फरवरी में भारत की इन हसीन जगहों को पार्टनर और दोस्तों के साथ करें एक्सप्लोर

अगर आप भी फरवरी में भारत किसी हसीन जगहों को पार्टनर और दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो जगहों पर आपको ज़रूर पहुंचना चाहिए।
Sahitya Maurya

फरवरी साल का एक ऐसा महीना होता है जब हर तरह प्यार का मौसम होता है। जी हा, फ़रवरी में न ही अधिक सर्द पड़ती है और न ही अधिक गर्म। इसके अलवा फ़रवरी का महीना हो और वैलेंटाइन वीक का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है।

फ़रवरी की हसीन मौसम और वैलेंटाइन वीक में किसी रोमांटिक और खूबसूरत जगह घूमने का एक अलग ही मज़ा है। इस लेख में हम आपको भारत की 8 ऐसी ही रोमांटिक जगहों को बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

 

1 उदयपुर

राजस्थान के जयपुर शहर में तो लगभग हर कोई घूमने के लिए जाता है, लेकिन अगर आप अपने पार्टनर या फिर दोस्तों के साथ राजस्थान के किसी शहर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो उदयपुर जा सकते हैं। फ़रवरी में यहां का मौसम एकदम रोमांटिक होता है। यहां आप फ़तेह सागर झील, पिछोला झील, लेक पैलेस और सिटी पैलेस आदि जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

2 गोवा

साल के किसी भी महीने में गोवा जाना लगभग हर किसी का सपना होता है। ऐसे में अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको फ़रवरी के महीने में यहां ज़रूर जाना चाहिए। वैलेंटाइन वीक में यहां की रौनक दिखने लायक होती है।

3 बीर बिलिंग

फरवरी में किसी हसीन जगह पर घूमने के साथ-साथ आप यात्रा में कुछ एडवेंचर भी करना चाहते हैं तो फिर आपको पार्टनर या दोस्तों के साथ बीर बिलिंग ज़रूर पहुंचना चाहिए। हिमालय की गोद में मौजूद यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

4 पुरी

अगर आप फ़रवरी में किसी धार्मिक स्थल पर घूमने के साथ-साथ समुद्री तट पर भी घूमना चाहते हैं तो फिर ओडिशा के पुरी शहर में पहुंच जाना चाहिए। जगन्नाथ मंदिर, गुंडिचा मंदिर, गोल्डन बीच और कोणार्क सूर्य मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को ज़रूर एक्सप्लोर करें।

5 कुर्ग

दक्षिण-भारत के कर्नाटक में मौजूद कुर्ग किसी जन्नत से कम नहीं है। इसकी खूबसूरती के चलते इसे दक्षिण-भारत का स्कॉटलैंड नाम से भी जाना जाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग के समान है। यहां आप एबी फॉल्स, नामड्रोलिंग मठ और इरुप्पु वाटर फॉल्स जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

6 मसूरी

क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से फेमस मसूरी फ़रवरी के महीने में पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जन्नत के सामान है। यहां की हसीन वादियों में आप खो जाना चाहेंगे। लाल टिब्बा, लेक मिस्ट, केम्प्टी फॉल्स और गन हिल जैसी जगहों पर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

7 गुलमर्ग

भारत की जन्नत यानी जम्मू-कश्मीर में किसी जगह को फरवरी में एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको गुलमर्ग को ज़रूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यहां फ़रवरी में बर्फ़बारी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

8 शिलोंग

फरवरी के महीने में नॉर्थ-ईस्ट की किसी जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको शिलोंग को ज़रूर करना चाहिए। फ़रवरी के महीने में यहां का मौसम एकदम सोमंटिक होता है।

Travel Travel in Hills Udaipur Himachal Pradesh Uttarakhand Travel goals