herzindagi
uttarakhand himachal pradesh rules and regulations for tourists

उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे लोग ध्यान दें, प्रशासन की इन गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया तो लौटा दिए जाओगे वापस

उत्तराखंड-हिमाचल घूमने का प्लान इसलिए भी ज्यादा बन रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर इन जगहों की तस्वीरें और रील्स लगातार ट्रेंड होती रहती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 19:43 IST

दिसंबर ही एक ऐसा समय है, जहां टूरिस्ट प्लेसिस पर पर्यटकों की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। लोग भीड़-भाड़ और शोरगुल की जिंदगी से दूर राहत पाने के लिए उत्तराखंड-हिमाचल जाने का प्लान करते हैं, लेकिन अब उन्हें वहां भी सुकून का अहसास नहीं होता। इसका कारण यह है कि पहाड़ी जगहों पर अब पर्यटकों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ने लगी है। लोग अच्छे नजारे और साफ मौसम के लिए यहां जाते हैं, लेकिन अब इन जगहों पर भी पॉल्यूशन का खतरा नजर आने लगा है। ऐसे में पहाड़ों पर भीड़ को कंट्रोल करने और लोगों की सेफ्टी के लिए प्रशासन ने भी यात्रियों के लिए कई नियम तय किए हैं। अगर आप इन्हें फॉलो नहीं करोगे, तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। इतना ही नहीं आपको वापस भी अपने शहर से लौटना पड़ सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन नियम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कुछ पहाड़ी जगहों पर रजिस्ट्रेशन और परमिट लेना जरूरी

अब मसूरी में भी आपको एंट्री से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है। ऐसा यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से भी आप बुक कर सकती हैं। इसके अलावा स्पीति, नंदा देवी क्षेत्र और फूलों की घाटी जैसी कई पहाड़ी जगहों पर जाने के लिए भी परमिट लेना जरूरी होता है, इसलिए ऐसे समय में आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

uttarakhand himachal pradesh rules and regulations for tourists1

इसे भी पढ़ें- मसूरी-ऋषिकेश से लेकर नैनीताल जाने वाले ध्यान दें! करना पड़ सकता है यह जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

अपनी गाड़ी से जाने वाले लोग ध्यान दें

वाहन और ड्राइविंग से जुड़े नियम भी आपको पता होने चाहिए। वाहन के सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे RC, इंश्योरेंस, PUC और DL जैसी चीजें अगर आप लेकर नहीं चलेंगी, तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। ऐसी जगहों पर ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार पर सख्त चालान होता है, साथ ही नशा करके गाड़ी चलाने पर आपका वाहन जब्त भी हो सकता है। पहाड़ों पर घूमने का प्लानबना रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा। 

uttarakhand himachal pradesh rules and regulations for touristsd

इसे भी पढ़ें-कांगड़ा से कुल्लू तक जानें इस समय भारत की किन जगहों पर घूमना हो सकता है खतरनाक, अगर परिवार के साथ जा रही हैं तो ध्यान रखें

साफ-सफाई के नियम

पहाड़ी इलाकों में आप सुकून और साफ मौसम के लिए जा रही हैं, ऐसे में अगर आप सफाई का ध्यान नहीं रखेंगी, तो यह आपके लिए ही आने वाले समय में हानिकारक होगा। जिस जगह की खूबसूरती देखने के लिए आप जा रही हैं अगर आप उसे गंदा करके आएंगी, तो यह कैसे खूबसूरत रहेगा। इसलिए, इन जगहों पर कूड़ा-कचरा सड़क, जंगल या नदी में फेंकना दंडनीय अपराध है। सर्दियों में लोग हिल स्टेशन पर ट्रिप प्लान ज्यादा करते हैं, इसलिए भीड़ ज्यादा रहती है।

इसके अलावा आपको पार्किंग का भी ध्यान रखना चाहिए। पीक सीजन में कई जगह वाहनों की संख्या सीमित कर दी जाती है। इसके साथ ही आपको पार्किंग सिर्फ निर्धारित जगहों पर ही करना चाहिए।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।