Best places to visit in thoothukudi: दक्षिण भारत का तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत और बेहतरीन जगहों के लिए पूरे हिंदुस्तान में प्रसिद्ध माना जाता है। तमिलनाडु में स्थित मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी या ऊटी जैसे स्थलों को देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
तमिलनाडु मंदिरों और समुद्री तटों से लेकर ऐतिहासिक जगहों के लिए काफी लोकप्रिय राज्य माना जाता है। इस राज्य में ऐसी कई जगहें भी मौजूद हैं, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं।
तमिलनाडु में स्थित तूतीकोरिन भी एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती पूरे देश में प्रसिद्ध है। इस आर्टिकल में हम आपको तूतीकोरिन में मौजूद कुछ बेहतरीन और शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
हरे आइलैंड (Where is Heir Island)
तूतीकोरिन में स्थित सबसे खूबसूरत और चर्चित स्थान का नाम लिया जाता है, तो हरे आइलैंड का नाम खूब लिया जाता है। मन्नार की खाड़ी के पास में स्थित यह आइलैंड खूबसूरती का अद्भुत नजारा प्रस्तुत करता है।
हरे आइलैंड से मन्नार की खाड़ी की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है। दूर-दूर तक सिर्ग और सिर्फ नीले रंग का पानी दिखाई देता है। हरे आइलैंड के ठीक पास में स्थित चिदंबरनार पोर्ट इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। चिदंबरनार पोर्ट से हर दिन करोड़ों का समुद्री व्यापार होता है।
इसे भी पढ़ें:देश की इन 7 जगहों पर रहते हैं सबसे अमीर लोग, 5वां नाम है सबसे खास
मनापद बीच (Manapad Beach)
तमिलनाडु में वैसे कई बेहतरीन और मनमोहक समुद्री तल है, लेकिन तूतीकोरिन में मौजूद किसी शानदार समुद्री तट का नाम लिया जाता है, तो उसका नाम मनापद बीच है। मन्नार की खाड़ी में मौजूद मनापद बीच पूरे तमिलनाडु के लिए एक लोकप्रिय स्थान है।
मनापद बीच समुद्र के नीले रंग का पानी और सफेद रेट के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। मनापद बीच के किनारे-किनारे स्थित नारियल के खूब मनमोहक लगते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने मनापद बीच के किनारे हजारों लोग पहुंचते हैं। यह बीच वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है।
कलाकड़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी (Kalakad Wildlife Sanctuary)
तूतीकोरिन में मौजूद कलाकड़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो फिर इस सैंक्चुरी में घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।
कलाकड़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी इस कदर प्रचलित है कि इसे पूरे दक्षिण भारत का एक प्रमुख वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी माना जाता है। इस सैंक्चुरी बाघ, शेर के अलावा हजार से भी अधिक जनावर को करीब से देख सकते हैं। यहां आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
शंकर रामेश्वर मंदिर (Sankara Rameshwarar Temple)
अगर आप तूतीकोरिन का इतिहास करीब से जानना चाहते हैं, तो फिर आपको शंकर रामेश्वर मंदिर एक्सप्लोर करना जरूर पहुंचना चाहिए। रामेश्वर मंदिर तूतीकोरिन का एक ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ एक पवित्र धार्मिक स्थान है।
शंकर रामेश्वर मंदिर के बारे कहा जाता है कि भगवान शिव और उनकी पत्नी देवी पार्वती जब तिरुचेंदूर की यात्रा कर रहे थे, तो वे वांचा पुष्करणी तालाब के पास रुके थे।
इसे भी पढ़ें:लड़कियों के विदेश घूमने के लिए ये हैं सबसे सेफ देश
तूतीकोरिन कैसे पहुंचें? (How to thoothukudi tamil nadu)
तूतीकोरिन पहुंचना बहुत आसान है। इसके लिए आप तमिलनाडु के किसी शहर से आसानी से पहुंच सकते हैं। चेन्नई एयरपोर्ट से तूतीकोरिन करीब 606 किमी की दूरी पर है। वेल्लोर से तूतीकोरिन की दूरी करीब 137 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों