ज़ेठ की गर्मी भी शुरू होने वाली है। ज़ेठ की गर्मी में बहुत ही ज्यादा गर्मी पड़ती है। इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए लोग हर साल किसी ना किसी ठंडी जगह पर जरूर जाते हैं। तो अगर आप भी किसी ठंडी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो लेह इस द बेस्ट प्लेज़।

दिल्ली से लेह

keep these things in your mind when you are off the leh inside

गर्मियों में घूमने के लिए लेह सबसे अच्छी जगह है। दिल्ली से लेह की यात्रा 1075 किमी है। इसमें कोई शक नहीं दिल्ली से लेह तक की रोड ट्रिप काफी रोमांचक होती है। लेकिन आकर आपको वापस ऑफिस जाना है तो बसे से जाएं।

बजट की ना करें चिंता

keep these things in your mind when you are off the leh inside

अब तो हिमाचल सरकार ने भी दिल्ली से लेह तक के लिए बस चला दी है। यह बस आपको 33 घंटो में लेह पहुंचा देगी। इस बस का किराया सुन कर आप और भी ज्यादा खुश हो जाओगी। बस से एक तरफ के सफर के टिकट का किराया मात्र 1365 रुपए है। मतलब की आप तीन हजार से भी कम रुपए में लेह से दिल्ली आ-जा सकती हैं।

दिल्‍ली से लेह का ये सफर बहुत सी खूबसूरत पड़ावों से होकर गुजरता है जो आपके सफर को और अधिक यादगार बना देगा।

लेह की रोमांचक यात्रा

keep these things in your mind when you are off the leh inside

तो फिर देर किस बात की है। अपने गर्ल्स गैंग के साथ लेह की रोमांचक यात्रा पर निकल पड़िए। ये बस आपको दिल्ली से चंडीगढ़ और यहां से लेह ले जाएगी। इस पूरे सफर को तीन ड्राइवर पूरा करते हैं। 36 घंटे के सफर में राज्य परिवहन निगम के तीन चालक इसे चलाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस-किस सड़के से गुरेगी यह बस।

keep these things in your mind when you are off the leh inside

  • मनाली की खूबसूरत वादियां- बस का सफर मनाली की खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगा। यहां की बर्फीली पहाड़ियां और हरियाली आपके सफर को और सुहाना बनाएंगी। इन खूबसूरत वादियों के नजारों को आप जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगी।
  • शिमला- इस सफर का अगला पड़ाव होगा शिमला की मंडी होगी जहां की पहाड़ियां आपके सफर को और अधिर रोमांचक बना देगी।
  • तांगलांग ला की पहाड़ियां- फिर ये बस तांगलांग ला की पहाड़ियों से होकर गुजरती है। यहां का सफर थोड़ा मुश्किल जरूर होता है लेकिन यहीं से आपका रोमांच भी शुरू ही होता है।
  • पहुंच जाएंगी लेह- इसके बाद लेह मनाली हाइवे से होते हुए आप लेह पहुंच जाएंगी। लेह मनाली हाइवे पर लाचूलोंग ला पहाड़ 16600 फीट ऊंचा है। यहां आपको सांस लेने में थोड़ी समस्या हो सकती है।
keep these things in your mind when you are off the leh inside

लेकिन जाने से पहले कर लें ये तैयारी

लेकिन लेह अगर घूमने जा रही हैं तो कुछ तैयारी करना जरूरी है। क्योंकि वहां बहुत अधिक ठंड पड़ती है। बहुत ही ज्यादा। ऐसे में गर्मी से उठ कर आप बिना तैयारी के वहां जा रही हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि लेह के सफर पर जाने के लिए कुछ तैयारी करनी जरूरी है।

keep these things in your mind when you are off the leh inside

  1. कर लें मौसम की जांच- लेह घूमने जाने से पहले मौसम की जानकारी पहले ले लें। क्योंकि वहां का तापमान हमेशा ही तापमान 1 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, तो बेहतर होगा कि, आप जाने से पहले वहां का एकबार तापमान जरुर जांच ले, फिर उसी के मुताबिक कपड़ो की पैकिंग करें।
  2. सनग्लासेस रखें- लेह जाने से पहले अपने पास अच्छे सनग्लासेज रख लें। जिससे की वहां आप बर्फीली बारिश को एन्जॉय कर सकें। क्योंकि लेह में कभी भी बर्फीली बारिश हो सकती है। ऐसे बर्फबारी का मजा लेने के लिए ये सनग्लासेज आपके लिए काफी मददगार होंगे।
  3. पावरबैंक- ये सफर पांच से छह दिन का होता है। ऐसे में मोबाइल की बैटरी को ऑफ होने से बचाने के लिए अपने पास पावर बैंक जरूर रखें।
  4. आईडीप्रूफ- अपने फोन में अपनी आईडी प्रूफ की फोटो खींच कर रख लें। जिससे की वहां पर अगर कोई आपको आईडी दिखाने बोले तो आप तुरंत दिखा दें।
तो इन सब बातों का ख्याल रखें और इन टिप्स को फॉलो करें। फिर आपके सफर को रोमांचक होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP