herzindagi
best places to visit in jawhar hill station in maharashtra

छुट्टियों में इस बार महाराष्ट्र के इस अद्भुत हिल स्टेशन घूम आएं

अगर आप भी आने वाले दिनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो महाराष्ट्र के इस अद्भुत हिल स्टेशन घूमने के बाद किसी और जगह जाना भूल जाएंगे।  
Editorial
Updated:- 2022-10-05, 08:30 IST

महाराष्ट्र भारत के सबसे खूबसूरत और सबसे विकसित शहरों में से एक है। इस राज्य में हर दिन लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। वैसे तो यहां घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहे हैं लेकिन, कुछ ऐसी भी जगहें हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

महाराष्ट्र में घूमने के लिए ऐसे कई हिल स्टेशन्स हैं जहां हर दिन हजारों सैलानी पहुंचते हैं। जैसे-पंचगनी , महाबलेश्वर और लोनावाला आदि हिल स्टेशन घूमने के लिए जाते रहते हैं।

लेकिन इस लेख में हम आपको एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक बार घूमने के बाद आप हर बार घूमना पसंद करेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र में मौजूद 'जौहर हिल स्टेशन' के बारे में। आइए लेख में जौहर हिल स्टेशन की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।

हनुमान पॉइंट (Hanuman Point)

Hanuman Point jawhar hill station

जौहर हिल स्टेशन में स्थित हनुमान पॉइंट एक बेहद ही खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटन स्थल है। इस पॉइंट से जौहर पहाड़ियों का शानदार दृश्य देखने के बाद आपका मन मोहित हो सकता है। चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने के बाद मन प्रसन्न हो सकता है।

आपको बता दें कि इस जगह की पौराणिक कथा भी है। कहा जाता है कि भगवान हनुमान ने इसी स्थान पर आराम किया था। इसी वजह से इस जगह का नाम हनुमान पॉइंट पड़ा।

इसे भी पढ़ें:पार्टनर के साथ अक्टूबर में इन जगहों पर पहुंचें, लौटने का नहीं करेगा मन

जय विलास पैलेस ( Jai Vilas Palace)

Jai Vilas Palace

अगर आपको महाराष्ट्र के साथ जौहर का इतिहास करीब से जानना है तो फिर आपको जय विलास पैलेस घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। ऊंचे पहाड़ी पर होने के चलते सैलानियों के बीच यह पैलेस आकर्षण का केंद्र है। इस पैलेस से हर तरह हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है।(इस अलौकिक जगह आप भी घूमने पहुंचें)

यह विडियो भी देखें

इस ऐतिहासिक पैलेस का निर्माण राजा यशवंत राव मुकणे ने करवाया था। कहा जाता है कि इसका निर्माण क्लासिकल शैली के द्वारा किया गया है।

कल्मंदावी वॉटरफॉल (Kalmandavi Waterfall)

Kalmandavi Waterfall

जौहर हिल स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मौजूद कल्मंदावी वॉटरफॉल एक बेहद ही खूबसूरत स्थान है। इस जगह को कई लोग कल मंडावी झरना के नाम से भी जानते हैं।

कहा जाता है कि लगभग 100 मीटर की ऊंचाई से जब पानी गिरता है तो उस नज़ारे को देखकर मन तृप्त हो जाता है। इस जगह के आसपास हरियाली भी सैलानियों को खूब भाती है।

इसे भी पढ़ें:फैमली के साथ अक्टूबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर पहुंचें

इन जगहों पर भी घूमने पहुंचें

tourist places in jawhar

हनुमान पॉइंट, जय विलास पैलेस और कल्मंदावी वॉटरफॉल के अलावा यहां ऐसी कई जगहें हैं जहां घूमने का बाद अन्य जगह को भूल जाएंगे। जैसे- पहाड़ी की तलहटी पर मौजूद सूर्योदय प्वाइंट, भोपतगढ़ का फोर्ट और डबडबा वॉटरफॉल जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।(कोल्हापुर का नाम कोल्हापुर कैसे और क्यों पड़ा?)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।