herzindagi
best hill stations to visit with friends in andhra pradesh

आंध्र प्रदेश की खूबसूरती देखने दोस्तों संग इन हिल स्टेशन पर जरूर पहुंचें

अगर आप दक्षिण-भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार आंध्र प्रदेश के इन खूबसूरत हिल स्टेशन ज़रूर घूमने पहुंचें।  
Editorial
Updated:- 2023-01-05, 12:30 IST

साउथ-इंडिया में जब भी घूमने का जिक्र होता है तो सबसे पहले केरल, कर्नाटक या फिर तमिलनाडु राज्य का ही नाम लिया जाता है। दक्षिण-भारत में मौजूद आंध्र प्रदेश भी एक ऐसा राज्य है जहां घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं।

जी हां, आंध्र प्रदेश की खूबसूरती और यहां मौजूद कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन सभी सैलानियों के लिए बेहद ही खास है। खासकर देश के अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने के चलते जनवरी से लेकर मार्च के बीच में यहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इस लेख में हम आपको आंध्र प्रदेश के कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती और धमाल करने किए पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं।

लांबासिंगी (Lambasingi)

Lambasingi

आंध्र प्रदेश में मौजूद लांबासिंगी/लम्बसिंगी उन चुनिंदा हिल स्टेशन में से एक है जहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। समुद्र तल से लगभग 1 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह जगह विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों, वनस्पतियों और अद्भुत नजारों के लिए फेमस है।

ऐसे में अगर आप दोस्तों के साथ आंध्र प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको लांबासिंगी पहुंचना चाहिए। दोस्तों के साथ थाजंगी जलाशय, घाट रोड़, कोंडाकरला पक्षी अभयारण्य और अन्नावाराम मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मज़ा उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:भारत के इन कुण्ड से सर्दियों में भी निकलता है गर्म पानी, आप भी पहुंचें

नल्लमला हिल्स (Nallamala Hills)

यह विडियो भी देखें

Nallamala Hills

नल्लमला हिल्स आंध्र प्रदेश की एक ऐसी जगह है जहां लगभग हर कोई घूमना चाहेगा। यह स्थान सुगम्य वातावरण और मनमोहक दृश्यों के लिए पूरे दक्षिण-भारत में फेमस है।

कहा जाता है कि जनवरी से लेकर मार्च के शुरूआती दिनों तक यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। इसलिए सैलानी भी भारी संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप जंगल सफारी के अलावा ट्रैकिंग का भी बेहतरीन लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि नल्लमला हिल्स एक हिस्सा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है।

अरकू वैली (Araku Valley)

Araku Valley

आपको बता दें कि अद्भुत वैली सिर्फ हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश में भी मौजूद है। विशाखापत्तनम जिले में स्थित अरकू वैली अद्भुत दृश्य और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यक़ीनन इस वैली की हसीन वादियों में घूमने के बाद अन्य वैली में घूमना भूल सकते हैं।

अरकू वैली में मौजूद भीमुनिपटनम, ट्राइबल म्यूजियम, बॉटनिकल गार्डन और बोर्रा गुफा जैसी बेहतरीन जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। इन जगहों पर घूमने के अलावा आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मज़ा उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:जनवरी में हिमाचल की इन हसीन जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचें


पापीकोंडालू (Papikondalu)

Papikondalu

आंध्र प्रदेश में स्थित पापीकोंडालू एक खूबसूरत जगह होने के साथ-साथ यह भारत की एक खूबसूरत पर्वत श्रृंखला भी है। यह स्थान आंध्र प्रदेश के साथ-साथ पूरे दक्षिण-भारत में नयनसुख के लिए फेमस है। गोदावरी नदी के किनारे स्थित होने के चलते यह स्थान भारत के सैलानियों के लिए बेहद ही खास हिल है।

पापीकोंडालू की हसीन वादियों में मौजूद पापिकोंडा नेशनल पार्क, पत्तिसीमा नदी द्वीप और किन्नरसानी वन्यजीव अभयारण्य जैसी बेहतरीन और अद्भुत जगहों पर दोस्त के साथ मस्ती और धमाल करने के लिए जा सकते हैं। यहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@revv,tripoto)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।