दक्षिण-भारत का केरल राज्य आज भी भारत के साथ विदेशी सैलानियों के घूमने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। केरल में हर साल लाखों सैलानी घूमने के लिए आते हैं। खासकर मुन्नार जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए। लेकिन, ऐसा नहीं है कि केरल में मुन्नार घूमने के अवाला कोई और जगह नहीं है। केरल के कोट्टायम से लगभग 16 किमी की दूरी पर स्थित कुमारकोम खूबसूरती के मामले से मुन्नार से कम नहीं है। यहां के अद्भुत दृश्य यक़ीनन आपको किसी जन्नत से कम नहीं लगेगा। आज इस लेख में हम आपको कुमारकोम के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कभी भी अपने दोस्त, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
केरल के कुमारकोम में अगर सबसे अधिक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, तो उसका नाम है कुमारकोम बीच। यह बीच कुमारकोम के साथ केरल की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इस बीच को खासकर हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। साफ़ पानी बगल में शानदार रेस्टोरेंट और खूबसूरत रोमांटिक रिसॉर्ट्स इसे और भी खास बनाता है। इस बीच पर आप वाटर स्पोर्ट्स को भी एन्जॉय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:इन beaches की सैर नहीं की, तो केरल में कुछ नहीं देखा
अगर आप केरल के साथ कुमारकोम की संस्कृति को करीब से जानना चाहते हैं, तो आप बिना सोचे पहुंच जाइये कुमारकोम क्राफ्ट म्यूज़ियम। यहां आपको हाथ से बनाएं गए बेहतरीन लकड़ी की सामान, सजावट की वस्तुओं और चित्रों से लेकर प्राचीन वस्तुओं का शानदार नमूना आपको देखने को मिलेगा। यहीं नहीं, अगर आप इतिहास में भी रूचि रखते हैं, तो यह जगह आपके लिए खास हो सकती है। यहां से आप घर को सजाने के लिए सामान भी खरीद सकते हैं।
कुमारकोम के साथ केरल और दक्षिण भारत के सबसे फेमस झील में से एक है वेम्बनाड झील। बीच में झील और चारों तरफ से नारियल के पेड़ और धान की खेत इस जगह को सलैनियों के लिए खास बनाती है। अगर आप रोमांटिक ट्रिप के लिए केरल में कहीं घूमने के लिए किसी खूबसूरत जगह की तलाश में है, तो इससे खूबसूरत जगह कोई और नहीं। नए साल में भी घूमने के लिए आप यहां जा सकते हैं।(इन 5 मशहूर झीलों के बारे में जरुर जान लें)
इसे भी पढ़ें:केरल के इन 4 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं
प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ कुमारकोम में मौजूद बर्ड सैंक्चुरी भी पर्यटकों के लिए किसी बेहतरीन जगह से कम नहीं है। केरल के वेम्बनाड झील के तट पर स्थित कुमारकोम बर्ड सैंक्चुरी लगभग हजारों पक्षीय के प्रजातियों के लिए जाना जाता है। अगर पक्षी के साथ नेचर प्रेमी हैं, तो आपको इस जगह ज़रूर घूमने जाना चाहिए। यहां आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच टिकट लेकर कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। यक़ीनन कुमारकोम के इन जगहों पर घूमने के बाद ये ट्रिप आपकी जिन्दगी के सबसे हसीन और यादगार लम्हों शामिल हो सकती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@www.kumarakom.com,www.tourmyindia.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।