herzindagi
best places to visit in october with partner

Best Places To Visit With Partner: पार्टनर के साथ अक्टूबर में इन जगहों पर पहुंचें, लौटने का नहीं करेगा मन

अगर आप भी अक्टूबर में अपने पार्टनर के साथ किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें। 
Editorial
Updated:- 2022-10-03, 13:34 IST

Best Places To Visit In With Partner: अक्टूबर का महीना साल का एक ऐसा महीना होता है जब पूरे देश में मानसून खत्म होने पर होता और हल्की-हल्की सर्दियां दस्तक देने लगती हैं। इसी वजह से अक्टूबर का महीना घूमने के लिए एक बेस्ट समय माना जाता है।

अक्टूबर के महीने में पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक बेस्ट समय माना जाता है क्योंकि, इस समय न अधिक गर्मी पड़ती है न अधिक सर्दी और पार्टनर के साथ घूमने का मज़ा भी दोगुना हो जाता है।

ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ अक्टूबर में घूमने के लिए कुछ खूबसूरत जगहों की तलाश कर रहे हैं तो आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आपको लौटकर आने का मन नहीं करेगा। आइए जानते हैं।

बीर बिलिंग (Bir Billing)

best places to visit in october with partner in himachal pradesh

अक्सर देखने में छोटी जगह कई बार खूबसूरत भी निकल जाती है। जी हां, कुछ इसी तरह का बीर बिलिंग। हिमाचल प्रदेश की वादियों में स्थित यह स्थान किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और कुछ अचंभित कर देने वाले नज़ारे यक़ीनन आपका मन मोह लेंगे। यहां आप तिब्बती संस्कृति को भी करीब से देख सकते हैं। बीर बिलिंग में घूमने की जगहें-

  • तिब्बती कॉलोनी
  • डियर पार्क
  • शेरिंग मोनेस्ट्री
  • पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग लुत्फ़ ज़रूर उठाएं।

इसे भी पढ़ें:भारत के इस शहर में नहीं होता रावण-दहन, धूमधाम से होती है पूजा

मसूरी (Mussoorie)

best places to visit in october with partner in uttrakhand

अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आसपास रहते हैं तो अपने प्रियतम के साथ घूमने के लिए मसूरी एक बेहतरीन और खूबसूरत जगह है। कहा जाता है मसूरी फैमली वेकेशन और हनीमून के एक बेहतरीन जगह है।

यह विडियो भी देखें

हिमालय पर्वतमाला की तलहटी पर मौजूद मसूरी को 'क्वीन ऑफ हिल्स' के रूप में भी जाना जाता है। यहां एक बार पार्टनर के साथ अक्टूबर में घूमने का बाद शायद आप घर लौटकर आना भूल जाएंगे। मसूरी में घूमने के लिए जगहें-

  • गन हिल
  • लाल टिब्बा
  • केम्प्टी फॉल्स
  • मॉल रोड़
  • कंपनी गार्डन

पचमढ़ी (Pachmarhi)

best places to visit in october in pamchmari

अक्टूबर में घूमने के लिए हिंदुस्तान का का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश का पंचमढ़ी भी एक बेस्ट स्थान है। यह एक छोटा लेकिन बेहद ही खूबसूरत सा हिल स्टेशन है। अक्टूबर के महीने इस जगह की खूबसूरत बेहद ही निराली होती है क्योंकि, पेड़-पौधे में नए-नए पत्ते खिलने लगते हैं।

इसकी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक नज़ारे किसी भी कपल्स को अपना बनाने के काफी है। सतपुड़ा पर्वतमाला की रानी के रूप में फेमस यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। यहां घूमने के लिए जगहें-

  • जटाशंकर गुफाएं
  • बी फाल
  • अप्सरा विहार
  • हांडी खोह

जोधपुर (Rajasthan)

best places to visit in october in jodhpur

ब्लू सिटी के नाम से फेमस जोधपुर अक्टूबर में घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है। यह शहर कई लोकप्रिय फोर्ट, झीलों और ऐतिहासिक इमारतों के लिए फेमस हैं। यहां आप पार्टनर के साथ झीलों में बोटिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां डेजर्ट सफारी का भी लुत्फ़ उठाना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन हिल स्टेशन्स पर भी घूमने ज़रूर पहुंचें

अगर आप दिल्ली के आसपास रहते हैं और एक से दो दिन पार्टनर के साथ घूमना चाहते हैं यहां जा सकते हैं। जोधपुर में घूमने के लिए जगह-

  • उम्मेद भवन पैलेस
  • मेहरानगढ़ किला
  • मंडोर गार्डन
  • जसवंत थड़ा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।