फ़रवरी का महीना कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है, क्योंकि दूसरे सप्ताह से ही वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है। वैसे आज 7 फ़रवरी है और रोज़ डे भी है। रोज़ से लेकर 14 फ़रवरी यानी वैलेंटाइन डे तक कपल्स किसी न किसी रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।
ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन डे के मौके पर लखनऊ की किसी हसीन जगह पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो फिर आपको इधर-उधर भटकने की ज़रूरत नहीं है।
जी हां, इस लेख में हम आपको लखनऊ की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पार्टनर के साथ वैलेंटाइन सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
लखनऊ के गोखले विहार में मौजूद सिकंदर बाग़ एक बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक जगह है। इस बाग में लगभग हजारों किस्म के फूल और इसके अंदर फव्वारे मौजूद हैं। लगभग 5 एकड़ में फैले इस बाग़ में पार्टनर के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा है।
आपको बता दें कि रोज़ से लेकर वैलेंटाइन डे के बीच में हजारों कपल्स इस बाग़ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ हसीन पल बिताना चाहते हैं तो आपको यहां ज़रूर पहुंचना चाहिए। आपको बता दें कि इस बाग़ में जाने के लिए 20-25 रूपये का टिकट लेना होता है।
इसे भी पढ़ें:वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने Delhi-NCR की इन हसीन जगहों पर पार्टनर संग पहुंचें
लखनऊ का द रेसिडेंसी उन चुनिंदा जगहों में शामिल है जहां लगभग हर कपल्स वैलेंटाइन डे पर पहुंचना चाहेगा। ब्रिटिश काल में निर्मित यह किला आज के समय में लवर पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है।
इस ब्रिटश काल निर्मित किला को गार्डन के रूप में विकसित किया गया है जहां कपल्स घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। आपको बता दें कि शहर से दूर होने पर यहां अमूमन शांति रहती है। यहां आप यक़ीनन पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
ऐसे कई कपल्स होते हैं जो अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होटल या कैफे की तलाश करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ इसी तरह का कैफे तलाश कर रहे हैं तो फिर आपको लखनऊ के विपिन विहार में मौजूद साहिब कैफे पहुंचा जाना चाहिए।
कहा जाता है कि पूरे वैलेंटाइन वीक में यहां की लाइट्स और सजावट वैलेंटाइन थीम पर होती है। खासकर कैफे की छत शाम को पार्टी का आयोजन होता है और साथ म्यूजिक प्रोग्राम भी होता है।
इसे भी पढ़ें:फरवरी में भारत की इन हसीन जगहों को पार्टनर और दोस्तों के साथ करें एक्सप्लोर
अगर आप वैलेंटाइन डे के दिन शांत से शांत जगह पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको कुकरैल वन अभ्यारण्य में पहुंच जाना चाहिए। लखनऊ के रिंग रोड पर स्थित या वन उन चुनिंदा जगहों में शामिल है जहां वैलेंटाइन के पूरे वीक में घूमने के लिए जा सकते हैं।
कुकरैल वन में हर तरफ हरियाली और सुहावना मौसम आपके प्यार में चार चांद लगाने का कर सकता है। आपको बता दें कि यह वन पिकनिक स्थल के रूप में भी बहुत लोकप्रिय है। आपको बता दें कि वन में घूमने के लिए आपको टिकट लेना होगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।