भारतीय लोग पहाड़ियों में घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज करने का भी शौक रखते हैं। कई लोग घूमने कम और ट्रैकिंग, माउंट क्लाइंब आदि स्पोर्ट्स एक्टिविटीज करने के लिए पहाड़ों में अधिक पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप खूबसूरत टाइम स्पेंड करने के साथ-साथ एडवेंचर गेम्स का भी लुत्फ़ उठा सकें तो फिर आपको मैक्लॉडगंज पहुंचना चाहिए। यहां आप परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ बेहतरीन एक्टिविटीज का आनंद उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।
रॉक क्लाइंब (Rock climbing)
जब बात रॉक क्लाइंब या पर्वतारोहण की हो और मैक्लॉडगंज का जिक्र नहीं हो तो फिर घूमने का जिक्र पूरा नहीं होता है। ऐसे में हम आपको बताते चले कि मैक्लॉडगंज रॉक क्लाइम्बिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां ऐसे कई पहाड़ है जहां आप रॉक क्लाइंब कर सकते हैं। यहां कई ऐसे पहाड़ है जो लगभग 200-300 मीटर की ऊंचाई तक है और आप आसानी से रॉक क्लाइंब कर सकते हैं। आपको बता दें कि यहां रॉक ऑपरेटर्स भी मौजूद रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: मालदीव जाने का न करें मलाल, उत्तराखंड की ये जगह है इसकी कॉपी
पैराग्लाइडिंग (Paragliding)
हिमाचल प्रदेश का मैक्लॉडगंज पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक मानी जाती है। इसलिए यहां कई सारे पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर्स हैं, जो छोटे, मीडियम और लॉन्ग फ्लाइंग सेशन कराते हैं। कहा जाता है कि मैक्लॉडगंज में टेक-ऑफ पॉइंट लगभग 7 हज़ार फीट ऊपर और लैंडिंग पॉइंट लगभग 3 हज़ार फीट है। ऐसे में अगर आप पहाड़ों में घूमने के साथ-साथ रोमांचक अनुभव करना चाहते हैं तो आपको अच्छी जगह आपको नहीं मिलेगी। 800-1000 रुपये के अंदर लॉन्ग फ्लाई कर सकते हैं। (मोरनी हिल्स पर इन एडवेंचर एक्टिविटीज का उठाएं मजा)
Recommended Video
ट्रैकिंग (Trekking)
असल ट्रैकिंग का मज़ा तब है जब हर तरह तरफ हरियाली हो और हरियाली के बीचो-बीच आने जाने का रोमांचक ट्रेक हो। अगर आप भी कुछ ऐसी ही जगहों की तलाश में है तो फिर आपको मैक्लॉडगंज ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहां Kareri रिवर ट्रैकिंग , गुना देवी टेम्पल ट्रैकिंग , Bhagsu Trek और इंद्रहर दर्रा ट्रेक जैसी जगहों पर ट्रैकिंग के लिए आप जा सकते हैं। (फेमस एयर एक्टिविटी)
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से महज 5 हजार में घूम आएं मैक्लॉडगंज, इस तरह बनाएं बजट
जिप लाइन (Zip line)
मैक्लॉडगंज एक नहीं बल्कि कई रोमांचक जिप लाइन के लिए भी फेमस है। यहां आपको कई लोग जिप लाइन का आनंद उठाते हुए मिल जाएंगे। आप मैक्लॉडगंज के पासपास में मौजूद भागसूनाथ और धर्मकोटि आदि जगहों पर जिप लाइन कर सकते हैं। लॉन्ग जिप लाइन लगभग 500 और शोर्ट जीप लाइन लगभग 200 रुपये में आप कर सकते हैं। मैक्लॉडगंज में कई जगह लगभग 7 हज़ार फीट की अधिक ऊंचाई पर भी जिप लाइन कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks,homachal)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।