परिवार के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। इसलिए भारतीय लोगों को जब भी समय मिलता है वो परिवार के साथ घूमने निकल जाते हैं। लेकिन कई बार सही जगह नहीं मालूम होने के चलते घूमने भी नहीं जाते हैं।
अक्टूबर का महीना शरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं और किसी बेहतरीन जगह की तलाश में भी हैं तो फिर इस लेख को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।
इस लेख में हम आपको परिवार के साथ अक्टूबर में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
अगर आप दिल्ली से अधिक दूर घूमने नहीं जाना चाहते हैं तो फिर आप परिवार संग जयपुर घूमने के लिए जा सकते हैं। राजस्थान का यह एक ऐसा शहर है जहां अक्टूबर में घूमने में सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी पहुंचते हैं। यक़ीनन बच्चों को ऊंचे-ऊंचे फोर्ट और इमारत ज़रूर पसंद आएंगे। जयपुर में घूमने की जगहें-
इसे भी पढ़ें:वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन जगहों पर भी घूमने ज़रूर पहुंचें
अगर आप अक्टूबर में फैमली संग घूमने के लिए किसी बेहतरीन जगह की तलाश कर रहे हैं तो हिंदुस्तान का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए। पचमढ़ी होशंगाबाद जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो चारों तरह से खूबसूरत वादियों में घिरा हुआ है। (मध्य प्रदेश में घूमने की जगहें) पंचमढ़ी गुफा, चित्रों, दृश्यों, झरनों आदि कई चीजों के लिए प्रसिद्ध हैं। पचमढ़ी में घूमने की जगहें-
यह विडियो भी देखें
अक्टूबर में फैमली के साथ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। खासकर बच्चे इस जगह को बहुत पसंद करेंगे क्योंकि, इस पार्क मौजूद बाघ, हाथी आदि जानवर को देखर बच्चे खुश हो जाएंगे। आपको बता दें कि यह नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल में मौजूद है और नैनीताल में आप कई बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:उज्जैन के आसपास हैं ये 5 खूबसूरत जगहें, आप भी करें एक्सप्लोर
महाराष्ट्र के पुणे जिले में मौजूद लोनावाला भारत का एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है। जो हर समय सैलानियों से भरा रहता है। लोनावाला की पहाड़ियों को छूते हुए बादल और हरी भरी नजारों को देखर आपका भी मन तृप्त हो जाएगा। आपको बता दें कि अक्टूबर में महीने यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है इसलिए कई लोग परिवार के साथ यहां घूमने पहुंचते हैं। (महाराष्ट्र में घूमने की जगहें) लोनावाला में घूमने की जगहें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks,assets)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।