फरवरी साल का एक ऐसा महीना होता है जब हर तरह प्यार का मौसम होता है। जी हा, फ़रवरी में न ही अधिक सर्द पड़ती है और न ही अधिक गर्म। इसके अलवा फ़रवरी का महीना हो और वैलेंटाइन वीक का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है।
फ़रवरी की हसीन मौसम और वैलेंटाइन वीक में किसी रोमांटिक और खूबसूरत जगह घूमने का एक अलग ही मज़ा है। इस लेख में हम आपको भारत की 8 ऐसी ही रोमांटिक जगहों को बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।