मई की गर्मी में कश्मीर के अलावा इन 3 बेहतरीन जगहों का करें कम बजट में दीदार

Cheap and best destination for summer vacation: गर्मियों की छुट्टियों में यदि आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहीं है तो आज हम आपको कुछ शानदार जगहों के नाम बताने जा रहे हैं। यह स्पॉट्स आपको कश्मीर से भी खूबसूरत नजर आएंगे।
best hill stations

Best hill station for summer vacation: बच्चो की गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में अधिकतर फैमिली ने बच्चों के साथ समर वेकेशन का प्लान बना ही लिया होगा। इस बार ऐसी क्या जगह चुनी जाए जो कि बजट में भी फिट बैठे और वहां घूमने के बाद मजा ही आ जाए। अधिकतर लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की ओर रूख करने लगते हैं ताकि कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिले और वादियों के बीच मन शांत रहे। ऐसे में हर कोई गर्मियों की छुट्टियों में कहीं न कहीं फैमिली के साथ जरूर जाता है।

अब यह तो रही घूमने की बात इसके साथ हमें अपना बजट भी देखना पड़ता है। हर कोई अपनी पॉकिट मनी के हिसाब से ट्रिप प्लान करता है और साथ ही, यह भी सोचता है कि कम पैसों में अच्छी जगह एक्सप्लोर करने को मिल जाए। ताकि पूरा पैसा वसूल हो जाए। यदि आप भी इस साल अपनी फैमिली के संग कहीं घूमने का सोच रही हैं तो आपके लिए आज हम कुछ ऐसी शानदार जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं जो किसी जन्नत से कम नहीं हैं। यह जगहें आपको कश्मीर से भी ज्यादा हसीन नजर आएंगी। आइए देखें उन स्पॉट्स के नाम।

गर्मियों की छुट्टियां बिताने की शानदार जगहें

1 पोनमुडी, केरल

यह केरल की एक बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है। यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है। जिसको आप गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए सलेक्ट कर सकते हैं। पोनमुडी हरी-भरी पहाड़ियों, चाय के बागानों और खूबसूरत झरनों के लिए प्रसिद्ध है। यहां आकर आपको प्रकृति के बीच रहने के एक खूबसूरत एहसास मिलेगा। यह जगह पूरी तरह से जंगलों से घिरी हुई है। यहां आप ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं।

ponmudi hill staion

2 हाफलोंग हिल, असम

असम राज्य में स्थित हाफलोंग हिल भी गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए बेस्ट स्पॉट है। यह भी एक सुंदर हिल स्टेशन है। ऐसे में यदि आपको पहाड़ों वाली जगह पर घूमने का शौक है तो आप मसूरी, शिमला और ऋषिकेश को छोड़ यहां चल आइए। यह जगह आपको किसी जन्नत से कम नहीं लगेगी। यहां आपको नेचर से जुड़ने का एक अनोखा अनुभव मिलेगा। यहां आप हाफलोंग झील, हाफलोंग हिल देखने के बाद कुछ दूरी पर स्थित मेबांग, जटिंगा और सिलचर जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: धरती पर स्वर्ग हैं देश के ये खूबसूरत हिल स्टेशन्स, रिटायरमेंट के बाद अपनों के साथ बसने का करेगा मन

haflong hill station

3 हार्सिली हिल्स, आंध्र प्रदेश

यह जगह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। यह भी एक पहाड़ों से घिरा हुआ इलाका है। यह जगह आपको कश्मीर से भी ज्यादा सुंदर नजर आएगी। यह काफी फेमस हिल स्टेशन है। यहां आपको चंदन, गुलमोहर, आंवला और नीलगिरी समेत कई तरह के पेड़ देखने को मिल जाएंगे। इस जगह पर आप एडवेंचर एक्टिविटी जैसे ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग और राफ्टिंग आदि का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: गर्मी में राहत की तलाश...मध्य प्रदेश का यह एक हिल स्टेशन आपको कर देगा तरोताजा, वीकेंड में बनाएं प्लान

horsley hill station

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP