herzindagi
high rated hill stations in india by ai

AI द्वारा बताए इन हाई रेटेड हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने आप भी पहुंचें

High Rated Hill Stations: अगर आप भी भारत में स्थित हाई रेटेड जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो AI द्वारा बताएं इन शानदार हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-08-03, 13:43 IST

High Rated Hill Stations In India: तकनीक की दुनिया में आजकल (AI) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा हर तरफ है। आजकल कुछ भी सर्च करना हो तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खाने-पीने की बेस्ट चीजों से लेकर घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में आसानी से और चंद मिनटों में जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं। एक तरह से AI ज्ञान का भंडार है।

ऐसे में अगर आप भी AI द्वारा बताए हाई रेटेड हिल स्टेशन्स के बारे में जानना चाहते हैं और उन हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

मनाली (Manali)

Manali

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बताए हाई हिल स्टेशन्स की बात होती है, तो उस लिस्ट में मनाली का नाम जरूर शामिल रहता है। हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद मानली कुदरत का भंडार माना जाता है।

मनाली एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां बरसात, सर्दी-गर्मी या स्प्रिंग सीजन में भी भारी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। 15 अगस्त, क्रिसमस या फर्स्ट जनवरी जैसे कुछ विशेष मौके पर भी लाखों सैलानी पहुंचते हैं। बर्फबारी के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। मनाली में आप भृगु झील, जोगिनी झरना और हिडिम्बा मंदिर जैसी अन्य कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त की छुट्टियों में परिवार संग इन बेहतरीन जगहों पर घूमने पहुंचें

दार्जिलिंग (Darjeeling)

Darjeeling

नॉर्थ ईस्ट में किसी हसीन और मनमोहक हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले दार्जिलिंग का नाम जरूर लिया जाता है। AI के मुताबिक भी दार्जिलिंग हाई रेटेड हिल स्टेशन्स में से एक है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, चाय के बागान, टाइगर हिल, रॉक गार्डन और विश्व प्रसिद्ध मोनेस्ट्री के कारण यह हिल स्टेशन दुनिया भर में फेमस है। पहाड़ियों से होकर गुजरने वाली टॉय ट्रेन भी इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।

यह विडियो भी देखें

नैनीताल (Nainital)

Nainital

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद नैनीताल किसी जन्नत से कम नहीं है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर मौसम में देशी और विदेशी पर्यटक सैर-सपाटा करने पहुंचते हैं।

नैनीताल अपनी असीम खूबसूरती के साथ-साथ नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन, स्नो व्यू पॉइंट जैसी कई बेहतरीन जगहों के कारण हाई रेटेड हिल स्टेशन में से एक माना जाता है। नैनीताल से एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

 

श्रीनगर (Srinagar)

Srinagar

धरती के स्वर्ग के रूप में विश्व प्रसिद्ध जम्मू-कश्मीर में स्थित श्रीनगर किसी जन्नत से कम नहीं है। यह देश की एक ऐसी जगह है जहां हर भारतीय घूमने का सपना देखता है। 

बर्फ से ढके पहाड़ और झीलों के बीच में मौजूद श्रीनगर किसी को भी चंद मिनटों में अपना दीवाना बना सकता है। इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा यह हमेशा टॉप हाई रेटेड हिल स्टेशन में माना जाता है। श्रीनगर में आप वुलर झील, ट्यूलिप गार्डन, हरि पर्वत, परी महल और निशात बाग जैसी अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: अगस्त में इन हसीन ऑफबीट समुद्री तटों का नजारा आपका मन मोह लेगा

ऊटी (Ooty)

Ooty

वैसे तो दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में से एक बेहतरीन और मनमोहक जगहें हैं, लेकिन ऊटी हमेशा से चर्चित और हाई रेटेड हिल स्टेशन माना जाता रहा है। नीलगिरी पर्वतों के बीच में स्थित ऊटी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। (तमिलनाडु में घूमने जगहें

ऊटी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे दक्षिण भारत में 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है। ऊटी में पन्ना झील, बॉटनिकल गार्डन, डियर पार्क, डोड्डाबेट्टा चोटी और कामराज सागर बांध जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां आप टॉय ट्रेन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • नोट: ये हाई रेटेड हिल स्टेशन्स ChatGPT और Bard पर आधारित है। ये समय के समय बदल भी सकता है।         

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।