Best places to visit uttarakhand: उत्तराखंड देश एक ऐसा राज्य है जिसकी खूबसूरती दुनिया भर में फेमस है। इस खूबसूरत राज्य को 'देवों की भूमि' के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई हसीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद दिल खुशी से झूम उठता है। हालांकि, मसूरी, ऋषिकेश या नैनीताल में इस कदर भीड़ रहती है कि कई बार घूमने का मन भी नहीं करता है।
उत्तराखंड में मौजूद शितलाखेत हिल स्टेशन एक ऐसी जगह है, जहां एक बार घूमने के बाद आप मसूरी, ऋषिकेश या नैनीताल जैसी चर्चित जगहों को भूल जाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको शितलाखेत में मौजूद कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद उत्तराखंड की अन्य जगहों को भूल जाएंगे।
शितलाखेत में मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानने से इस खूबसूरत जगह का इतिहास जान लेते हैं। शितलाखेत उत्तराखंड के अल्मोड़ा से करीब 32 किमी और रानीखेत से करीब 30 किमी की दूरी पर मौजूद है।
शितलाखेत के बारे में कहा जाता है कि इस खूबसूरत हिल स्टेशन का निर्माण 20वीं शताब्दी में किया गया था। एक अन्य मिथक है कि प्रसिद्ध संत हैडाखंडी महाराज और सोमवार गिरी महाराज की तपोस्थली भी रहा है।
इसे भी पढ़ें: लोटस वैली के नाम से प्रसिद्ध केरल के इस गांव में घूमने के बाद हिमाचल को भूल जाएंगे
शितलाखेत के आसपास मौजूद किसी बेहतरीन जगह की बात होती है, तो चौबटिया बाग का नाम जरूर शामिल रहता है। समुद्र तल से करीब 1800 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह बाग खूबसूरती का खजाना है।
यह एक ऐसा बाग है, जहां दर्जन से भी अधिक किस्म के फूल-पौधों को देख सकते हैं। पहाड़ों के बीच में मौजूद यह बाग लुभावना दृश्य भी प्रस्तुत करता है। कहा जाता है कि उस मसय के ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड मेयो यह जगह इतनी पसंद आ गई कि उन्होंने यहां छावनी बना लिया। आपको बता दें कि शितलाखेत से मात्र 10 किमी की दूरी पर मौजूद है।
यह विडियो भी देखें
शितलाखेत व्यू पॉइंट शितलाखेत का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। जिस भी सैलानी को इस हिल स्टेशनकी खूबसूरती को करीब से देखना होता है, वो सबसे पहले इसी जगह पहुंचता है।
शितलाखेत व्यू पॉइंट से मन को मोहित कर देना वाला दृश्य देख सकते हैं। यहां से हिमालय पर्वत की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं। शितलाखेत व्यू पॉइंट फोटोग्राफी के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है।
शितलाखेत में मौजूद स्याही देवी मंदिर एक पवित्र स्थान होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है। स्थानीय लोग इस मंदिर को काफी पवित्र स्थान मानते हैं। यह काफी प्राचीन मंदिर भी माना जाता है।
पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते यह मंदिर सैलानियों के बीच भी काफी फेमस है। स्याही देवी मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है। ट्रेकिंग के दौरान लुभावने-लुभावने दृश्य देख सकते हैं। मंदिर परिसर से आसपास का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं।
शितलाखेत शहर का स्थानीय मार्केट भी किसी बेहतरीन पर्यटन स्थल से कम नहीं है। इस को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ यहां से शॉपिंग भी कर सकते हैं। मार्केट में शॉपिंग करने के अलावा स्थानीय भोजन का स्वाद भी रख सकते हैं। शाम के समय जब लाइट्स जलती है तो मार्केट में नजारा देखते ही बनता है।
इसे भी पढ़ें: विंटर में ट्रेकिंग के लिए भारत की ये जगहें किसी जन्नत से कम नहीं, आप भी प्लान बनाएं
शितलाखेत पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप नैनीताल, अल्मोड़ा या रानीखेत से आसानी से पहुंच सकते हैं। नैनीताल से शितलाखेत की दूरी 57 किमी, अल्मोड़ा से करीब करीब 32 किमी और रानीखेत से करीब 30 किमी की दूरी पर मौजूद है।आपको बता दें कि सबसे सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।