सनातन काल से हिन्दू धर्म में वैष्णो देवी यात्रा को बेहद ही पवित्र माना जाता है। मां के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से दर्शन के लिए जाते हैं उनकी मुरादें पूरी हो जाती हैं। इसलिए हर साल लाखों भक्त मां वैष्णो जी का दर्शन करने पहुंचते हैं। नवरात्रि के दिनों में मां के दरबार में सबसे अधिक भक्त पहुंचते हैं।
इस साल नवरात्रि 26 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक है और 5 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा।
अगर आप भी आने वाले दिनों में या फिर नवरात्रि में वैष्णो देवी का दर्शन करने जा रहे हैं तो आसपास में स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशनों पर घूमने के लिए आप भी जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
मां वैष्णो देवी मंदिर के आसपास में मौजूद सनासर हिल स्टेशनएक बेहद ही खूबसूरत और शांत जगह है। हिमालय की गोद में मौजूद यह स्थान कई अद्भुत दृश्यों के लिए फेमस है।
इस खूबसूरत जगह पर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों में घूमने के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी अन्य कई एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते हैं। यहां आप कश्मीरी रीति-रिवाज की झलक भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:नवरात्रि में आप भी इन जगहों पर घूमने पहुंचें,भक्तिमय हो जाएगा मन
समुद्र तल से लगभग 7 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नाथ टॉप एक बेहद ही खूबसूरत और अचंभित कर देना वाला हिल स्टेशन है। कहा जाता है कि मौसम के अनुसार यहां की पहाड़ियों का रंग बदलते रहता है।
इस टॉप से शिवालिक की पहाड़ियों के साथ-साथ किश्तवाड़ पर्वत (किश्तवार) का अद्भुत नज़ारा देख सकते हैं। कहा जाता है कि सर्दियों के मौसम में बर्फ़बारी के चलते यह जगह सफ़ेद चादर में ढक जाती है।
जब आप नाथ टॉप घूमने के लिए जा ही रहे हैं तो फिर आपको पटनीटॉप घूमने के लिए भी ज़रूर जाना चाहिए। हिमालय की गोद में मौजूद यह स्थान देवदार के पेड़, घने जंगलों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के लिए लोकप्रिय है।
यहां आप पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग आदि कई एडवेंचर गेम्स का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं। कहा जाता है कि सर्दियों के मौसम में यहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:नवरात्रि में मां दुर्गा के इस मंदिर में मांगी मुरादें हो जाती हैं पूरी, आप भी पहुंचें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta,himalayandiary)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।