herzindagi
how ChatGPT 5.1 works

क्या है Chat GPT 5.1? जानें पहले से कितना अलग और कैसे सवालों के जवाब देगा Upgrade Version; किन्हें मिलेगा इसका एक्सेस

what is openai chatgpt 5.1: ओपनएआई ने चैटजीपीटी 5.1 लॉन्च किया है, जो जीपीटी-5 सीरीज का पहला सबसे बड़ा अपग्रेड है। अब ऐसे में मन में सवाल आना लाजमी है कि आखिर इसमें क्या-क्या बदलाव किए गए हैं और किस तरह से हमारे काम को आसान बना सकता है?
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 18:51 IST

Chat GPT 5.1 Upgrade Version: टेक्नोलॉजी के बदलते और बढ़ते दौर में कई सॉफ्टवेयर डेवलप किए गए जो ह्यूमन वर्क को आसान बना सकें। उसी में से एक है, एआई। एआई के कई वर्जन अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे गूगल, सोशल मीडिया ऐप और चैटजीपीटी देखने को मिला। पहले जहां हम प्रश्न पूछने के लिए केवल गूगल की मदद से लेते थे, वहीं अब हम एआई टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। और भला करें भी क्यों न सभी प्रश्न का सवाल हमें एक प्रॉम्प्ट और एक क्लिक में मिल जाता है। आमतौर पर अधिकतर लोग इसमें से चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि OpenAI ने नए ChatGPT 5.1 को लॉन्च कर दिया है और कंपनी इसे रोलआउट करना भी शुरू कर चुकी है। अब ऐसे में मन में सवाल आना लाजिमी है कि आखिर इसमें कौन-कौन से बदलाव देखने को मिलेंगे और यह किस तरह से काम करेगा। चलिए नीचे लेख में जानिए ChatGPT 5.1 पहले से कितना अलग और कैसे सवालों के जवाब देगा।

ChatGPT 5.1 क्या है? (What Is ChatGPT 5.1)

how to work chatgpt 5.1

  • चैटजीपीटी 5.1 लॉन्च होने के साथ ही यूजर्स के काम में और सुधार यानी अब उनके सवालों का जवाब और तेजी से मिलेगा।
  • सबसे बड़ा बदलाव समझने की कैपासिटी पर किया गया है यानी अब यह आपके सवाल, मूड और बात करने के तरीके को आसानी से पहचान पाएगा। इसके जवाब देने का तरीका ऐसा होगा कि आपको वह बिल्कुल नेचुरल लगेगा।
  • ChatGPT 5.1 नॉर्मल बातचीत और आसान सवालों के जवाब तुरंत देने के साथ जरूरत पड़ने पर ही Thinking मॉडल का इस्तेमाल करेगा।

इसे भी पढ़ें- ChatGPT Go के फ्री सब्सक्रिप्शन से वीडियो-फोटो क्रिएट करना भी हो जाएगा क्या आसान? जानें क्लेम करने का सिंपल तरीका

अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं ChatGPT 5.1 की पर्सनैलिटी?

ChatGPT के अपडेट वर्जन में आप अपने हिसाब से उसका बेहिवियर सेट कर सकती हैं। यह पढ़ने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन आपको बता दें कि आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं कि ChatGPT आपको कैसे जवाब दें।
ChatGTP 5.1 की सेटिंग्स में जाकर बात करने का तरीका दोस्ताना, प्रोफेशनल, सीधा या मजाकिया एड कर सकती हैं। इसके लिए कुल 8 पर्सनैसलिटी स्टाइल को जोड़ा गया है। अब ChatGPT बातचीत के दौरान खुद ही सुझाव भी दे सकता है कि क्या वह अपना टोन बदल दे।

ChatGPT 5.1 कब इस्तेमाल कौन-कौन कर सकता है?

 chatgpt 5.1 kaise use kare

ChatGPT 5.1 वर्जन का इस्तेमाल सभी यूजर्स कर सकते हैं या नहीं, यह सवाल आना लाजमी है? बता दें कि 4 नवंबर से OpenAI ने ChatGPT Go को इंडिया में फ्री कर दिया है। आज यानी गुरुवार से Pro, Plus, Go और Business सभी यूजर्स के लिए इसे उपलब्ध करवा दिया गया है।
इसके साथ ही OpenAI ने बताया कि यह एक धीरे-धीरे होने वाला रोलआउट प्रोसेस है, ताकि सर्वर पर ज्यादा न पड़े।

कंपनी का कहना है कि पुरानी GPT-5 मॉडल्स को तीन महीने तक legacy models की तरह रखा जाएगा ताकि यूजर्स नए और पुराने मॉडल के बीच के अंतर को समझ सकें।

इसे भी पढ़ें- Ghibli Image क्यों Chat GPT पर पड़ गई है भारी? Open AI के CEO ने कही ये बात... इसलिए फोटो नहीं बना पा रहे कई यूजर्स

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Screenshot


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
Chatgpt 5.1 का इस्तेमाल कौन-कौन कर सकता है?
Chatgpt 5.1 का इस्तेमाल वर्तमान में Pro, Plus, Go और Business सभी यूजर्स के लिए इसे उपलब्ध करवा दिया गया है।
Chatgpt 5.1 में क्या बदलाव हुए हैं/
Chatgpt 5.1 में सबसे बड़ा बदलाव समझने की कैपासिटी पर किया गया है यानी अब यह आपके सवाल, मूड और बात करने के तरीके को आसानी से पहचान पाएगा।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।