Best Places Around Bhusawal: महाराष्ट्र देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। इस राज्य में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नासिक, माथेरान, खंडाला, लोनावाला, पंचगनी और रत्नागिरी में हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इन सभी चर्चित जगहों के अलावा, भुसावल भी एक ऐसी जगह जिसके आसपास में एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको महाराष्ट्र के भुसावल के आसपास में स्थित कुछ मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप वीकेंड में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।
भुसावल के आसपास में स्थित किसी शानदार और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले यावल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी ही पहुंचते हैं। यह पूरे महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी है।
यावल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी करीब 176 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह सैंक्चुअरी प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इस सैंक्चुअरी में हजारों किस्म के जीव-जंतु पाए जाते हैं। पहाड़ और घने जंगलों के बीच में मौजूद यावल सैंक्चुअरी एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग माना जाता है। मध्य प्रदेश की सीमा के पास में होने के चलते यहां मध्य प्रदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Hidden Gems Of Kerala: पीरमेड हिल स्टेशन घूम लीजिए, तो आधे केरल का दीदार हो जाएगा
महाराष्ट्र के पश्चिमी भाग में स्थित धुले एक ऐतिहासिक और खूबसूरत शहर माना जाता है। धुले के बारे में कहा जाता है कि यह महाराष्ट्र का एक ऐसा शहर है, जिसे सुनियोजित ढंग से बसाया गया है।
धुले, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई ऐतिहासिक फोर्ट के लिए जाना जाता है। यहां स्थित लालिंग किला, सोनगीर किला और भामेर किला सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। ये सभी फोर्ट पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है, इसलिए इस फोर्ट की ऊंचाई से शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में स्थित मेलघाट टाइगर रिजर्व के लिए जाना जाता है। सतपुड़ा हिल रेंज में स्थित मेलघाट टाइगर रिजर्व को 1973 में स्थापित किया गया था। यह देश का भी एक प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व पार्क माना जाता है।
मेलघाट टाइगर रिजर्व देश के सबसे बड़े बाघ अभयारण्यों में से एक है। यह करीब 1677 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। कहा जाता है कि यहां करीब मेलघाट में 80 टाइगर मौजूद हैं। मेलघाट में टाइगर के अलावा, तेंदुए, भालू, जंगली कुत्ते, चार सींग वाले मृग, चीतल और सांभर जैसे जानवरों को भी करीब से देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में छिंदवाड़ा के आसपास में स्थित इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें
भुसावल के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 51 किमी दूर मनकापुर, 68 किमी दूर बुरहानपुर और करीब 104 किमी दूर स्थित बुलढाणा जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@ummid,bestofdhule
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।