महाराष्ट्र भारत के सबसे खूबसूरत और सबसे विकसित शहरों में से एक है। इस राज्य में हर दिन लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। वैसे तो यहां घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहे हैं लेकिन, कुछ ऐसी भी जगहें हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।
महाराष्ट्र में घूमने के लिए ऐसे कई हिल स्टेशन्स हैं जहां हर दिन हजारों सैलानी पहुंचते हैं। जैसे-पंचगनी , महाबलेश्वर और लोनावाला आदि हिल स्टेशन घूमने के लिए जाते रहते हैं।
लेकिन इस लेख में हम आपको एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक बार घूमने के बाद आप हर बार घूमना पसंद करेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र में मौजूद 'जौहर हिल स्टेशन' के बारे में। आइए लेख में जौहर हिल स्टेशन की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।
जौहर हिल स्टेशन में स्थित हनुमान पॉइंट एक बेहद ही खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटन स्थल है। इस पॉइंट से जौहर पहाड़ियों का शानदार दृश्य देखने के बाद आपका मन मोहित हो सकता है। चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने के बाद मन प्रसन्न हो सकता है।
आपको बता दें कि इस जगह की पौराणिक कथा भी है। कहा जाता है कि भगवान हनुमान ने इसी स्थान पर आराम किया था। इसी वजह से इस जगह का नाम हनुमान पॉइंट पड़ा।
इसे भी पढ़ें:पार्टनर के साथ अक्टूबर में इन जगहों पर पहुंचें, लौटने का नहीं करेगा मन
अगर आपको महाराष्ट्र के साथ जौहर का इतिहास करीब से जानना है तो फिर आपको जय विलास पैलेस घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। ऊंचे पहाड़ी पर होने के चलते सैलानियों के बीच यह पैलेस आकर्षण का केंद्र है। इस पैलेस से हर तरह हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है।(इस अलौकिक जगह आप भी घूमने पहुंचें)
यह विडियो भी देखें
इस ऐतिहासिक पैलेस का निर्माण राजा यशवंत राव मुकणे ने करवाया था। कहा जाता है कि इसका निर्माण क्लासिकल शैली के द्वारा किया गया है।
जौहर हिल स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मौजूद कल्मंदावी वॉटरफॉल एक बेहद ही खूबसूरत स्थान है। इस जगह को कई लोग कल मंडावी झरना के नाम से भी जानते हैं।
कहा जाता है कि लगभग 100 मीटर की ऊंचाई से जब पानी गिरता है तो उस नज़ारे को देखकर मन तृप्त हो जाता है। इस जगह के आसपास हरियाली भी सैलानियों को खूब भाती है।
इसे भी पढ़ें:फैमली के साथ अक्टूबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर पहुंचें
हनुमान पॉइंट, जय विलास पैलेस और कल्मंदावी वॉटरफॉल के अलावा यहां ऐसी कई जगहें हैं जहां घूमने का बाद अन्य जगह को भूल जाएंगे। जैसे- पहाड़ी की तलहटी पर मौजूद सूर्योदय प्वाइंट, भोपतगढ़ का फोर्ट और डबडबा वॉटरफॉल जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।(कोल्हापुर का नाम कोल्हापुर कैसे और क्यों पड़ा?)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।