herzindagi
image

असली केरल देखना चाहती हैं? तो भूल जाइए बीच और बैकवॉटर! ये 5 चीजें ट्रिप को बनाएंगी यादगार

केरल को God’s Own Country कहा जाता है। यहां पर सालों साल पर्यटकों की जबरदस्‍त भीड़ देखने को म‍िलती है। केरल में एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं। यहां आप कई सारे एक्‍ट‍िव‍िटीज भी कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 14:36 IST

हमारे यहां भारत में घूमने के ल‍िए एक से एक जगहें माैजूद हैं। केरल भी उन्‍हीं में से एक है। केरल काे भारत के सबसे खूबसूरत राज्‍यों में ग‍िना जाता है। इस राज्‍य काे God's Own Country के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर सालों साल पर्यटकों की जबरदस्‍त भीड़ देखने को म‍िलती है। खास बात तो ये है क‍ि केरल में एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं। ये अपनी नेचुरल ब्‍यूटी और समृद्ध संस्कृति के लिए दुन‍ियाभर में मशहूर है।

यहां आपको हर‍ियाली, बीच, बैकवाटर्स, चाय के बागान, झीलें और पहाड़ सब कुछ देखने को म‍िलेगा। यहां आप कई सारे एक्‍ट‍िव‍िटीज भी कर सकती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि असली केरल इन सबके अलावा भी बहुत कुछ है? अगर आप भीड़ से दूर रहकर कुछ नया और हटके एक्सपीरियंस लेना चाहती हैं, तो ये 5 चीजें आपकी ट्रिप को वाकई यादगार बना सकती हैं। आइए उन 5 चीजों के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से -

kerala adventure  (1)

वायनाड के जंगल में ट्री हाउस स्टे

अगर आप सच में नेचर के करीब रहना चाहती हैं, तो वायनाड का ट्री हाउस स्टे जरूर ट्राई करें। पेड़ों की ऊंचाई पर बना ये घर आपको असली जंगल का एहसास कराएगा। सुबह आंख खुलते ही पक्षियों की चहचहाहट, पेड़ों की सरसराहट और ताजी हवा, सब कुछ इतना शांत लगेगा क‍ि आपको महसूस होगा क‍ि आप जन्‍नत में हैं। एडवेंचर के शौकीनों के ल‍िए तो ये जगह परफेक्‍ट है।

इसे भी पढ़ें: इंडिया के इन फ्लावर फेस्टिवल्स को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर करें शामिल, जानें कब और कहां कर सकते हैं इन्हें एक्सपीरियंस

थेय्यम डांस जरूर देखें

अगर आपको लोककला और संस्कृति पसंद है, तो थेय्यम परफॉर्मेंस जरूर देखें। इसमें कलाकार चेहरे पर चमकीले रंगों से पेंट करते हैं, बड़े-बड़े हेडड्रेस पहनते हैं और देवताओं की कहानियों को नाचते हुए दिखाते हैं। ढोल की थाप और मंत्रों की आवाज के बीच ये नजारा वाकई बहुत शानदार होता है। थेय्यम का असली रंग देखना है तो आपको कन्नूर या कासरगोड जाना होगा।

स्नेक बोट रेस भी है कमाल

केरल की स्नेक बोट रेस यानी नाव दौड़ सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक बड़ा त्योहार होती है। लंबे-लंबे सांप जैसी नावों में सैकड़ों लोग एक साथ बैठकर पारंपरिक गीतों की लय में चप्पू चलाते हैं। किनारे खड़े होकर अपनी टीम को चीयर करने का मजा ही कुछ और होता है। ये रेस आमतौर पर अगस्त महीने में होती है, इसलिए अगर उस समय जाएं तो ये नजारा मिस न करें। अगर आपने बाघी मूवी देखी है, तो ये रेस जरूर याद होगी।

थेक्कडी में हाथी पर जंगल सफारी

अगर आप नेचर लवर हैं, तो थेक्कडी का पेरियार वाइल्डलाइफ सेंचुरी आपको जरूर पसंद आएगा। यहां आप हाथी पर बैठकर जंगल की सैर कर सकती हैं। हरी-भरी घाटियों, झीलों और पहाड़ियों के बीच हाथी की धीमी चाल के साथ घूमना आपको खूब मजेदार लगेगा। यहां आप बोटिंग का मजा भी ले सकती हैं।

jungle safari

बनाना चिप्स बनाना सीखें

केरल की पहचान उसके क्रिस्पी केले के चिप्स से भी है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन्हें खुद बनाना कैसा रहेगा? कोच्चि और अलप्पुझा में कई कुकिंग क्लासेज और होमस्टे हैं जहां लोकल लोग आपको असली केरल स्टाइल में बनाना चिप्स बनाना सिखाते हैं। गरम तेल में तले जाते ये चिप्स इतने स्वादिष्ट होते हैं कि खुद बनाकर खाना और भी मजेदार हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: पत्थर की नक्काशी से लेकर सोने की मूर्तियों तक, साउथ इंडिया में बसे हैं गणपति के अद्भुत मंदिर, गणेश चतुर्थी पर जा सकती हैं आप

तो अगर आप असली केरल देखना चाहती हैं तो सिर्फ बीच और बैकवॉटर तक सीमित न रहें। थोड़ी सी खोजबीन करें, लोकल लोगों से बात करें और इन अनोखे एक्सपीरियंस का हिस्सा बनें। तभी आप समझ पाएंगी कि केरल को क्यों कहा जाता है God’s Own Country। अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Gene

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।