रोमांस से भरी किसी डेट पर जाना हो तो दिल्ली से बेहतर क्या हो सकता है? दिल्ली का यही सबसे शानदार पक्ष है कि यहां आपको ऐसे कई कैफेज़, रेस्तरां और जगहें मिल जाती हैं जो आपकी शाम को और भी हसीन बनाती हैं। हममें से कई लोगों ने वैलेंटाइन्स डे की पूरी तैयारी भी कर ली होगी। हम सभी इन 14 दिनों का खासतौर से इंतजार करते हैं, ताकि अपने पार्टनर के साथ एक खूबसूरत शाम बिता सकें।
इसी क्रम में तमाम रेस्तरां भी वैलेंटाइन डे के रंग में रंग चुके होंगे। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे रेस्तरां की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप भी वैलेंटाइन्स डे पर एक्सप्लोर कर सकते हैं। साथ ही कुछ बेहद शानदार पलों का आनंद उठा सकते हैं।
म्यूजिक एंड माउंटेन्स, हिलसाइड कैफे
View this post on Instagram
साउथ दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में एक ग्रेटर कैलाश में स्थित यह कैफे काफी रोमांटिक वाइब्स देता है। यहां आकर ऐसा लगता है कि जैसे फूलों और पौधों से सजाए गए लकड़ी के लॉग टेबल और सुंदर गोथिक पत्थर की दीवारों के बीच किसी कवि की दुनिया में आ गए। आप अपने पार्टनर के साथ यहां डिनर डेट पर आ सकते हैं या उन्हें एनिवर्सरी ट्रीट दे सकते हैं। यह रेस्तरां यूरोप के किसी क्लासिक रेस्तरां से कम नहीं लगता।
जहां तक मेनू की बात है तो जैसी यहां की वाइब है, वैसा ही खाना है। सैंडविच से कर रिसोतो, पास्ता, पिज्जा और बर्गर ही नहीं बल्कि मेन कोर्स की भी काई वैरायटी आप टेस्ट कर सकते हैं।
जगह: पार्ट-1, एम ब्लॉक मार्केट, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली-110048
कीमत: लगभग ₹2100/- (दो लोगों के लिए)
इसे भी पढ़ें: पिंक थीम पर बना यह रेस्तरां आपकी लंच डेट को बना सकता है स्पेशल
रोज़ कैफे
साकेत में स्थित चंपा गली अपने कैफेज़ और छोटे-बड़े रेस्तरां के लिए बड़ी फेमस है। इसी एरिया में रोज़ कैफे यह एक ऐसा कैफे है जहां इनडोर और आउटडोर दोनों जगह आप बैठ सकते हैं। बहुत ही सॉफ्ट रंगों में रंगी इसकी दीवारें एक रोमांटिक वाइब से आपको नवाज़ती हैं। गुलाब की तरह इसका डेलिकेट इंटीरियर आंखों को सुकून पहुंचाता है। विंटेज फर्नीचर आपको विदेश के किसी कंट्री आउटसाइड रेस्तरां की तरह लगेगा। साथ ही रोज़ कैफे अपने स्वादिष्ट व्यंजनों की लिस्ट के लिए काफी पॉपुलर है। अगर आप अपने पार्टनर के संग इस कैफे में जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इनका फलाफेल रैप, लज़ानिया और स्पेगेटी एग्लियो ओलियो जरूर ट्राई करना चाहिए। ड्रिंक्स की यहां कई वैरायटीज़ हैं जो आपको ट्राई जरूर करनी चाहिए।
जगह: 264, वेस्टेंड मार्ग, बटरफ्लाई पार्क, सैय्यद उल अजायब एक्सटेंशन, साकेत, नई दिल्ली-110030
कीमत: लगभग ₹1500/- (दो लोगों के लिए)
डिग्गिन कैफे
दिल्ली के इस रेस्तरां में अगर आप नहीं गए हैं तो अब आपको यहां जरूर जाना चाहिए। खाना ही नहीं, यहां का इंटीरियर भी बेहद शानदार है। इनडोर ही नहीं, आउटडोर भी इसका गॉर्जियस सीटिंग एरिया इंस्टाग्रामेबल है। शीक फर्नीचर के साथ ओपन-एयर सेक्शन हरे-भरे पौधों से घिरा हुआ है, जो फेयरी लाइट्स से सजाय़ा हुआ है। खाने की बात करें तो आपको इनके मेनू से सिट्रस चिकन बर्गर, मस्करपोन रिसोट्टो, रोज़मेरी ग्रिल्ड चिकन और ब्रांडी सॉस के साथ प्लम पुडिंग, ट्रफल ऑयल मशरूम पिज्जा आदि जरूर ट्राई करना चाहिए। अब वैलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर को कहां ले जाना है यह तो पता चल गया न!
जगह: आनंद लोक और चाणक्यापुरी
कीमत: लगभग ₹1400/- (दो लोगों के लिए)
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के ये रोमांटिक रेस्तरां वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए हैं बेहतरीन
रोमियो लेन
यह मेरा पर्सनल फेवरेट रेस्तरां हैं जिसका इंटीरियर, सीटिंग एरिया और खाना मुझे सब पसंद है। वैलेंटाइन डे के लिए भी यह परफेक्ट है क्योंकि रोमियो लेन में, रोमियो और जुलिएट न पहुंचे ऐसा कैसे हो सकता है! एलिगेंट डेकोर से तैयार किया गया यह रेस्तरां आपकी डेट नाइट के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है। इस जगह की एक अलग वाइब है, शांतिपूर्ण और हरियाली से भरपूर! इतना ही नहीं, इनका खाना भी बहुत स्वादिष्ट होता है। इस जगह से मेरा पसंदीदा तंदूरी विदेशी चिकन पिज्जा, मशरूम बाओ और रोमियो स्पेशल वेज प्लैटर है। अगर आपको सलाद पसंद है तो आपको बीट क्विनोआ बुर्राटा सलाद जरूर ट्राई करना चाहिए। दही कबाब और तंदूरी पनीर वेज खाने वालों के लिए अच्छी चॉइस हो सकती है।
जगह: रोमियो लेन - 13, दूसरी मंजिल, अलीपुर रोड, सिविल लाइंस, नई दिल्ली
कीमत: लगभग ₹1900/- (दो लोगों के लिए)
क्या आप भी इन जगहों के बारे में सुनकर और पढ़कर ही प्रभावित हो गए हैं? अरे तो एक बार इन्हें एक्सप्लोर भी कर आइए। अपनी डेट्स के लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह दिल्ली की रोमांटिक प्लेसेस के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Instagram