फैमली के साथ अक्टूबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर पहुंचें

अगर आप भी परिवार के साथ अक्टूबर में किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें।

 

best places to visit with family in october

परिवार के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। इसलिए भारतीय लोगों को जब भी समय मिलता है वो परिवार के साथ घूमने निकल जाते हैं। लेकिन कई बार सही जगह नहीं मालूम होने के चलते घूमने भी नहीं जाते हैं।

अक्टूबर का महीना शरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं और किसी बेहतरीन जगह की तलाश में भी हैं तो फिर इस लेख को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।

इस लेख में हम आपको परिवार के साथ अक्टूबर में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी जा सकते हैं। आइए जानते हैं।

जयपुर (Jaipur)

places to visit with family in october

अगर आप दिल्ली से अधिक दूर घूमने नहीं जाना चाहते हैं तो फिर आप परिवार संग जयपुर घूमने के लिए जा सकते हैं। राजस्थान का यह एक ऐसा शहर है जहां अक्टूबर में घूमने में सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी पहुंचते हैं। यक़ीनन बच्चों को ऊंचे-ऊंचे फोर्ट और इमारत ज़रूर पसंद आएंगे। जयपुर में घूमने की जगहें-

  • हवा महल
  • आमेर फोर्ट
  • सिटी पैलेस
  • जंतर मंतर
  • जल महल

पचमढ़ी (Pachmarhi)

best places to visit with family in october in mp

अगर आप अक्टूबर में फैमली संग घूमने के लिए किसी बेहतरीन जगह की तलाश कर रहे हैं तो हिंदुस्तान का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए। पचमढ़ी होशंगाबाद जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो चारों तरह से खूबसूरत वादियों में घिरा हुआ है। (मध्य प्रदेश में घूमने की जगहें) पंचमढ़ी गुफा, चित्रों, दृश्यों, झरनों आदि कई चीजों के लिए प्रसिद्ध हैं। पचमढ़ी में घूमने की जगहें-

  • बी फाल
  • अप्सरा विहार
  • पांडव गुफा
  • महादेव मंदिर
  • सतपुड़ा नेशनल पार्क
  • महादेव मंदिर

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)

famous places to visit with family in october

अक्टूबर में फैमली के साथ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। खासकर बच्चे इस जगह को बहुत पसंद करेंगे क्योंकि, इस पार्क मौजूद बाघ, हाथी आदि जानवर को देखर बच्चे खुश हो जाएंगे। आपको बता दें कि यह नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल में मौजूद है और नैनीताल में आप कई बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

  • नैनी झील
  • टीफिन टॉप
  • स्नो व्यू पॉइंट
  • नैना पीक
  • नैना देवी मंदिर

लोनावाला (Lonavala)

best places to visit with family

महाराष्ट्र के पुणे जिले में मौजूद लोनावाला भारत का एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है। जो हर समय सैलानियों से भरा रहता है। लोनावाला की पहाड़ियों को छूते हुए बादल और हरी भरी नजारों को देखर आपका भी मन तृप्त हो जाएगा। आपको बता दें कि अक्टूबर में महीने यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है इसलिए कई लोग परिवार के साथ यहां घूमने पहुंचते हैं। (महाराष्ट्र में घूमने की जगहें) लोनावाला में घूमने की जगहें-

  • राजमाची फोर्ट
  • पावना बांध
  • टाइगर प्वाइंट
  • लोनावला लेक
  • भुशी डैम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks,assets)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP