जब उत्तरप्रदेश में घूमने की बात होती है तो अक्सर लोग कानपुर, बनारस और वाराणसी जैसी जगहों का नाम लिया जाता है। लेकिन इन शहरों के अलग भी उत्तर प्रदेश में ऐसी कई जगहें हैं, जो आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगी। इन्हीं में से एक है गाजियाबाद। यह नई दिल्ली से लगभग 19 किमी पूर्व में है।
राष्ट्रीय राजधानी, नई दिल्ली से निकटता के कारण ’गेटवे टू यूपी’ के रूप में जाना जाता है। इस शहर का नाम इसके संस्थापक गाजी-उद-दीन से लिया गया था, जिन्होंने पहले इसका नाम गाजीउद्दीननगर रखा और बाद में इसका नाम छोटा करके गाजियाबाद कर दिया गया।
गाजियाबाद में घूमने के लिए कई आकर्षण और पर्यटन स्थल हैं। यहां पर आप इस्कॉन मंदिर और लक्ष्मीनारायण मंदिर से लेकर कई मॉल आदि जा सकते हैं और शॉपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर बच्चों के साथ घूमने के लिए भी कई प्लेस मौजूद हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गाजियाबाद में घूमने लायक कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं-
इस्कॉन मंदिर
हरे कृष्णा रोड पर इस्कॉन चौक पर स्थित, इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद प्रसिद्ध कृष्ण-भक्त इस्कॉन समाज का एक मंदिर है और यहां पर दर्शन करने का अपना एक अलग ही आनंद है। इस मंदिर में विशेष रूप से कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के दौरान लोग दूर-दूर से आते हैं। मंदिर में भगवान कृष्ण और उनके जीवन को दर्शाने वाली विभिन्न मूर्तियां हैं। निरंतर कृष्ण गीतों और भजनों के साथ, मंदिर गोवर्धन पूजा जैसे नियमित अनुष्ठान करता है।
इसे जरूर पढ़ें-गाजियाबाद की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस
शिप्रा मॉल
अगर आप गाजियाबाद में शॉपिंग करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में शिप्रा मॉल में घूमना एक अच्छा विचार हो सकता है। यह इंदिरापुरम में स्थित है और यहां पर कई लक्ज़री ब्रांड स्टोर्स के अलावा एक फूड कोर्ट और बच्चों व वयस्कों दोनों के लिए मनोरंजन के भी कई विकल्प मौजूद हैं। यहां पर आप कपड़ों की दुकानों के अलावा, फुटवियर ब्रांड, सुपरमार्केट, घड़ियां और फर्नीचर स्टोर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ड्रिज़लिंग लैंड वॉटर एंड एम्यूज़मेंट पार्क
2005 में शुरू किया गया, ड्रिज़लिंग लैंड वॉटर एंड एम्यूज़मेंट पार्क एक वाटर-थीम पार्क है जो दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर स्थित है। यहां पर वाटर फन और एंडवेचर्स एक्टिविटी के अलावा इन-हाउस डीजे का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है। शानदार पूल, फव्वारे, रोमांचकारी सवारी और स्लाइड के अलावा, ड्रिजलिंग लैंड वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क में क्षेत्र की सबसे बड़ा रोलर कोस्टर राइड भी है। पार्क में किसी विशेष बुकिंग जैसे कॉर्पोरेट आयोजनों, जन्मदिनों और ऐसे अन्य समारोहों के लिए एक स्थान आरक्षित है।
सिटी फॉरेस्ट
अगर आप वीकेंड पर बच्चों के साथ एक पिकनिक स्पॉट की तलाश में हैं तो आपको सिटी फॉरेस्ट जाना चाहिए। राज नगर एक्सटेंशन के करहेड़ा में स्थित सिटी फॉरेस्ट 175 एकड़ में फैला एक शानदार पार्क है। सिटी फ़ॉरेस्ट में दो झीलें हैं। इस पार्क में एक हिरण पार्क, एक बांस पार्क, पैदल चलने के लिए घुड़सवारी सुविधा और जिप्सी या जीप टूर शामिल हैं। बच्चों के खेल के मैदान के अलावा, पार्क में अन्य एक्टिविटी भी हैं, जिसमें टॉय ट्रेन की सवारी और ओकेजनल ऊंट की सवारी शामिल है।
लक्ष्मी नारायण मंदिर
गाजियाबाद के मोदीनगर शहर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित है। मोदी मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, इसमें हिंदू देवताओं हनुमान, संतोषी माता, दुर्गा, वेंकटेश्वर, लक्ष्मी नारायण और गायत्री माता की मूर्तियां हैं। लक्ष्मी नारायण मंदिर 1963 में राय बहादुर गुग्रमी मोदी द्वारा बनाया गया था। लाल बलुआ पत्थर में पूरी तरह से संरचित, इस कलिंग शैली के मंदिर में देवी दुर्गा और भगवान उमा महेश्वर को समर्पित दो छोटे मंदिर भी हैं।
इसे जरूर पढ़ें-सस्ते में करना चाहती हैं स्ट्रीट शॉपिंग, तो गाजियाबाद की इन गलियों को करें एक्सप्लोर
तो अब आप जब वीकेंड पर गाजियाबाद घूमकर आएं तो अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ फेसबुक पेज पर शेयर करना ना भूलें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- thedivineindia, Wikimedia, indiaongo, drizzlingland
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों