herzindagi
image

अक्‍टूबर में घूमने के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये जगहें, पार्टनर संग तुरंत प्‍लान कर लें ट्र‍िप; रोमांटिक होता है नजारा

घूमने-फ‍िरने का शौक भला क‍िसे नहीं होता है। मानसून के बाद का मौसम काफी सुहावना हो जाता है। अक्‍टूबर में न तो ज्‍यादा गर्मी पड़ती है और न ही ठंड। इस ल‍िहाज से ये महीना घूमने के ल‍िए बेस्‍ट है। आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ खास जगहों पर घूमने की प्‍लान‍िंग कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 17:29 IST

अक्‍टूबर का महीना घूमने-फिरने के लिए सबसे खूबसूरत समय माना जाता है। इस मौसम में न तो बहुत ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्‍यादा ठंड। चारों तरफ मौसम सुहावना होता है, हरियाली में नई जान आ जाती है और आसमान साफ नीला दिखने लगता है। यही वजह है कि ये वक्त कपल्स के लिए ट्रिप प्लान करने का परफेक्ट टाइम होता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हैं और रोजाना की भागदौड़ से दूर एक शांत लेकिन रोमांटिक जगह की तलाश में हैं, तो अक्टूबर सबसे बढ़िया महीना है।

इस मौसम में घूमने का मजा ही अलग होता है। नजारे इतने प्यारे लगते हैं कि मानो आप किसी फिल्मी सीन का हिस्सा हों। यहां तक कि छोटी-सी ट्रिप भी आपको लंबे वक्त तक यादगार एहसास देती है। हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ अक्‍टूबर के महीने में जा सकती हैं। आइए उन जगहों के बारे में जानते हैं-

श‍िलॉन्‍ग

मेघालय की राजधानी शिलाॅन्‍ग पार्टनर के ल‍िए एक परफेक्‍ट डेस्‍ट‍िनेशन है। ये सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां आपको ऐसी कई जगहें मि‍ल जाएंगी जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड कर सकती हैं। शिलांग पीक, एलिफेंट फॉल्स, लैटलम वैली, वार्ड लेक, डॉन बॉस्को म्‍यूज‍ियम, लेडी हैदरी पार्क जैसी जगहें आपको खूब पसंद आएंगी।

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर पहली बार ट्रेन से सफर करने जा रही हैं, तो टिकट से लेकर कोच तक पहचानने का सबसे आसान तरीका जानें यहां

indian couples in goa

गोवा

पार्टनर के साथ मौज-मस्‍ती करने के ल‍िए गोवा सबसे बेस्ट ऑप्‍शन माना जाता है। ये जगह अपने बीच के लिए पूरी दुन‍िया में फेमस है। यहां की नाइट लाइफ बेस्‍ट है। गोवा में आप अपने पार्टनर के साथ स्‍कूटी से लॉन्‍ग ड्राइव पर जा सकती हैं। बीच पर च‍िल कर सकती हैं। पालोलेम बीच, बागा बीच, दूधसागर वॉटरफॉल जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकती हैं।

कश्मीर

अक्टूबर में कश्मीर घूमने का मजा ही कुछ और होता है। इस दौरान यहां की खूबसूरती देखने लाय‍क होती है। यहां का मौसम काफी सुहावना और रोमांट‍िक होता है। न तो ज्‍यादा गर्मी हाेती है और न ही जरूरत से ज्‍यादा ठंड। इस बार आपको यहां जरूर जाना चाह‍िए। आप यहां डल लेक में सवारी का मजा ले सकते हैं। रात में तो ये और भी ज्‍यादा रोमांट‍िक लगता है जब तारे जगमग-जगमग करते हैं।

जयपुर

जयपुर की खूबसूरती के चर्चे तो पूरी दुन‍िया में होते हैं। पार्टनर के साथ घूमने के ल‍िए ये भी एक बेस्‍ट डेस्‍ट‍िनेशन है। खास बात तो ये है क‍ि यहां घूमने के ल‍िए आपका खर्च भी ज्‍यादा नहीं आएगा। आप हवा महल, सि‍टी पैलेस से लेकर नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, सांभर झील, सिसोदिया रानी गार्डन, भानगढ़ किला, रामबाग पैलेस जैसी जगहों पर जा सकती हैं।

munnar

मुन्‍नार

साउथ इंड‍िया में कई सारे खूबसूरत ह‍िल स्‍टेशन हैं। उन्‍हीं में से एक मुन्‍नार है। ये कपल्‍स के ल‍िए बेस्‍ट है। अक्‍टूबर में यहां का मौसम बहुत अच्‍छा होता है और नजारा सुकून भरा, जो आपको एक दूसरे के और करीब ले आता है। यहां कॉफी के बागान देखने लायक होते हैं। साथ ही कई र‍िजॉर्ट्स भी हैं, जहां आप एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्‍पेंड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: व्रत खोलना ही नहीं, प्यार जताना भी है जरूरी! करवा चौथ पर दिल्ली-NCR की इन 4 जगहों पर पत्नी को दें सरप्राइज 

आप भी अगर पार्टनर के साथ अक्‍टूबर में घूमने की प्‍लान‍िंंग कर रहे हैं तो इन जगहों को अपनी ट्रेवल लि‍स्‍ट में जरूर शाम‍िल करें।

गर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेखपढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।