Best winter treks in india 2024 in hindi: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर व्यक्ति को होता है। इसलिए कई लोग हिल स्टेशन जाते हैं, तो कोई समुद्र के किनारे, तो कोई रेगिस्तान में तो कोई जंगलों के बीच सफारी करने पहुंच जाते हैं।
जिस तरह कई लोगों सर्दियों में खूबसूरत और मनमोहक हिल को एक्सप्लोर करने पहुंचते हैं, ठीक उसी तरह कुछ लोग विंटर में एडवेंचर एक्टिविटीज भी करने के लिए हिल स्टेशन का रुख करते रहते हैं।
विंटर में ट्रेकिंग करने का शौक कई लोग रखते हैं, क्योंकि भारत के कुछ हिस्से बर्फ की चादर से ढक जाते हैं। जब ट्रेक बर्फ की चादर से ढक जाते हैं, तो आसपास के नजारे भी मन को मोहित कर लेते हैं।
अगर आप भी विंटर में ट्रेकिंग के लिए भारत की कुछ शानदार जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ट्रेकिंग का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।
विंटर में ट्रेकिंग करने के लिए सबसे खूबसूरत और मजेदार ट्रेक का नाम लिया जाता है, तो दयारा बुग्याल ट्रेक का नाम जरूर शामिल रहता है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
समुद्र तल से करीब 11 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर मौजूद दयारा बुग्याल ट्रेक विंटर में ट्रेकिंग और कैम्पिंग करने हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। ट्रेक में खूबसूरत जंगल, बर्फ से ढके मनमोहक पहाड़, झील और झरने आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकते हैं। यहां आपको गाइड की जरूरत पड़ सकती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: New Year Celebration: गोवा की भीड़-भाड़ से दूर इन अनदेखी जगहों पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद केदारकंठ ट्रेक किसी जन्नत से कम नहीं है। गर्म मौसम के साथ-साथ सर्दियों में भी यहां हर दिन हजारों लोग ट्रेकिंग करने के लिए पहुंचते हैं। यह हिमालय की गोद में बस हुआ एक हीरा है।
केदारकंठ ट्रेक उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 4 हजार मीटर है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो इससे बेहतरीन ट्रेक पूरे भारत में नहीं मिलेगा। सफर में आप हरे-भरे वन, बर्फ से ढके पहाड़, बड़े-बड़े दीदार के पेड़ और मनमोहक झील-झरनों का दीदार कर सकते हैं। (यहां उठाएं जिपलाइन का मजा)
लद्दाख अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। लद्दाख में ऐसी कई मनमोहक और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद कई लोग विदेश को भी भूल जाते हैं। लद्दाख एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी एक जन्नत है।
लद्दाख में स्थित चादर ट्रेक विंटर में घूमने और ट्रेकिंग करने के लिए जन्नत माना जाता है। यह खूबसूरत ट्रेक ज़ंस्कार घाटी की हसीन वादियों में मौजूद है। बर्फबारी के इस ट्रेक की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए कई लोग विंटर में यहां ट्रेकिंग करने के लिए पहुंचते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील झरने ट्रेक की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। (ट्रिप के बाद ऐसे करें बैग को अनपैक)
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद ब्रह्मताल ट्रेक दुनिया भर के टैकर्स के लिए फेमस है। यह ट्रेक भगवान ब्रह्मा को समर्पित है। यह हिमालय बीच में स्थित खूबसूरत और बर्फ की चादर से ढका हुआ है।
ब्रह्मताल ट्रेक मनमोहक घाटियां, शांत और सुंदर गांव, नदियों और जंगलों के बीच से गुजरता है। इस ट्रेक से हिमालय की खूबसूरती से करीब से निहारा जा सकता है। बर्फबारी के इस ट्रेक की खूबसूरती चरम पर होती है। सर्दियों में यहां का तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस होता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बना रहे हैं हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान, तो साथ में जरूर लेकर जाएं ये चीजें
विंटर में ट्रेकिंग के लिए आप अन्य कई ट्रेक को पाना डेस्टिनेशन बना सकते हैं। इसके लिए आप हर की दून ट्रेक, नाग टिब्बा ट्रैक, प्रशार झील ट्रैक, कुआरी पास ट्रेक और बुरान घाटी ट्रेक को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।