One Day Trip From Hisar Haryana: दिल्ली एनसीआर से करीब 165 किलोमीटर दूर स्थित हिसार हरियाणा का एक प्रमुख शहर है। हिसार को पूरे हरियाणा का एक प्राचीन शहर भी माना जाता है।
हिसार हरियाणा का एक प्रमुख शहर तो है, लेकिन जब इस शहर में घूमने की बात होती है, तो ऐसी बहुत कम ही जगहें मौजूद हैं, जहां स्थानीय और बाहरी लोग घूमने के लिए पहुंचते होंगे। इसलिए हिसार के लोग आसपास में घूमने की जगह तलाश करते रहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको हिसार के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक दिन की ट्रिप में अपनों के साथ एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।
हिसार के आसपास में किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले झुंझुनू का ही नाम लेते हैं। झुंझुनू राजस्थान का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है, जो हरियाणा की सीमा के पास में ही स्थित है।
झुंझुनू शहर खूबसूरत और ऐतिहासिक हवेलियों से लेकर फोर्ट और मंदिरों के लिए खूब जाना जाता है। यहां आप रानी सती मंदिर, खेतड़ी महल, टिबरेवाल हवेली, आठ हवेली, बादलगढ़ किला, मेड़तनी बावड़ी और सोने चांदी की हवेली जैसी कई ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ब्लू सिटी जोधपुर की इन अनदेखी जगहों को क्या आपने एक्सप्लोर किया? इस मानसून घूम आएं
रेगिस्तान के बीच में स्थित चूरू राजस्थान का एक ऐतिहासिक शहर है, जिसे कई लोग रेगिस्तान के प्रवेश द्वार के रूप में भी जानते हैं। चूरू को पहले कालेरा बास के नाम से भी जाना जाता था। यह बीकानेर रियासत का हिस्सा भी रहा है।
चूरू राजस्थान का एक ऐसा शहर है, जो अपनी उत्कृष्ट वास्तुकला और शानदार महलों के लिए जाना जाता है। इस शहर में स्थित सेठानी का जोहरा, रतनगढ़ फोर्ट और सुराना हवेली पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। इसके अलावा, चूरू के पास में स्थित तालछापर वन्यजीव अभयारण्य को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
हरियाणा की सीमा से कुछ ही किमी दूर स्थित हनुमानगढ़, राजस्थान का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है, जो प्राचीन इतिहास और पुरातात्विक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यह शहर किसी जमाने में सिंधु घाटी सभ्यता का केंद्र हुआ करता था।
हनुमानगढ़, सिंधु घाटी सभ्यता के अलावा, अपने भटनेर फोर्ट के लिए पूरे राज्य में प्रसिद्ध है। भटनेर फोर्ट, राजस्थान के सबसे पुराने फोर्ट में से एक माना जाता है। हनुमानगढ़ में आप कालीबंगन पुरातत्व स्थल से लेकर गोगामेड़ी मंदिर पल्लू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: शिमला-कालका टॉय ट्रेन से पहली बार करने वाली हैं सफर, तो जानें टिकट प्राइस से लेकर लोकेशन तक सब कुछ
राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में स्थित सूरतगढ़ एक प्रसिद्ध है, जिसे कई लोग अनाज का कटोरा के शहर के नाम से भी जानते हैं। सूरतगढ़ को रक्षा के केंद्र का मुख्य स्थल भी माना जाता है, क्योंकि यहां जल से लेकर वायु और थल सेना के कई महत्वपूर्ण कार्यालय भी हैं।
बीकानेर के महाराजा सूरत सिंह जी द्वारा स्थापित सूरतगढ़ में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-सूरतगढ़ फोर्ट और मानकसर का प्रसिद्ध टीला। सूरतगढ़ में आप शाही अंदाज में मेहमान नवाजी का उत्फ भी उठा सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आप इन जगहों को आराम से एक दिन में एक्सप्लोर कर लेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@tripadvisor,thrillophilia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।