गाजियाबाद शहर उत्तर प्रदेश राज्य के फेमस जिलों में से एक है। इसके अलावा यह शहर दिल्ली एनसीआर से भी काफी पास है, जिस वजह से ज्यादातर लोग अक्सर शॉपिंग करने के लिए दिल्ली या एनसीआर का रुख कर लेते हैं। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि शॉपिंग के लिए गाजियाबाद भी उत्तर प्रदेश की बेस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है।
इसलिए अगर आप गाजियाबाद शहर के आसपास रहती हैं, तो यहां कि सस्ती स्ट्रीट शॉपिंग का लुत्फ उठा सकती हैं। बता दें कि दिल्ली और नोएडा की तरह यहां पर भी कई फेमस स्ट्रीट मार्केट हैं, जहां पर आप बजट में खरीदारी सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं गाजियाबाद की फेमस स्ट्रीट मार्केट्स के बारे में-
तुराब नगर बाजार को गाजियाबाद का सबसे फेमस स्ट्रीट मार्केट माना जाता है। खास मौकों पर यहां पैर रखने की जगह भी नहीं होती है, साथ ही बाजार भीड़भाड़ से भरा हुआ ही रहता है। गाजियाबाद का यह मार्केट अपने खूबसूरत एथनिक कपड़ों और सस्ती ज्वेलरी के कारण जाना जाता है। कपड़ों के अलावा यह मार्केट सस्ते फुटवियर के लिए भी जानी जाती है। साथ ही यहां पर तीज- त्योहार के अलावा आप खास मौकों की शॉपिंग कर सकती हैं। अगर आप शॉपिंग करते-करते बोर हो जाती हैं, तो यहां खाने के लिए भी कई बेहतरीन फूड स्टॉल्स हैं।
इसे भी पढ़ें-स्ट्रीट शॉपिंग में अच्छी बार्गेनिंग के लिए फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्स
यह बाजार गाजियाबाद के सबसे पुराने स्ट्रीट मार्केट्स में से एक हैं। ऐसे में किफायती शॉपिंग के लिए आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकती हैं। बता दें कि यह मार्केट शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के बेहद करीब है, ऐसे में नोएडा में रहने वाले लोग भी इस स्ट्रीट मार्केट को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकती हैं। आप इस मार्केट से खूबसूरत चूड़ियां, किचन आइटम्स और फैशन वियर से जुड़े सामानों की शॉपिंग कर सकती हैं। यह स्ट्रीट मार्केट हर रोज सुबह 10 बजे खुल जाती है, जो कि रात के 10 बजे तक बंद होती है।
यह विडियो भी देखें
गाजियाबाद में भी एक गांधीनगर है। जहां की मार्केट स्थानीय लोगों के बीच काफी फेमस है। बता दें कि गांधीनगर मार्केट होलसेल शॉपिंग के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको हर तरह का फैशन वियर बेहद किफायती दामों में मिल जाएगा। कपड़ों के अलावा आप यहां से जूते और चप्पलों की शॉपिंग भी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपको बजट में लहंगा या साड़ियां खरीदनी है तो आप इस शॉपिंग डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-यमुनापार भजनपुरा मार्केट के बारे में कितना जानते हैं आप?
वैशाली और गोविंदपुरम के पास सदर बाजार स्थित है। जो कि गाजियाबाद के लोकल मार्केट डेस्टिनेशन्स में से एक है। वैशाली के आसपास रहने वाले लोग शॉपिंग के लिए इस स्ट्रीट मार्केट का रुख करते हैं। खास तौर पर यह बाजार स्टेशनरी शॉपिंग के लिए जाना जाता है, ऐसे में अपनी रेगुलर खरीदारियों के लिए आप यहां पर जा सकती हैं।
गाजियाबाद का चोपला मार्केट फर्नीचर और लकड़ी के सामानों के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आपको किफायती सोफा, कुर्सी, डायनिंग टेबल जैसे सामानों की खरीददारी करनी है, तो आप चोपला मार्केट जाना चाहिए।
तो ये हैं गाजियाबाद के फेमस स्ट्रीट मार्केट्स, जिन्हें आपको एक्सप्लोर करना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।